नई दिल्ली: टोयोटा की अपनी सबसे मशहूर कार फॉरच्यूनर के model lineup का अपग्रेड (Fortuner GR Sports ) वेरिएंट धूम मचाने के लिए तैयार हो गया है। टोयोटा (Toyota) ने इंडिया में नई एसयूवी फॉरच्यूनर GR sports लॉन्च किया है। कंपनी ने suv में कुछ नए बदलाव के साथ उतारा है। और इसके साथ ही कई नए फीचर्स के साथ भी अपग्रेड हुआ है। fortuner के रेगुलर मॉडल की comparison में इसका लुक काफी हटके नज़र आ रहा है।
इस कार में नए fog cluster के अलावा नए डिजाइन के बंपर मिलते हैं। ब्लैक लेदर सीट्स के साथ ये इंटीरियर स्पोर्ट लुक में शानदार लुक मिल रहा है। कार में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच की टचस्क्रीन दिया जा रहा है।
इसमें jbl के ऑडियो सिस्टम और 7 एयर बैग भी शामिल हुआ है। कार की कीमत की बात करें तो दिल्ली ex शोरूम में इसकी कीमत 48.43 लाख रुपए है। इस सेगमेंट अगर आप कोई कार लेने के लिए सोच रहे हैं तो ये काफी शानदार विकल्प है।
एसयूवी दो कलर ऑप्शन (Fortuner GR Sports) में उपलब्ध की गई है। जिसमें व्हाइट पर्ल क्रिस्टल और एटिट्यूड ब्लैक शामिल हुआ है। इसे कई मैकेनिकल और कॉस्मेटिक अपडेट दिया गया है। टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर 4X2 और 4X4 ऑटोमैटिक वेरिएंट में उपलब्ध कर दिया गया है। जबकि नई जीआर स्पोर्ट पूरी तरह से 4X4 ऑटोमैटिक वेरिएंट में पेश हो चुकी है।
इस कार में केबिन के अंदर, एसयूवी में ब्लैक लैदर के साबर असबाब, हेडरेस्ट पर जीआर लेटरिंग, पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन पर जीआर लेटरिंग, जीआर लोगो के अलावा एक मल्टी फंग्शनल स्टीयरिंग व्हील और काफी कुछ मिल रहा है। अन्य इक्यूपमेंट को देखा जाए तो लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, एक जेबीएल साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और जेस्चर-कंट्रोल टेलगेट शामिल किया गया है।
इस एसयूवी में 2.8-लीटर डीजल इंजन मिल रहा है जो 3000-3400 आरपीएम पर देखा जाए तो 201 एचपी पावर और 1600-2800 आरपीएम पर 500 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर रहा है। इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा चुका है और मानक के रूप में 4W-ड्राइव मिल रहा है।