IPL 2O23: हैदराबाद ने जीता मुकाबला, कोलकाता को 23 रन से हराया

KKR VS SRH
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:00 AM
bookmark
IPL 2O23:कोलकाता के ईडन गार्डंस में आज यानी 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच आईपीएल 2023 का 19वां मुकाबला हुआ था। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 23 रन से हराया है। केकआर टीम के कप्तान (IPL 2O23) नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक (Harry Brook) की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाने में कामयाब हुए थे। हैरी ने आईपीएल 2023 का पहला शतक जड़ा और ये स्कोर इस सीजन का किसी भी टीम के जरिए बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर माना जा रहा है।

ब्रुक ने जमाया सीजन का पहला शतक

हैरी ब्रुक ने IPL में अपना पहला शतक बनाया है। उन्होंने 55 गेंदों में सेंचुरी पूरी करने में कामयाब हुए हैं। इससे पहले ब्रुक ने 32 गेंदों पर अपनी पहले हाफ सेंचुरी पूरी की और उसे सेंचुरी में तबदील किया था। ब्रुक ने ऐडन मार्करम के साथ 47 गेंद में 72 रन की साझेदारी बनाया था। यहां मार्करम (50 रन) करियर का चौथा अर्धशतक जमाकर आउट हो गए थे। इसके जवाब में केकेआर टीम की तरफ से नितीश राणा और रिंकू सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत दिलाने में बल्लेबाज नाकाम रहे। केकेआर को मुकाबला 23 रन से हार मिली थी। बता दें कि केकेआर टीम ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को रिंकू सिंह के आखिरी ओवर में खेली गई चमत्कारिक पारी के दम पर 3 विकेट से हराने में कामयाब हुई थी।

KKR vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती। सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन
अगली खबर पढ़ें

IPL 2023: गुजरात ने जीता मुकाबला, पंजाब को 6 विकेट से हराया

Gujarat titams
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:17 AM
bookmark
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार के दिन गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया है। ओपनर शुभमन गिल ने फिफ्टी पूरा किया था। लेकिन आखिरी ओवर में वह आउट हो गए। टीम को 2 गेंदों में 4 रन की जरुरत थी, यहां राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर गुजरात को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में मोहित शर्मा ने 2 विकेट हासिल किया था। मोहाली (IPL 2023) के IS बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने के दौरान पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिया था। जवाब में गुजरात ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल करने में कामयाब हुए थे। Greater Noida : ग्रेनो प्राधिकरण को मिलेंगे 7 करोड़, 17 शॉप-क्योस्क बिके

शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

मैच में शुभमन गिल ने 49 गेंद में 67 रन की शानदार पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (30 रन) ने तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह पर चार चौके जड़कर पंजाब किंग्स को पस्त करने में अहम भूमिका निभाई थी। कागिसो रबाडा ने साहा (19 गेंद, पांच चौके) को आउट कर 100वां आईपीएल विकेट हासिल किया था और गिल के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हो गई। साई सुदर्शन (19 रन) लय में आ ही रहे थे कि अर्शदीप ने उन्हें आउट किया था। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (08) भी पवेलियन पहुंच गये। अंतिम ओवर में टीम को छह गेंद में सात रन की जरुरत थी और सैम करन ने गिल को बोल्ड कर दिया। राहुल तेवतिया (05) ने फिर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी। डेविड मिलर 17 रन बनाने के बाद नाबाद रहे। आईपीएल में वापसी करने वाले अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटन्स के लिए पहली बार खेलने के दौरान 18 रन देकर दो विकेट झटककर कफी प्रभावित किया है। मोहम्मद शमी (44 रन देकर एक विकेट) ने अपनी टीम को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। राशिद खान, जोश लिटिल और अल्जारी जोसफ को भी एक एक विकेट मिला था।

पावरप्ले में पंजाब के गिरे 2 विकेट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी खराब हुई थी। टीम ने पहले ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह का विकेट हो गया था। शिखर धवन और मैथ्यू शॉर्ट ने पंजाब की पारी संभाल लिया था, लेकिन चौथे ही ओवर में धवन भी कैच आउट हो गए। हालांकि टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाया था।
अगली खबर पढ़ें

IPL-2023 : घुटने की चोट से जूझ रहे हैं धोनी, मगाला भी बाहर : फ्लेमिंग

Dhoni
Dhoni struggling with knee injury, Magala also out: Fleming
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:50 PM
bookmark
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। इससे उन्हें कुछ मूवमेंट में परेशानी हो रही है। चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही चेन्नई की टीम के लिए एक और बुरी खबर है। उसके दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला चोटिल होने के कारण दो सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं।

IPL-2023

संदीप की किफायती गेंदबाजी से राजस्थान को मिली जीत

फ्लेमिंग ने चेन्नई की राजस्थान रॉयल्स के हाथों तीन रन से करीबी हार के बाद संवाददाताओं से कहा कि धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। उसे आप उनके कुछ मूवमेंट में देख सकते हो। इससे उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है। उनकी फिटनेस पेशेवर खिलाड़ी की तरह रही है। वह टूर्नामेंट शुरू होने से कई महीने पहले तैयारियां शुरू कर देते हैं। उन्होंने रांची में नेट पर अभ्यास किया था, लेकिन सत्र से पूर्व की तैयारी उनकी चेन्नई पहुंचने पर एक महीने पहले ही शुरू हुई थी। संदीप शर्मा ने अंतिम ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर केवल तीन रन देकर राजस्थान को जीत दिलाई, जबकि उस समय धोनी और रविंद्र जडेजा क्रीज पर थे। धोनी का यह कप्तान के रूप में 200वां मैच था।

Delhi Crime : बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या, बहू ने रची साजिश, जानिये हैरतअंगेज दास्तान

चोटिल खिलाड़ियों की समस्याओं से जूझ रही चेन्नई

फ्लेमिंग को हालांकि विश्वास है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपनी चोट को संभाल लेगा और टीम का नेतृत्व करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि वह मैच फॉर्म में वापस आने के लिए अपने तरीके से काम करते हैं और आप देख सकते हैं कि वह काफी अच्छा खेल रहा है। इस बीच मगाला बुधवार को केवल दो ओवर यह कर पाए और उन्हें चोटिल होने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। फ्लेमिंग ने कहा कि हम फिर से एक और खिलाड़ी की सेवाएं नहीं ले पाएंगे। हम पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए मैं चाहता हूं इस संख्या में बढ़ोतरी रुके।

IPL-2023

UP News : जीजा ने रौंदी नाबालिग साली की अस्मत, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अब चयन के लिए उपलब्ध हैं तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना

चेन्नई के चोटिल खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एड़ी के चोट के कारण मैच में नहीं खेल पाए, जबकि भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2023 से लगभग बाहर हो गए हैं। फ्लेमिंग ने कहा कि न्यूजीलैंड में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना अब ठीक हो गए हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि चाहर कुछ सप्ताह के लिए बाहर हैं, जबकि मगाला दो सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे। स्टोक्स की चोट पर नजर रखी जा रही है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।