जमीन पर पड़ी छपटपटाती रही बहू, महिलाएं नौंचती रही बाल और करती रही पिटाई, वीडियो वायरल

13a 2
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 12:39 AM
bookmark

UP News / बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में कलियुगी ससुरालियों का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। यहां पर ससुरालियों ने एकजुट होकर बहू की बहुत ही बेहरमी से पिटाई की। बहू की पिटाई करते वक्त परिवार की महिलाएं बेहद ही बेदर्दी हो गई और उन्होंने बहू के बाल नोंचकर तथा जमीन पर गिराकर जमकर पिटाई की। ​इस पिटाई का एक वीडियो सेाशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से ससुराल वाले बहू की पिटाई कर रहे हैं।

UP News in hindi

आपको बता दें कि बहू की बेरहमी से पिटाई का यह मामला बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बांके की छावनी का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से ससुराल पक्ष की कुछ महिलाएं बहू को जमीन पर गिराए हुए है। एक महिला जहां बहू के बालों को पकडे हुए है। बहू जमीन पर पड़ी पड़ी छटपटा रही है तो दूसरी महिला उसके बालों को छोड़ने का नाम नहीं ले रही है और लगातार बालों को खींच रही है।

मामले की शिकायत पीड़िता द्वारा थाना प्रेमनगर पुलिस से की गई है। पीड़िता ने इस मामले में सास, ससुर समेत पांच लोगों को नामजद किया है। फिलहाल प्रेमनगर थाना पुलिस मामले की जांच कराए जाने की बात कह रही है। आप भी देखिए यह हैरतअंगेज वीडियो ...

https://twitter.com/manchchetna/status/1692064686726898125?s=46

पंचायत का अनोखा फरमान, किशोरी के छेड़छाड़ के आरोपी को मिली 15 चप्पलों की सजा, पिटाई का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

Vishwakarma Shram Samman Yojana: नाई ,धोबी ,लोहार, पारंपरिक कारीगरों की बदलेगी किस्मत, 1 से 2 लाख तक की आर्थिक मदद,योगी सरकार जल्द देगी लाभ

Vishvkarma
Vishwakarma Shram Samman Yojana
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Aug 2023 04:10 PM
bookmark
Vishwakarma Shram Samman Yojana:   मीना कौशिक / आधुनिक भारत में विकास के चरम पर बड़े-बड़े उद्यमों की दौड़ में देश के छोटे काश्तकार दस्तकार कारीगर जैसे लोहार ,सुनार, नाई धोबी रेहड़ी पटरी वाले राजमिस्त्री पारंपरिक कला दम तोड़ रही थी लेकिन अब केंद्र सरकार सरकार ने पारंपरिक कामगारो और कारीगरों को विश्वकर्मा योजना के तहत देश की आधुनिक धारा से जोड़ने के लिए बड़ा तोहफा दिया है। आर्थिक तंगी से जूझते पारंपरिक कारीगरों की किस्मत बदलेगी। सरकार के लंबे चौड़े बजट वाली 15000 करोड रुपए की इस योजना से देशभर के दस्तकारों और कारीगरों को आर्थिक मदद और प्रशिक्षण के साथ देश की मुख्य धारा से जुड़ने का मौका मिलेगा। अब वह भी विश्वकर्मा योजना की बदौलत आधुनिक दौड़ में अपनी प्रतिभा को नए नए-नए औजारों और तकनीक की मदद से 21वीं सदी में पारंपरिक कला को नए ढंग से पेश कर सकेंगे। राष्ट्रीय योगदान में कामगारों के उल्लेखनीय योगदान को और उनके स्थानीय कला को प्रोत्साहित करने के लिए मोदी कैबिनेट में विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दे दी गई है। विश्वकर्मा योजना के तहत कामगार एवं दस्तकार घर बैठे  इस योजना का लाभ ले सकेंगे। पूरी व्यवस्था को ऑनलाइन फॉर्म भर के उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी और प्रशिक्षण देने के लिए भी संस्थाओं से जोड़ा जाएगा। यह योजना विश्वकर्मा जयंती पर सितंबर माह में शुरू की जा रही है।

कैसे मिलेगा विश्वकर्म योजना का लाभ 

विश्वकर्मा योजना यानी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ,कौशल योजना के तहत काश्तकारों की अलग-अलग श्रेणी होगी जिसमें लोहार सुनार धोबी नाई , कुम्हार जैसे तमाम पारंपरिक पेशे  वाले अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा कर विश्वकर्मा योजना के तहत कामगार कारीगर और दस्तकार को एक लाख से दो लाख रुपए मात्र 5% के ब्याज पर बैंक लोन मिल सकेगा। और उन्हें आधुनिक तकनीक के औजार खरीदने के लिए 15000  की आर्थिक मदद भी दी जाएगी। पारंपरिक कामगार मदद के लिए ऑनलाइनआवेदन कर सकेंगे और अपनी श्रेणी के मुताबिक उन्हें फॉर्म भरना होगा । जिसमें तमाम जानकारी फार्म में भरनी होगी, पैसे के मुताबिक Vishwakarma Shram Samman Yojana: में उनके कौशल को बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक के औजार खरीदने और उन्हें प्रशिक्षण देने की पूरी व्यवस्था भी इस कार्यक्रम के तहत रहेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि यह धनराशि मात्र 5% के ब्याज पर सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को कामगारों को उनका कौशल बढ़ाने के लिए या नया तोहफा दिया है।

कैसे करेंगे विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए दस्तकार कारीगर आवेदन?

विश्वकर्मा योजना लाभ उठाने के लिए आवेदक विभिन्न श्रेणी के कामगार दस्तकार अपनी-अपनी कला के हिसाब से ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे। यह ऑनलाइन फार्म सरकारी वेबसाइट पर भरा जा सकता है मसलन उत्तर प्रदेश सरकार ने भी विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लिए वेबसाइट जनता को समर्पित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाली सितंबर में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देश में विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को शुरू करने का एलान किया है. इस योजना के जरिए देश के छोटे कामगारों और कारीगरों की आर्थिक मदद की जाएगी जिसके तहत उन्हें लोन से लेकर ट्रेनिंग, एडवांस टेक्नीक की जानकारी और स्किल से जुड़ी मदद का ऐलान कर दिया था. इस स्कीम की मदद से छोटे कामगारों, कारीगरों, काश्तकारों को MSME से जुड़ने और उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा। हम आपको उत्तर प्रदेश राज्य में विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत Vishwakarma Shram Samman Yojana की ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी जानकारी दे रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ ले सकें।

जरूरी दस्तावेज और पात्रता

उत्तर प्रदेश राज्य में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के के लिए दस्तावेज़ (पात्रता ) आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। आवेदक को आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। आधार कार्ड ,पहचान पत्र,निवास प्रमाण पत्र,,मोबाइल नंबर,जाति प्रमाणपत्र, बैंक अकाउंट ,पासबुक,पासपोर्ट साइज फोटो। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 में आवेदन कैसे करे ? राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस विश्वकर्माश्रम सम्मान योजना 2023 के अंतर्गत सरकारी वेबसाइट पर फॉर्म भरना होगा। कामगार को आवेदन के लिए आपको उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको New User Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का ऑप्शन सामने आएगा। इस फार्म में आवेदक को नीचे दी गई जानकारी फॉर्म में भरना होगा। जैसे योजना का नाम , नाम ,जन्मतिथि ,मोबाइल नंबर , पिता का नाम , राज्य ,ईमेल आईडी , जिला आदि का चयन करना होगा। फॉर्म भरने के बादके आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका Registration पूरा हो जायेगा। आवेदन की स्थिति को भी ऑनलाइन देख सकते हैं आप... फॉर्म भरने के बाद सरकारी निर्देशों और आपकी स्थिति के बारे में जान सकते हैं इसके लिए आपकोसबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा. जिसमें होम पेज पर होम पेज खुल जायेगा। इस होम पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑप्शन पर क्लिक क्लिक करना होगा तब अगला पेज खुल जायेगा।इस पेज पर आपको नीचे आवेदन  की स्थिति देखना के लिए फॉर्म दिखाई देगा आपको उसमे आपको  अपनी Application Number भरनी होगी।इसके बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति जाने के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुल जायेगा। विश्वकर्मा योजना के तहत तमाम पारंपरिक धोबी सुनार लोहार घर बैठे बैठे नई तकनीक से जुड़ने के लिए और आर्थिक मदद व कर्ज के लिए ऑनलाइन भरके देश की मध्य धारा से जुड़ सकेंगे और उनके कौशल को भी विस्तार मिलेगा।

Organic farming : जैविक खेती से अंतर्राष्ट्रीय उद्यमी बनने का सुनहरा अवसर, 800 किसानों को जोड़ने का रिकॉर्ड

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

UP News: मोटे अनाज के किसानो को सीएम योगी का बड़ा तोहफा,मिलेगा बढ़िया दाम,इस तारीख को होगा रजिस्ट्रेशन

Millets e1692167942313
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:36 AM
bookmark
UP News: अगर आप ग्रामीण अंचल में रहे हैं तो आपने ज्वार, बाजरा, मकई की रोटी यानी मोटे अनाज की रोटी जरूर खाई होगी । लेकिन बीते कुछ सालों में स्वाद और पोषण से भरपूर मोटे अनाज का खाना धीरे-धीरे लोगों की थाली से दूर होता गया और इस खाने को युवा पीढ़ी ने मवेशियों का खाना बताकर इसे अपनी थाली से दूर कर दिया था। इसके तमाम कारण रहे कि पोषण से भरपूर ये खाना किसानों की खेती बुवाई के लिए प्राथमिकता नहीं रहा। क्योंकि सरकारी योजनाओं में भी गेहूं धान चावल की खेती को अधिक प्राथमिकता मिली और मोटे अनाज के लिए और उसे प्रोत्साहित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे। लेकिन आज स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था दोनों के मद्देनजर मिलेट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है और इस वर्ष तो हम मिलेट्स वर्ष भी मना रहे हैं और हमारी सरकार द्वारा मिलेट्स यानी मोटे आने को श्री अन्न कहकर हर थाली में परोसने की योजना को भी शामिल किया गया है।

मोटे अनाज यानी मिलेट्स के किसान अब घर बैठे बेच सकेंगे अपना उत्पादन निर्धारित दामों पर

आपको बता दें कि मोटे अनाज की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है यानी अब किसानो को  मोटे अनाजों की बिक्री के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा बल्कि निर्धारित दामों पर सरकार के गोदामों को बेचने के लिए वह अपना *रजिस्ट्रेशन तमाम जिलों में ऑनलाइन सीधे करा सकते हैं। यह प्रक्रिया इस वर्ष 2023 में 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है किसान अपने मोटे अनाज की बिक्री के लिए ऑनलाइन 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच रजिस्ट्रेशन कर ले।

UP News रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी 

हम आपको मिलेट्स की बिक्री के लिए उनके दामों सहित रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत रूप से बता रहे हैं ताकि किसान भाई मिलेट्स को प्राथमिकता देकर कम लागत में अधिक कमाई करके अपने को सशक्त महसूस कर सकें और ज्वार बाजरा मक्का मिलेट्स का यह पोषक आहार हर एक की थाली में हो। आइए जाने मिलेट्स के बारे में सरकार द्वारा निर्धारित दामों के तोहफे और प्रक्रिया के बारे में...

योगी सरकार का किसानों को सबसे बड़ा तोहफा UP News

श्री अन्न की बिक्री के पंजीकरण की व्यवस्था आप आसानी से कर सकते है. जैसे हम सामान्य रूप से अपने फोन से कोई सामान मंगाते हैं या फॉर्म भरते हैं उसका ओटीपी आता है और उसमें अपना फोन नंबर दर्ज करते हैं ठीक उसी तरह से किसान अपने फोन से 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। जब आप अपना पंजीकरण करेंगे तो बाकायदा उसमें आपका ओटीपी आएगा ।

वेबसाइट पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन

योगी सरकार ने किसानों के लिए इस वर्ष का यह सबसे बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के किसान खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in अथवा विभाग के मोबाइल एप UP KISHAN MITRA   पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. प्रदेश के किसान 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2023 तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तक विभाग की वेबसाइट और ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं. । किसानों को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है, उनकी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1800 150 जारी किया है.।

मोटे अनाज की बिक्री के लिए निर्धारित दाम

किसानों का अनाज किस दर से बिकेगा अब उन्हें या चिंता करने की जरूरत नहीं उन्होंने जो लागत लगाई है उसके अनुरूप उन्हें दाम मिलेगा या नहीं उन्हें इस बारे में भी चिंतित होने की जरूरत नहीं क्योंकि राज्य सरकार ने मिलेट्स के दाम सरकारी खरीद के लिए निर्धारित कर दिए हैं। इस बारे में किसान अपने शहर के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से जानकारी ले सकते हैं । किसानों के लिए अच्छी खबर यह है कि योगी सरकार ने सत्र 2023-24 में धान का समर्थन मूल्य कॉमन धान (मक्का) के लिए 2090 रुपये, बाजरा के लिए 2500 रुपये, ज्वार (हाईबीड) 3180 रुपये और ज्वार (मालदाण्डी) 3225 प्रति क्विंटल के हिसाब से पहले से निर्धारित कर दिए हैं।

UP News रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 

श्री अन्न की बिक्री के लिए otp आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है. किसान पंजीकरण के लिए अपना वो फोन नंबर दें जो आपके पास है. जो नंबर आप देंगे उसपर SMS से एक OTP आएगा, उसे जैसे ही OTP आएगा उसके बाद आप उसमें जो फार्म आएगा उसे फॉर्म को पूरा भरेंगे और उसकी कॉपी भी आप अपने पास स्क्रीनशॉट लेकर रख लेंगे और जरूरत पड़ने पर इसकी हार्ड कॉपी संबंधित विभाग को अगर जरूरत हो तो वहां भी दी जा सकती है। UP News

मोटे अनाज बिक्री का पैसा आएगा सीधा आपके बैंक में...

मोटे अनाज की बिक्री के लिए आपको सीधे-सीधे उसका पैसा मिल सके इसके लिए बैंक प्रणाली रखी गई है... किसानो को ध्यान रखना होगा कि बैंक खाता आधार सीडेड (यानी बैंक खाता आधार से जुड़ा हो) और बैंक द्वारा NPCI पोर्टल पर मैप्ड सक्रिय हो. मक्का, ज्वार और बाजरा का भुगतान PFMS के जरिए सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में डालने की व्यवस्था बनाई गई है। इसके साथी किसी मुश्किल की घड़ी में आप की सुविधा के लिए नॉमिनी की भी व्यवस्था सरकार ने की है.। ब्लॉक  के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.

रजिस्‍ट्रेशन के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

अपनी फसल का पंजीकरण कराने के दौरान किसानों को किसान समग्र आई डी नंबर, ऋण पुस्तिका, आधार नंबर, बैंक खाता नम्बर, बैंक का आईएफएससी कोड और मोबाइल नंबर की सही जानकारी अवश्य देनी होगी।

कहां बेच सकेंगे किसान अपना मोटा अनाज...

मक्का खरीदने वाले जनपदों में बुलंदशहर, हापुड़, सहित लगभग 29 जिलों में किसान मक्का बेच सकेंगे. जिसमें सहारनपुर, बदायूं, अलीगढ, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कनौज, इटावा, फरुखाबाद, औरेया, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, बलिया, जौनपुर, देवरिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, लखीमपुर-खीरी, आजमग़ढ और ललितपुर शामिल हैं. बाजरा खरीद वाले जनपदों में बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, अलीगढ, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोज़ाबाद, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फरुखाबाद, वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर, चंदौली, बलिया, मिर्जापुर, भदोही, जालौन, चित्रकूट, बाँदा, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ हैं... ज्वार बिक्री के लिए अयोध्या से लेकर चित्रकूट कानपुर तक के 22 जनपद शामिल है... किसान अपने ज्वार की बिक्री लगभग 22 जनपदों में बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर देहात, कानपुर शहर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाज़ीपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, सुलतानपुर, अमेठी, मिर्जापुर, जालौन,अयोध्या और वाराणसी हिंदी में कर सकेंगेहै।. बिक्री संबंधी किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर की सुविधा... किसान अपने अनाज की बिक्री संबंधी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800 -1800 - 150 या सम्बंधित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी,तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लाक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.

UP News मिलेट्स का पोषक खाना होगा सबकी थाली में

उल्लेखनीय है सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोटे अनाज की बिक्री को स्वास्थ्य और किसानो की आर्थिक स्थिति दोनों के हिसाब से प्रोत्साहित कर रही है और मिलेट्स का यह पोषण आहार स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। मिलेट्स जल्दी ही आपकी थाली में ग्रामीण अंचलों की तरह फिर से लौटेगा इसके लिए व्यापक तैयारियां कर ली गई है । स्कूलों के मिड डे मील से लेकर बिस्किट कंपनी , होटलों की थाली से लेकर आपके स्वादिष्ट व्यंजनों तक मिलेट्स आपकी पहुंच में होगा और कमाई की दृष्टि से अगर आप मिलेट्स का उत्पादन करना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार की तरफ से तमाम योजनाएं मिलेट्स के लिए कार्यान्वित है। ज्वार बाजरा मकई का करें उत्पादन और कम लागत में बने धनवान.....  मीना कौशिक

Bulandshahr News: फसल बचाने के लिए खेत में लगे कटीले तार ने ले ली किसान की जान,गर्दन फंसने से दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें