Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। बेखौफ बदमाशों ने बीती रात बीटा वन में मर्चेंट नेवी के अधिकारी के परिजनों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश यहां से लाखों रुपये के जेवरात व ढाई लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर थाना बीटा-2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीटा-प्रथम के ई ब्लॉक में रहने वाले प्रभग कुमार मर्चेंट नेवी में अधिकारी हैं। बीती रात उनकी पत्नी शिल्पा जैन, उनकी मां व एक बच्चा घर पर थे। रात के समय करीब आधा दर्जन बदमाश उनके मकान में घुस आये। बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर परिजनों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने शोर मचाने पर शिल्पा जैन व अन्य परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। परिजनों को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने आलमारी की चाबी लेकर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात व ढाई लाख रुपये की नकदी लूट ली। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़िता शिल्पा जैन ने इसकी सूचना थाना बीटा-2 पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके अलावा मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।