जमीन पर पड़ी छपटपटाती रही बहू, महिलाएं नौंचती रही बाल और करती रही पिटाई, वीडियो वायरल

UP News / बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में कलियुगी ससुरालियों का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। यहां पर ससुरालियों ने एकजुट होकर बहू की बहुत ही बेहरमी से पिटाई की। बहू की पिटाई करते वक्त परिवार की महिलाएं बेहद ही बेदर्दी हो गई और उन्होंने बहू के बाल नोंचकर तथा जमीन पर गिराकर जमकर पिटाई की। इस पिटाई का एक वीडियो सेाशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से ससुराल वाले बहू की पिटाई कर रहे हैं।
UP News in hindi
आपको बता दें कि बहू की बेरहमी से पिटाई का यह मामला बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बांके की छावनी का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से ससुराल पक्ष की कुछ महिलाएं बहू को जमीन पर गिराए हुए है। एक महिला जहां बहू के बालों को पकडे हुए है। बहू जमीन पर पड़ी पड़ी छटपटा रही है तो दूसरी महिला उसके बालों को छोड़ने का नाम नहीं ले रही है और लगातार बालों को खींच रही है।
मामले की शिकायत पीड़िता द्वारा थाना प्रेमनगर पुलिस से की गई है। पीड़िता ने इस मामले में सास, ससुर समेत पांच लोगों को नामजद किया है। फिलहाल प्रेमनगर थाना पुलिस मामले की जांच कराए जाने की बात कह रही है। आप भी देखिए यह हैरतअंगेज वीडियो ...
https://twitter.com/manchchetna/status/1692064686726898125?s=46पंचायत का अनोखा फरमान, किशोरी के छेड़छाड़ के आरोपी को मिली 15 चप्पलों की सजा, पिटाई का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।UP News / बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में कलियुगी ससुरालियों का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। यहां पर ससुरालियों ने एकजुट होकर बहू की बहुत ही बेहरमी से पिटाई की। बहू की पिटाई करते वक्त परिवार की महिलाएं बेहद ही बेदर्दी हो गई और उन्होंने बहू के बाल नोंचकर तथा जमीन पर गिराकर जमकर पिटाई की। इस पिटाई का एक वीडियो सेाशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से ससुराल वाले बहू की पिटाई कर रहे हैं।
UP News in hindi
आपको बता दें कि बहू की बेरहमी से पिटाई का यह मामला बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बांके की छावनी का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से ससुराल पक्ष की कुछ महिलाएं बहू को जमीन पर गिराए हुए है। एक महिला जहां बहू के बालों को पकडे हुए है। बहू जमीन पर पड़ी पड़ी छटपटा रही है तो दूसरी महिला उसके बालों को छोड़ने का नाम नहीं ले रही है और लगातार बालों को खींच रही है।
मामले की शिकायत पीड़िता द्वारा थाना प्रेमनगर पुलिस से की गई है। पीड़िता ने इस मामले में सास, ससुर समेत पांच लोगों को नामजद किया है। फिलहाल प्रेमनगर थाना पुलिस मामले की जांच कराए जाने की बात कह रही है। आप भी देखिए यह हैरतअंगेज वीडियो ...
https://twitter.com/manchchetna/status/1692064686726898125?s=46






