Sunday, 26 January 2025

Greater Noida Crime News : बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर करते थे चोरी

Greater Noida Crime News :  थाना बीटा-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।…

Greater Noida Crime News : बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर करते थे चोरी

Greater Noida Crime News :  थाना बीटा-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी चोरी की स्प्लेंडर बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे।

Greater Noida Crime News:

थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस ने रामपुर गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान स्प्लेंडर बाइक पर आ रहे 3 लोगों को जांच के लिए रोका। पुलिस के मांगने पर तीनों युवक बाइक के कागजात नहीं दिखा पाए। संदेह के आधार पर की गई सख्ती से पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि उक्त बाइक चोरी की है और उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम रोहित पुत्र तेजवीर सिंह, सुमित सागर पुत्र सुभाष चंद्र व सलमान पुत्र यूनुस सैफी निवासी दादरी बताया। थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के दुपहिया वाहन चोर हैं। पुलिस इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जांच पड़ताल कर रही है।

Related Post