Tuesday, 26 November 2024

Lakhimpur Kheri : 13 साल की मासूम को जलाकर किया खाक,सोये पुलिस प्रशासन ने चेतना मंच की खबर के बाद शुरू की जांच

Lakhimpur Kheri :  उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के राजगढ़ मोहल्ले में 8 अगस्त को एक बच्ची की रहस्यमय…

Lakhimpur Kheri : 13 साल की मासूम को जलाकर किया खाक,सोये पुलिस प्रशासन ने चेतना मंच की खबर के बाद शुरू की जांच

Lakhimpur Kheri :  उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के राजगढ़ मोहल्ले में 8 अगस्त को एक बच्ची की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई उसके बाद बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

Lakhimpur Kheri News

पूरा मामला Lakhimpur Kheri के राजगढ़ मोहल्ले का है, जहां एक 13 साल की किशोरी मोहल्ले में एक घर में झाड़ू पोछा करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करती थी। कुछ वर्ष पहले ही किशोरी के पिता का भी निधन हो चुका है , किशोरी के 5 भाई बहन और है ,दूसरों के घर पर काम करके गीता परिवार का बोझ उठा रही थी । मंगलवार 8 अगस्त को जिनके घर पर किशोरी काम करती थी उनके घर के बाथरूम से उस लड़की का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला । लेकिन शव मिलने के बाद घर वालों ने उस लड़की की लाश को बिना पुलिस को सूचना दिए उसका खुद ही चोरी छुपे अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि लड़की पिछले 2 साल से इस मकान में झाड़ू पोछा आदि घरेलू काम कर रही थी ।

घटना को दबाने की पूरी कोशिश –

13 वर्षीय बच्ची गीता का अंतिम संस्कार करने के बाद जब मामला बाहर आया तो सबसे पहले लड़की की मां को डराया धमकाया गया उसके बाद कुछ पैसों का लालच देकर उनको शांत रहने नसीहत दी गई, फिर जब लड़की की मां ने विरोध किया तो उसकी मां को नजरबंद कर दिया गया।

हत्या की आशंका –

Lakhimpur Kheri : बता दें कि जिनके घर में गीता काम करती थी उन लोगों का कहना है कि लड़की की अपनी मां से फोन पर कुछ कहा सुनी हुई थी, जिस बात से आहत होकर लड़की ने घर के बाथरूम में जाकर दुपट्टे से खुद का गला घोट लिया। हालांकि घटना को प्रथम दृष्ट्य देखने के बाद यह पूरा मामला सुसाइड का नहीं बल्कि मर्डर का लगता है। क्योंकि जिस तरह इस मामले की बिना रिपोर्ट दर्ज कराये  और बिना पोस्टमॉर्टम के चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया गया वो शक पैदा करता है ।

Lakhimpur Kheri : राजनीतिक दबाव –

इस इस पूरी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन वहां से बिना शिकायत दर्ज किए, बिना एफ.आई.आर. (FIR) किए केवल खानापूर्ति कर के वहां से लौट आई ।  आस पास पड़ोस के लोगों का कहना है कि जिनके घर पर यह घटना घटी है उनका बड़े बड़े राजनीतिक लोगों के साथ उठना बैठना है।

चेतना मंच पर खबर दिखाये जाने के बाद शुरू हुई जांच 

चेतना मंच के चैनल पर हमने इस खबर को पुरजोर तरीके से दिखाया ,साथ ही इस खबर को ट्वीट करते हुए प्रशासन से सवाल किए ,उसके बाद लखीमपुर खीरी पुलिस ने मामले का सज्ञान लेते हुए जांच करने की बात कही।

यह मामला काफी गंभीर है जिसमें एक गरीब मासूम बच्ची की जान चली गई और इस मामले को पूरी तरह से दबाया जा रहा था । इस मामले की भनक मीडिया तक को नहीं थी । अभी तक लड़की के परिवार वालों का भी कोई बयान सामने नहीं आया है।  चेतना मंच की पूरी कोशिश है कि इस मामले में मृतक लड़की और उसके परिवार को पूरा न्याय मिले।

Bulandshahr News: गज़ब ही कर डाला इस चोर ने : कोर्ट और बार रूम के ताले तोड़ कर कर ली हजारों की चोरी

Related Post