Noida : उदयपुर के तालिबानियों का वीडियो लाइक करने पर जेल भेजा

WhatsApp Image 20
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:09 AM
bookmark
Noida : नोएडा । राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में दर्जी की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपियों द्वारा जारी की गई वीडियो को लाइक और उस पर कमेंट करने पर थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की शिकायत गांव के ही कुछ लोगों ने पुलिस से की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। आरोपी द्वारा फेसबुक  (Facebook) पर अपलोड वीडियो पर किए गए कमेंट को लेकर गांव में भी तनाव का माहौल (Tense Atmosphere) है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ( Police Station Sudhir Kumar) ने बताया कि छपरौली गांव (Chhaprauli Village) के लोगों ने शिकायत की कि गांव के ही आसिफ पुत्र यूनुस ने उदयपुर में हुई तालिबानी घटना की वीडियो को लाइक करते हुए उसके समर्थन में कमेंट किया। इसको लेकर गांव में दो समुदाय के बीच तनाव बना हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आज आसिफ पुत्र यूनुस को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात किया गया है और गांव के संभ्रांत लोगों से बातचीत कर सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है।
अगली खबर पढ़ें

Noida: कलियुगी मां ने नवजात को फेंका, शिशु की मौत

Noida: कलियुगी मां ने नवजात को फेंका, शिशु की मौत
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Jun 2022 09:19 PM
bookmark
Noida : नोएडा ।  थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के वाजिदपुर गांव  (Wajidpur Village) के श्मशान घाट के बाहर एक नवजात शिशु  (Newborn Baby) का शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि किसी कुंवारी मां  (Virgin Mother) ने लोक लाज के भय से शिशु को यहां फेंक दिया। पुलिस ने नवजात बच्चे के शव (Child's Body) को पोस्टमार्टम  (post mortem) के लिए भेजा है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह  (Police Station Incharge Bhupendra Singh) ने बताया कि बीती शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के श्मशान घाट के बाहर एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। पुलिस आशंका जता रही है कि संभवत किसी कुंवारी मां (Virgin Mother)  ने शिशु को जन्म देने के बाद लोक लाज के भय से उसे श्मशान घाट के बाहर फेंक दिया। श्मशान घाट के बाहर बच्चे का शव  (Child's Body) मिलने की सूचना पाकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हर कोई व्यक्ति उस कलयुगी  मां को कोस रहा था जिसने अपने जिगर के टुकड़े को पैदा होते ही श्मशान घाट के बाहर फेंक दिया।
अगली खबर पढ़ें

Noida : बच्ची से बर्बरता करने वाली मां पर एफआईआर

Photo 6
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Jun 2022 09:11 PM
bookmark
Noida : नोएडा । 9 वर्षीय बच्ची के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल (Video viral) होने के बाद पुलिस  (Police) हरकत में आ गई। वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर-113  (Sector 113) पुलिस ने उसकी मां  (Mother) के खिलाफ मुकदमा (FIR) दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला ने दो माह पूर्व (Two Months Ago) ही बच्ची को गोद (Lap) लिया था। बुधवार को एक शख्स ने नोएडा पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग कर एक (9 वर्षीय) बच्ची का वीडियो और फोटो पोस्ट किए थे। वीडियो में बच्ची अपनी मां द्वारा मारपीट करने तथा उससे बचाए जाने की गुहार लगा रही थी। एडीसीपी रणविजय सिंह (ADCP Ranvijay Singh) ने बताया कि वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि है मामला थाना सेक्टर-113 क्षेत्र का है। वीडियो में दिख रही 9 वर्षीय बच्ची को सेक्टर-74 के केपटाउन में रहने वाली नेहा गुप्ता ने दो माह पूर्व ही गोद लिया था। नेहा गुप्ता का करीब 4 साल पहले अपने पति से तलाक हो चुका है और वह अकेली रहती है। महिला कपड़ों की ट्रेडिंग का कार्य करती है। एडीसीपी (ADCP Ranvijay Singh) ने बताया कि वीडियो के आधार पर नेहा गुप्ता  (Neha Gupta) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के पश्चात नेहा गुप्ता को थाने पर तलब कर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में महिला ने बच्ची के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि पढ़ाई व उसके व्यवहार को सुधारने के लिए ही उसने उसकी पिटाई की थी। एडीसीपी ने बताया कि बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमीशन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। सीडब्ल्यूसी के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में बच्ची के शरीर पर कई घाव दिख रहे हैं। बच्ची ने पिटाई करने के साथ-साथ काटने का भी आरोप अपनी मां पर लगाया है।