नई दिल्ली: यर बाजार में भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC IPO) की बात करें तो आईपीओ 17 मई 2022 को लिस्ट होने जा रहा है। आज बुधवार को एलआईसी के निदेशक ने मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद इस आईपीओ को लेकर अहम जानकारी साझा की है। इसमें बताया गया है कि सरकार की इस बीमा कंपनी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के बाद और करीब 20,557.23 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद दीपम को देखा जाए तो सचिव तुहिन कांता पांडे ने जानकारी दिया है कि, “एलआईसी का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ होने जा रहा है इसका इश्यू साइज कम कर दिया है। पांडे ने जानकारी दिया है कि लाॅन्ग टर्म में यह इश्यू निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होने जा रहा है।
एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) का प्राइस बैंड ₹902-949 प्रति स्टॉक पर पहुंच गया है। LIC आईपीओ 4 मई को खुलने जा रहा है। सब्सक्रिप्शन को लेकर यह इश्यू 9 मई 2022 तक खुलने की संभावना है। एंकर निवेशकों की बात करें तो यह मेगा आईपीओ 2 मई को खुलने वाला है।
आईपीओ 221.37 मिलियन शेयरों की बिक्री को लेकर एक शुद्ध पेशकश होने वाली है। सेबी को दिए गए फाइनल डाक्युमेंट्स के मुताबिक, बोली लगाने वालों के डीमैट खाते में देखा जाए तो शेयरों का अलाॅटमेंट 16 मई तक होने जा रहा है। इसके बाद 17 मई को शेयर बाजार में एलआईसी के शेयर लिस्ट किया जा सकता है। इस आईपीओ में निवेशक एक लाॅट में 15 शेयरों के लिए बोली लगायी जा सकता है।
ये होने जा रहे हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर्स
इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट, जेएम फाइनेंशियल, जेपी मॉर्गन इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी, सिक्योरिटीज (इंडिया), और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स में मौजूद है।