Monday, 13 January 2025

एक बार फिर किसान आंदोलन की हुंकार -राकेश टिकैत

किसान आंदोलन- पश्चिमी यूपी गन्ने की मिठास के लिये जाना जाता है। लेकिन गन्ने पर पश्चिमी यूपी में एक बार…

एक बार फिर किसान आंदोलन की हुंकार -राकेश टिकैत

किसान आंदोलन- पश्चिमी यूपी गन्ने की मिठास के लिये जाना जाता है। लेकिन गन्ने पर पश्चिमी यूपी में एक बार फिर गदर शुरू हो गया है। भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल शुरू कर दिया है। खेती और सियासत के लिहाज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती सबसे उपजाऊ है और इसी के साथ मुज़फ्फरनगर से किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में इसकी शुरुआत हो गई। ये धरना कहां तक जायेगा और इस बार की किसानों की रणनीति क्या है यह जानने के लिए चेतना मंच की टीम ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से खास बातचीत की।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 30 जनवरी से मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में धरने पर बैठे हैं। इस धरने में राकेश टिकैत किसानों की कई समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से चेतना मंच की टीम ने खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर में किसानों की किन मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठे हुए हैं।

मांगे पूरी नहीं होने तक चलता रहेगा आंदोलन-Rakesh Tikait

मुजफ्फरनगर में 30 जनवरी से शुरू हुए किसान आंदोलन के कई मुख्य मुद्दे हैं। गन्ना भुगतान, गन्ने का रेट, बिजली की गलत बिलिंग भी इस आंदोलन का मुद्दा है। इसके साथ ही अवैध मुकदमें, आवारा पशु, 10 साल पुराने वाहन से जुड़े मुद्दे भी इस आंदोलन का हिस्सा है।

अभी धरने में नही जुड़े हैं अधिक लोग –

चेतना मंच की टीम जब मुजफ्फरनगर में उस स्थान पर पहुंची जहां पर किसान यूनियन द्वारा धरना दिया जा रहा है, तो मौके पर अधिक लोगों का जमावड़ा देखने को नहीं मिला। हालांकि आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत का कहना है कि दूर-दूर के किसान इस आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं और जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यह आंदोलन खत्म नहीं होगा।

जब चेतना मंच की टीम ने राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से यह सवाल किया कि आंदोलन में अधिक लोग भाग लेते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं तो इसके जवाब में किसान नेता ने कहा कि “पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़ दे तो भीड़ भी इकट्ठी हो जाएगी”।

गाजीपुर से भी बड़ा आंदोलन होने का दावा

किसान नेता ने मुजफ्फरनगर के बाद गाजीपुर जिले में भी बड़े आंदोलन का दावा किया है। इनका कहना है कि सरकार किसानों को नजरअंदाज कर रही है। इसके साथ ही इन्होंने किसानों के खिलाफ साजिश करने का आरोप भी सरकार पर लगाया है। राकेश टिकैत ने दावा किया है कि पूरे देश के किसान उनके साथ है और किसानों के हक के लिए वो तब तक लड़ाई लड़ेंगे जब तक किसानों की सभी मांगे पूरी नहीं हो जाएंगी।

Noida: विद्युत निगम में चल रहा बड़ा खेल: पहले चोरी, फिर छापा, उसके बाद अवैध वसूली

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post