चाईबासा (झारखंड)। झारखंड के सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा-माओवादी) द्वारा लगाए गए पांच शक्तिशाली आईईडी विस्फोटकों का पता लगाया है। पुलिस ने बताया कि भाकपा (माओवादी) के नक्सलियों ने जिले में नक्सल-विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के मकसद से ये आईईडी लगाए थे।
Jharkhand News
Noida News: किसान एकता संघ के बैनर तले शुरू हुई पदयात्रा पहुंची दनकौर
सभी आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय
पुलिस ने एक बयान में कहा कि 20 किलोग्राम और 12 किलोग्राम सहित चार आईईडी को तुंबाहाका गांव के पास जंगल से बरामद किया गया, जबकि पांच किलोग्राम का एक आईईडी छोटा कुईरा और माराडिरी गांव के बीच एक वन क्षेत्र में मिला। सभी आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।
Jharkhand News
IPL-2023 : धोनी की नई घोषणा से गदगद हुए माही के करोड़ों फ़ैन्स, आज ही की है घोषणा
तलाशी अभियान चला रहे हैं सुरक्षा बल के जवान
जिले के कोल्हन इलाके में मिसिर बेसरा सहित शीर्ष माओवादी नेताओं की मौजूदगी के बारे में जिला पुलिस को सूचना मिलने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), कोबरा और झारखंड जगुआर के साथ जिला पुलिस 11 जनवरी से व्यापक तलाश अभियान चला रही है। बेसरा पर एक करोड़ रुपये का इनाम है। पुलिस ने बताया कि इस साल जनवरी से भाकपा (माओवादी) द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 10 वर्षीय बालक और दो बुजुर्ग महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हुई है। इन हादसों में सीआरपीएफ कर्मी समेत 20 लोग घायल हुए हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।