Share Market: बाजार की बढ़त के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 57,157 पर कर रहा कारोबार

Share Market 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 APR 2022 11:26 AM
bookmark
नई दिल्ली: सेंसेक्स और निफ्टी (Share Market) हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बढ़त करने के बाद खुल गया था। सेंसेक्स 215 पॉइंट की बढ़त करने के बाद 57,381 पर जबकि निफ्टी 85 अंक की बढ़त के बाद 17,258 पर खुल गया था। आज सबसे अधिक उछाल मीडिया और मेटल में पहुंच गई है। फिलहाल सेंसेक्स 57,157 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाइटन के शेयर में तेजी हो चुकी है। वहीं आज रुपया 76.28 प्रति डॉलर पर खुल गया था जबकि सोमवार को यह 76.26 पर बंद हो गया था।

मिड और स्मॉल कैप में भी हुई बढ़त

बीएसई (Share Market) के मिड कैप और स्मॉल कैप दोनों में 100 पाइंट से ज्यादा की बढ़त होना शुरू हो गई है। मिडकैप में अडाणी पावर, ऑयल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस और JSW एनर्जी में तेजी होना शुरू हो गई है। जबकि AB कैपिटल, लोढ़ा, RBL बैंक, माइंड ट्री में गिरावट है। स्मॉल कैप में ऊषा मार्ट, जीनस पावर, टाइम टेक्नो में बढ़त नज़र आ रही है।

सेक्टोरल के 7 इंडेक्स में हुई गिरावट

निफ्टी के 11 इंडेक्स की बात करें तो 4 इंडेक्स में गिरावट और 7 में बढ़त होना शुरू हो गई है। इसमें फाइनेंशियल सर्विस, आईटी, प्राइवेट बैंक, रियल्टी सेक्टर में गिरावट नज़र आ रही है। जबकि मेटल में सबसे ज्यादा बढ़त हो गई है। साथ ही मीडिया, फार्मा, PSU बैंक, FMCG और ऑटो में भी उछाल हुई है।

निवेशक आज यहां लगा रहे हैं दांव

शुरुआती कारोबार के दौरान निवेशक Grasim Industries, Eicher Motors, Bajaj Auto, Bajaj Finserv और Apollo Hospitals जैसे शेयरों पर जमकर पैसे लगा रहे हैं। खरीदारी से इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में पहुंच गए है दूसरी ओर, HDFC Bank, HDFC, Infosys और Bharti Airtel के शेयरों में आज भी बिकवाली काफी होती रही और बड़ी गिरावट के साथ ये स्‍टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में पहुंच गए थे। मेटल इंडेक्‍स में आज 1 फीसदी बढ़त पर कारोबार जारी है । इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप में भी 0.97 फीसदी तक तेजी हो चुकी है। बीएसई पर Ultratech Cement, Bajaj Twins, Tata Steel, L&T, HUL, Axis Bank और Titan के शेयरों में 1 से 1.5 फीसदी तक की उछाल हुई है। सेक्‍टरवार देखें तो ऑटो, सरकारी बैंक और ऊर्जा क्षेत्र के स्‍टॉक में आज 0.9 फीसदी तक तेजी हुई है।
अगली खबर पढ़ें

Aadhar Card: आपके आधार पर किसी ने तो नहीं खरीदी sim, ऐसे चेक करें जानकारी

Images 66
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 APR 2022 10:43 AM
bookmark
नई दिल्ली: आधार (Aadhar Card) एक महत्‍वपूर्ण डॉक्‍यूमेंट माना जाता है। दिनोंदिन इसका प्रयोग काफी ज़्यादा हो चुका है। यही कारण होने वाला है कि आधार से संबंधित धोखाधड़ी की घटनाएं भी बढ़ना शुरू हो गई हैं। ध्यान रहे कि आप अपने आधार से संबंधित जानकारियों को किसी अनजान व्‍यक्ति के साथ सांझा बिल्कुल भी नहीं करें। अब मोबाइल सिम कार्ड ( Aadhar Card) लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आधार का ही इस्तेमाल किया जाता है। अनजान व्‍यक्ति के जरिए धोखे से किसी दूसरे व्‍यक्ति वाले आधार कार्ड पर मोबाइल सिम लेने की घटनाएं भी बढ़ना शुरू हो गई है। अपराधी दूसरे के आधार पर लेने वाले सिम कार्ड का प्रयोग आर्थिक और अन्‍य अपराध करने के लिए करना शुरू कर रहा है। इसलिए आज अहम हो गया है कि हम यह चैक कर जानकारी लेते रहे कि कहीं हमारे आधार पर तो किसी ने धोखे से मोबाइल सिम इश्‍यू नहीं करवाया है। आप आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं इसको जानना बेहद आसान है। अपने स्मार्टफोन पर मिंटो में इसकी जानकारी ले सकते हैं। आपके आधार नंबर  पर कितने सिम एक्टिवेट कर दिए गए हैं, इस जानकारी के लिए सरकार ने एक पोर्टल बना दिया है। इसे टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) मिला है। इस पोर्टल की मदद से यूजर्स अपने आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच कर जानकारी ले सकते हैं। इस पोर्टल की मदद से आप न केवल अपने आधार से लिंक्‍ड, करवा सकते हैं बल्कि उसकी जानकारी हासिल करना भी काफी आसान होता है। बल्कि  अगर कोई मोबाइल नंबर आपकी जानकारी के बिना आपके आधार नंबर से लिंक किया जा चुका है तो आप उसकी शिकायत भी करवा सकते हैं। यही नहीं आप अपने पुराने और उन नंबरों को आधार से अनलिंक्‍ड करवाने का फायदा उठा सकते है।  
अगली खबर पढ़ें

Gold Price: वैश्वविक बाज़ार का सोने-चांदी के रेट पर पड़ा असर, कीमत में हुई बढ़ोतरी

Images 6 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 APR 2022 01:40 PM
bookmark
नई दिल्ली: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी( Gold Price) काफ़ी अधिक हो चुका है। भारत में इस समय शादी-विवाह को लेकर सीजन है तो तैयारी भी जोरो शोरो से चल रही है, जिससे खरीदारी बढ़ना शुरू हो चुकी है। खरीदारी बढ़ने से मांग में बढ़ोतरी आते हुए दिखाई दे रही है। इसके साथ, वैश्विक बाजारों में सोने के भाव रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ था, जिसके बाद ये सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। एमसीएक्स सोना (Gold Price) जून वायदा 0.87 फीसदी यानी 461 रुपये की तेजी करने के बाद 53,453 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार होना शुरू हो चुका है। वहीं, एमसीएक्स चांदी मई में 1.24 फीसदी यानी 858 रुपये की तेजी करने के बाद 69,890 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का कितना है भाव

रॉयटर्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सोने की कीमतें मार्च के मध्य के बाद से ही अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचना शुरू हो गई है, क्योंकि रूस-यूक्रेन संकट ने जोखिम की भावना को प्रभावित कर रहा है और निवेशकों को सराफा की सुरक्षा के लिए प्रेरित करना शुरू कर रहा है। हाजिर सोना 0.5 प्रतिशत बढ़ने के बाद 1,984.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था, जो 0202 GMT था, जो 14 मार्च के बाद  उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है। अमेरिकी सोना 0.7 प्रतिशत उछाल करने के बाद 1,987.70 डॉलर पर पहुंच गया था। राजधानी दिल्ली में बात करें तो 22 कैरेट (22 carat) सोने के रेट 49,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 69,100 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है। मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 49,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 69,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 49,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 69,100 रुपये प्रति किलो पर मौजूद है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 50,140 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 74,200 रुपये प्रति किलो पर मिल रहा है।