Rajasthan : बेकाबू बस दीवार से टकराई, तीन यात्रियों की मौत, नौ घायल

Accident 1 1
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:51 AM
bookmark
जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में वीडियो कोच बस यात्री प्रतीक्षालय की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में तीन मुसाफिरों की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Rajasthan

Noida News : बिजली चोरी पर अब लगेगी लगाम, डीएम ने बिजली विभाग अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अहमदाबाद से चुरू जा रही थी बस थानाधिकारी पूरण सिंह ने बताया कि अहमदाबाद से चूरू जा रही वीडियो कोच बस राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर लाल मादडी तिराहे के पास एक पिकअप वैन को बचाने के चक्कर में यात्री प्रतीक्षालय की दीवार से जा टकराई। हादसे में बस में सवार आनंद कुमार (34), रणवीर मेघवाल (38) और बाबूलाल गोदारा (26) की मौत हो गई, जबकि नौ यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि हादसा उस वक्त हुआ, जब बस चालक एक पिकअप वैन को बचाने के फेर में वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और बस दीवार से जा टकराई।

Rajasthan

IPL-2023 : टीम की बल्लेबाजी से संतुष्ट, हर मैच में सभी खिलाड़ी नहीं चल सकते : बदानी

दो घायलों को उदयपुर रेफर किया सिंह के अनुसार, घायलों को नाथद्वारा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। सिंह के मुताबिक, हादसे के संबंध में पिकअप वैन के चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Mann ki Baat : जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी

11 25
Mann ki Baat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:21 PM
bookmark

Mann ki Baat : जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के प्रसारण के उपलक्ष्य में यहां एक मैराथन को हरी झंडी दिखाई। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का जश्न मनाने के लिए ‘हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स’ और ‘डोगरा क्रांति दल’ द्वारा आयोजित यह मैराथन केंद्र-शासित प्रदेश में इस अवसर पर दिनभर में प्रस्तावित 100 मैराथन में से एक थी।

Mann ki Baat

यहां बलिदान स्तंभ (युद्ध स्मारक) पर मैराथन को हरी झंडी दिखाने से पहले सिन्हा ने कहा, “केंद्र-शासित प्रदेश में आयोजित होने वाली सभी 100 मैराथन जागरूकता भी बढ़ाएंगी और मादक पदार्थ के सेवन तथा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई और सहयोग को भी मजबूत करेंगी।” उपराज्यपाल ने कहा कि मादक पदार्थ के खतरे से लड़ने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोग एक साथ आए हैं।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के माध्यम से देश के युवाओं को चुनौतियों से पार पाने और जीवन में एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया है। वह राष्ट्र निर्माण के सपने के साथ विभिन्न पृष्ठभूमि के युवाओं को एक साथ लाए हैं।”

सिन्हा ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत विविधता में एकता है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अपनी विरासत पर गर्व करने के लिए प्रेरित किया है और दुनिया में भारत का कद बढ़ाने में वैज्ञानिकों, शिक्षकों, साहित्यकारों और कलाकारों के उल्लेखनीय योगदान की सराहना की है।”

UP News : मध्याह्न भोजन में बच्चों को बाजरे की रोटी और खिचड़ी देने की तैयारी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IPL-2023 : टीम की बल्लेबाजी से संतुष्ट, हर मैच में सभी खिलाड़ी नहीं चल सकते : बदानी

Ipl 3
Satisfied with the team's batting, not all players can play in every match: Badani
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:46 PM
bookmark
नई दिल्ली। मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और हैरी ब्रूक जैसे बल्लेबाजों के योगदान के बिना भी सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं, उसने रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स को नौ रन से शिकस्त दी। टीम के मुख्य बल्लेबाजों के विफल रहने के बावजूद सनराइजर्स के बल्लेबाजी कोच हेमंग बदानी बल्लेबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे।

IPL-2023

हैदराबाद ने बनाए थे 197 रन

सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 36 गेंद में 67 रन और हेनरिच क्लासेन की 27 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 197 रन बनाए। इसके जवाब में उसने दिल्ली की पारी को छह विकेट पर 188 रन पर रोक दिया। मयंक, राहुल और ब्रूक के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के बारे में पूछे जाने पर बदानी ने कहा कि यह लय हासिल करने और गेंद और बल्ले का सही संपर्क होने के बारे में है। मेरा मानना है कि एक मैच में बेहतर पारी से इसे हासिल किया जा सकता है।

Noida News : बिजली चोरी पर अब लगेगी लगाम, डीएम ने बिजली विभाग अधिकारियों को दिए यह निर्देश

किसी भी मैच में सिर्फ दो-तीन बल्लेबाज ही रन बनाते हैं

बदानी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हैरी विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक होगा। मयंक कई वर्षों से आईपीएल में है। उन्होंने पंजाब किंग्स का नेतृत्व किया है। इस टूर्नामेंट में उनका कद बड़ा है। यह समय की बात है और वह बड़ी पारी के करीब है। उन्होंने कहा कि आप किसी भी कोच से पूछेंगे तो वह इस स्कोर (197 रन) से काफी खुश होगा। अगर आप अन्य टीमों को भी देखें तो बड़े स्कोर में उसके सभी पांच या छह बल्लेबाज रन नहीं बनाते हैं। हमेशा दो या तीन बल्लेबाज ही बड़ी पारियां खेलते हैं। इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि हमने मैच में जो जज्बा दिखाया वह मुझे अच्छा लगा। मुझे लगता है कि पूरे सत्र में शायद दूसरी बार ही हमने पावरप्ले में लगभग 60 रन बनाए हैं।

IPL-2023

UP News : मध्याह्न भोजन में बच्चों को बाजरे की रोटी और खिचड़ी देने की तैयारी

टीम को मिला गेंदबाजी योजना में बदलाव का लाभ

मिशेल मार्श (63) और फिल साल्ट (59) की दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी। बदानी ने कहा कि स्ट्रेजिक टाइम आउट के दौरान उनकी टीम ने गेंदबाजी योजना में बदलाव किया, जो कारगर साबित हुआ। बदानी ने कहा कि अगर मैं कहूं कि इस साझेदारी को देख कर हम चिंतित नहीं थे तो यह झूठ होगा। टाइम आउट के दौरान हमने गेंदबाजों को संदेश दिया कि गेंद थोड़ी आगे की ओर टप्पा करायें और उसकी गति को कम करें। हमने स्पिनरों को गेंद को अधिक स्पिन करने के लिए कहा था। बड़े स्कोर वाले मैचों में जब आप साझेदारी तोड़ते हो तो एक साथ कई विकेट गिर जाते हैं और आज यही हुआ। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।