नई दिल्ली। पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में 29 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Delhi Crime
Rajasthan : अंबेडकर और सूरजमल की प्रतिमाएं लगाए जाने को लेकर राजस्थान में हिंसा, पुलिस पर पथराव
बहू और उसके प्रेमी ने दिया था घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार, दंपति सोमवार को अपने आवास पर मृत पाए गए थे। उसके बाद उनकी बहू मोनिका वर्मा को उसके प्रेमी आशीष भार्गव और सहयोगी विकास की मदद से उनकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि भार्गव गाजियाबाद का निवासी है, जिसे बुधवार शाम वहां से गिरफ्तार किया गया। उसे अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच के लिए दिल्ली लाया जाएगा। मामले में आरोपी मोनिका पहले ही चार दिन की पुलिस हिरासत में है।
Delhi Crime
Political : आदिवासियों को भाजपा में शामिल होने की सजा दंडवत प्ररिक्रमा, जांच के आदेश
हत्या के बाद लूटी गई थी नकदी और कीमती सामान
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय टिर्की ने बताया कि मामले में वांछित भार्गव के एक दोस्त विकास की तलाश जारी है। गौरतलब है कि राधे श्याम वर्मा (72) और उनकी पत्नी वीणा (68) के घर में लूटपाट भी की गई। उनके घर से करीब पांच लाख रुपये की नकदी और अन्य कीमती सामान गायब था। पुलिस के अनुसार, मोनिका के भार्गव के साथ विवाहेत्तर संबंध थे। वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, इसीलिए उसने सास-ससुर की हत्या की साजिश रची।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।