BUSSINESS NEWS: बिहार के तीन और शहरों में एयरटेल ने शुरू की 5जी प्लस

BUSSINESS NEWS
एयरटेल के बिहार-झारखंड एवं ओडिशा क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम अरोरा ने कहा कि इन तीनों शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण एयरटेल सर्विस पोर्टफोलियो को 'एयरटेल 5जी प्लस' सेवा का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त यह एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और अन्य गतिविधियों के लिए अविश्वसनीय रूप से तेज पहुंच देगा। उन्होंने कहा कि 5जी फोन वाले ग्राहक एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तब तक कर सकते हैं जब तक कि यह सेवा अधिक व्यापक न हो जाए। बिहार की राजधानी पटना में एयरटेल की 5जी सेवाएं पहले से उपलब्ध हैं। आने वाले समय में कंपनी की पूरे राज्य में अपनी 5जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करने की योजना है।NATIONAL NEWS: सड़क निर्माण में पहले से तैयार सामग्री का होगा उपयोग:वीके
Bharat Jodo Yatra : ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी नफरत की राजनीति : राहुल गांधी
News uploaded from Noidaअगली खबर पढ़ें
BUSSINESS NEWS
एयरटेल के बिहार-झारखंड एवं ओडिशा क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम अरोरा ने कहा कि इन तीनों शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण एयरटेल सर्विस पोर्टफोलियो को 'एयरटेल 5जी प्लस' सेवा का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त यह एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और अन्य गतिविधियों के लिए अविश्वसनीय रूप से तेज पहुंच देगा। उन्होंने कहा कि 5जी फोन वाले ग्राहक एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तब तक कर सकते हैं जब तक कि यह सेवा अधिक व्यापक न हो जाए। बिहार की राजधानी पटना में एयरटेल की 5जी सेवाएं पहले से उपलब्ध हैं। आने वाले समय में कंपनी की पूरे राज्य में अपनी 5जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करने की योजना है।NATIONAL NEWS: सड़क निर्माण में पहले से तैयार सामग्री का होगा उपयोग:वीके
Bharat Jodo Yatra : ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी नफरत की राजनीति : राहुल गांधी
News uploaded from Noidaसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








आज से ऑटो एक्सपो-2023 (Auto Expo-2023) के लिए आम लोग ऑनलाइन टिकट खरीद कर ऑटो एक्सपो विजिट कर सकते हैं, लेकिन आज बिजनेस आवर्स में टिकट की कीमत महंगी है। इसके लिए बुक माय शो के माध्यम से 750 रुपये में टिकट खरीदा जा सकता है। वहीं कल से यानी कि 14 जनवरी से जनरल पब्लिक कैटेगरी में ऑनलाइन टिकट की कीमत 475 रुपये तय की गई है। 14 और 15 जनवरी के लिए ऑटो एक्सपो का समय 11 से 8 बजे तक निर्धारित किया गया है। 16 से 17 जनवरी को ये समय 11 से 7 बजे तक रखा गया है। 18 जनवरी को ये वक्त 11 से 6 बजे तक होगा। ऑटो एक्सपो में एंट्री क्लोजिंग टाइम के एक घंटे पहले बंद कर दी जाएगी। वहीं हॉल में ये एंट्री के क्लोजिंग टाइम के 30 मिनट पहले बंद किया जाएगा।