Exclusive Chetna Manch : निजी जीवन पर भी खुलकर की बात
किस गीत से मिली नेहा को सफलता
रातों-रात हजारो की संख्या में बढ़ गए नेहा के फॉलोअर्स
एक वक्त ऐसा भी आया जब घर से भागने वाली थी नेहा।
अश्लील भोजपुरी गीत गाने वाले बीजेपी नेताओं को नेहा ने सुनाई खरी-खरी
नेहा से पूरी बातचीत को आप देख सकते हैं चेतना मंच के यूट्यूब चैनल पर
Exclusive Chetna Manch : ‘यूपी में का बा’ गीत से लोकप्रियता हासिल करने वाली लोक गायिका, बिहार की बेटी और उत्तर प्रदेश की बहु नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का जन्म 1997 में बिहार मे हुआ था। नेहा की पढ़ाई कानपुर में हुई। साइंस से ग्रेजुएट नेहा शुरू से ही बिंदास अंदाज वाली लड़की थी जिसकी वजह से परिवार वाले इनके खिलाफ रहते थे लेकिन आज ये अपने इसी बिंदास अंदाज की वजह से देश का जाना माना नाम बन चुकी हैं।
विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर लिखती है गीत –
नेहा सिंह राठौर ने साल 2018 में अपने सिंगिंग कैरियर की शुरुआत की। शौचालय, बेरोजगारी कोरोना, दहेज प्रथा, पलायन जैसे विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर नेहा ने गीत लिखे हैं ।
नेहा ने पहला गीत शौचालय पर लिखा था । नेहा ने बताया,”शौचालय बनवा दे पिया ना “मैंने ये गीत गाया और अपने फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर किया लोगों ने मेरी तारीफ की और ऐसे मेरी शुरुआत हुई । मैंने बेरोजगारी महंगाई अस्पतालों की दुर्दशा ,चुनावी मुद्दे इन तमाम विषयों पर गीत लिखे और गाए …लोग मुझे जानने लगे, पसंद करने लगे।
संगीत सीखने गईं कोलकाता
शुरुआती दौर में नेहा संगीत सीखने के लिए कोलकाता भी गई थी। नेहा ने बताया,” वहां जिन गुरुजी से संगीत सीख रही थी उनके बाल लंबे थे, मुझे उन्हें देखकर हंसी आती थी। वह बांग्ला बच्चों को प्राथमिकता देते थे मेरा भोजपुरी संगीत था। वह बांग्ला भाषा में ही बोलते थे तो वहां संवाद की थोड़ी समस्या हुई। तार ही नहीं जुड़ पा रहे थे। मैंने गुरु जी को प्रणाम किया और वापस घर चली आई। मैंने संगीत शिक्षा को भी गंभीरता से नहीं लिया मैं बहुत मन मौजी थी ,घरवालों को लगता था इसका कुछ नहीं हो पाएगा ।
Gautam Budh Nagar School Lockdown : गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों में लॉकडाउन
जब नेहा ने कर ली थी घर से भागने की तैयारी
पढ़ाई के सवाल पर नेहा बोली,” ग्रेजुएशन के बाद घरवाले B.Ed करने को कहने लगे ,पर मुझे किसी भीड़ का हिस्सा नहीं बनना था । मेरे मना करने पर भैया ने मेरे टीचर को घर बुलाकर मुझे समझाने की कोशिश की, लेकिन मैं जिद्दी ठहरी मैंने उनसे भी कह दिया मुझे b.ed नहीं करना है मुझे तो गीत गाना है।
नेहा को इस बात का भी दुख है कि शुरू में उनके परिवार वाले उनकी भावनाओं को समझ नहीं पाए।
नेहा के भाई ने कहा तुम कटोरा लेकर भीख मांगोगी। गीत गाने की जिद पर अड़ी नेहा को उनके भाई ने खूब डांटा था, नेहा तब फूट फूट कर रोई थी ।
“और मैंने तय कर लिया था कि मैं घर से भाग जाऊंगी लेकिन फिर मैंने सोचा अगर घर से भागी तो लोग कहेंगे किसी लड़के के लिए भागी है, पर मैं तो अपना करियर बनाना चाहती थी । फिर मैंने भागने का इरादा बदल दिया और धीरे-धीरे मेरी लोकप्रियता बढ़ने लगी और फिर परिवार वाले भी समझ गए।
पारिवारिक रिश्तो पर नेहा बोलती हैं” अपनों से हार जाना ही सही है, अपनों से जीतकर कुछ हासिल नहीं होता। मैंने अपनी मां को बहुत रुलाया है ,अब सोचती हूं तो लगता है ऐसा क्यों किया, दुख होता है। पर यह भी लगता है मां-बाप को बच्चों को अपनी इच्छा का काम करने का एक मौका देना चाहिए।
UP News : निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरी, छह मजदूर घायल
जब रातों-रात बढ़ गए हैं नेहा के फॉलोअर्स
नेहा ने बताया बिहार विधानसभा चुनाव के समय मेरे गीत को अचानक बहुत प्रसिद्धि मिली। मैंने बेरोजगारी पर गीत गया था। उसके बाद विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया। टि्वटर पर उस समय मेरे लगभग 1000 फॉलोअर्स थे और यह गीत गाने के बाद एक ही रात में मेरे फॉलोअर्स 1000 से बढ़कर 28000 हो गए। मुझे लगा किसी ने मेरा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया है। मनोज बाजपेई समेत कई बड़े कलाकारों ने मेरे गाने को शेयर किया।
उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान इनका गाया हुआ गीत ‘यूपी में का बा’ काफी लोकप्रिय हुआ इस गीत से भी इन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई। इस इस गीत की वजह से वे यूट्यूब स्टार बन गई। हालांकि इसी गीत की वजह से इन्हें कुछ लोगों की ट्रॉलिंग का भी शिकार होना पड़ा। परंतु नेहा ने मजबूती से ट्रोलर्स का सामना किया और भी अधिक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ी।
ट्रॉलिंग के सवाल पर नेहा ने कहा,” शुरू में तो मुझे बहुत रोना आता था। मेरे पति हिमांशु पर भी लोग कमेंट करते थे। मेरे चेहरे पर कमेंट करते थे। फिर मैंने परवाह करना छोड़ दिया मुझे अब ट्रॉलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता। का बा गाने पर भी मुझे बुरी तरह ट्रोल किया गया। गंदी गंदी गालियां दी गईं। पर मैं मजबूत बनी रही। मैंने गालियों को भी चुनौती की तरह लिया।
भोजपुरी की अश्लीलता के लिए भाजपा पर साधा निशाना –
चेतना मंच को दिए गए इंटरव्यू में जब नेहा से भोजपुरी के अश्लील गीतों को लेकर सवाल किया गया तो नेहा ने कहा कि – “दोहरी मानसिकता वाले लोगों की वजह से अश्लील गीतों को बढ़ावा मिलता है, जो बड़े-बड़े मंचों पर अश्लीलता के खिलाफ बयानबाजी तो करते हैं लेकिन कानों में हेडफोन लगाकर उन्हीं गीतों को सुनते हैं और शादियों में उन्हीं गानों पर डांस करते हैं।
इसके साथ ही नेहा ने अश्लील गानों के लिए नेता विधायकों को भी जिम्मेदार ठहराया। हालांकि नेहा ने अपने बयान में किसी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन जिन गानों का उन्होंने उदाहरण दिया उससे उनका इशारा भाजपा के कुछ नेताओं की तरफ था। नेहा के अनुसार आज भोजपुरी में अश्लीलता इन्हीं बड़े नेताओं को अनुसरण करने वाले लोग फैला रहे हैं।
सरकारों से डर नहीं लगता
अपने गीतों से सरकार की आलोचना करने पर नेहा ने कहा हम लोकतंत्र में रहते हैं हमें सही तरीके से अपनी बात कहने का संवैधानिक हक है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
Ghaziabad School Shutdown गाजियाबाद के स्कूलों में भी चार दिन के लिए शटडाउन
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।