Delhi कैसे स्थापित हो गांधी जी की प्रतिमा, ऊंचाई बन रही बाधा

03 11
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 FEB 2023 10:09 AM
bookmark

Delhi News लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की योजना को मूर्त रूप देने में कलाकृति की ऊंचाई से बाधा आ रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Delhi News

उन्होंने बताया कि 50 फीट ऊंची प्रतिमा के डिजाइन में तीन बार बदलाव किया गया ताकि वह स्थिर रह सके। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिमा को तीन महीने पहले ही स्थापित कर दिया जाना था।

एक अधिकारी ने बताया कि विभाग जल्दबाजी में प्रतिमा को स्थापित नहीं करना चाहता। हमने दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विशेषज्ञों की मदद मांगी है। उम्मीद है कि चार-पांच दिन में इस समस्या को सुलझा लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली से डिजाइन को मंजूरी मिलने के बाद प्रतिमा को स्थापित कर दिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ आंदोलन के अगुआ नेल्सन मंडेला के नाम पर इस मार्ग का नाम रखा गया है और उनकी प्रतिमा भी लगाने की योजना है।

उल्लेखनीय है कि नेल्सन मंडेला मार्ग दिल्ली के उस 540 किलोमीटर सड़क मार्ग का हिस्सा है जिन पर जाम खत्म करने और सौंदर्यीकरण के लिये सरकार ने तैयारी की है। पीडब्ल्यूडी के तहत दिल्ली का करीब 1300 किलोमीटर सड़क मार्ग आता है।

अधिकारियों ने बताया कि सड़कों के पुन: डिजाइन से उल्लेखनीय रूप से हरित क्षेत्रों में वृद्धि होगी और इससे न केवल सड़के सुंदर दिखेंगी बल्कि धूल उड़ने की समस्या से भी निजात मिलेगी।

दिल्ली एनसीआरकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

DELHI NEWS: कुत्ते को पीटने पर एएसआई के खिलाफ एफआईआर

Capture11 2
DELHI NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 FEB 2023 09:41 PM
bookmark
DELHI NEWS: नई दिल्ली। कुत्ते की पिटाई करने पर एक पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गई है। अदालत ने कहा कि बिना मामला दर्ज किए आरोपी को क्लीन चिट दिए जाने के “गंभीर परिणाम” हो सकते हैं।

DELHI NEWS

अदालत ने यह भी कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने से पहले पुलिस अक्सर पूछताछ के आधार पर ‘क्लोजर रिपोर्ट’ तैयार करके कानून को “दरकिनार” कर देती है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट भरत अग्रवाल दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे थे, जिनमें पिछले साल 10 जनवरी को एक कुत्ते को लाठी से बेरहमी से पीटने के मामले में जाफराबाद थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) रवींद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। मजिस्ट्रेट ने 13 फरवरी को पारित आदेश में कहा, प्राथमिकी दर्ज करने से पहले पूछताछ के आधार पर क्लोजर रिपोर्ट तैयार करने की अनुमति नहीं है, फिर भी अक्सर पुलिस आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत निर्धारित प्रक्रिया को दरकिनार कर इसका सहारा लेती है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की भूमिका कानून के क्रियान्वयन तक सीमित है और इसमें इसकी व्याख्या करना शामिल नहीं है।

CBI RAID: फर्जी काल सेंटर पर छापेमारी में सीबीआई को मिला तीन करोड़

अगली खबर पढ़ें

CBI RAID: फर्जी काल सेंटर पर छापेमारी में सीबीआई को मिला तीन करोड़

Capture10 3
CBI RAID
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 FEB 2023 08:54 PM
bookmark
CBI RAID:  नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अमेरिकी नागरिकों को धोखा देने में कथित रूप से शामिल एक कॉल सेंटर के खिलाफ जारी जांच के सिलसिले में दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में चार स्थानों पर छापेमारी के दौरान तीन करोड़ रुपये से अधिक की राशि बरामद की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

CBI RAID

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली और विदेशी मुद्रा तथा 3,09,64,100 रुपये बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने 15 मोबाइल फोन और सात लैपटॉप भी जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि लैपटॉप में ‘रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन’, फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग नंबर, अमेरिकी नागरिकों से संबंधित दस्तावेज आदि जानकारियां मौजूद हैं। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया, छापेमारी के दौरान, वह एक फर्जी कॉल सेंटर पाया गया और वहां आरोपी/अन्य व्यक्ति अमेरिकी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी में कथित रूप से शामिल थे।

MURDER IN RAMGARH: रामगढ़ उपचुनाव के शोर में गुम हो गए आजसू नेता, हत्या

BOLLYWOOD NEWS: अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद से की शादी

SONBHADRA NEWS: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत

KERLA NEWS: हत्यारोपी के फेसबुक पोस्ट से बढ़ा सियासी पारा

JAIPUR NEWS: दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, 3 घायल

NIKKI MURDER CASE: परिजनों की मांग,त्वरित अदालत में हो सुनवाई