Andra Pradesh: तेदेपा और वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं में झड़प, माचेर्ला में निषेधाज्ञा लागू

06 15
Andra Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:11 PM
bookmark

Andra Pradesh: अमरावती। आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस (वाईएसआरसीपी) और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद पलनाडु जिले के माचेर्ला शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। विपक्षी दल तेदेपा द्वारा एक कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई रैली के दौरान यह झड़प हुई।

Andra Pradesh

तेदेपा ने आरोप लगाया कि वाईएसआरसीपी के कार्यकर्ताओं ने उसके नेताओं के वाहनों और मकानों में आग लगा दी। भीड़ द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पलनाडु के पुलिस अधीक्षक वाई रवि शंकर रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और उग्र भीड़ को तितर-बितर किया।

पुलिस ने हत्या के एक मामले में शामिल कुछ लोगों के माचेर्ला शहर में पनाह लेने की सूचना मिलने के बाद शनिवार सुबह तलाश अभियान चलाया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘इस झड़प के पीछे गुटबाजी से जुड़े मुद्दे हैं। ये गुट किसी एक दल या अन्य दल में शामिल होते हैं और समर्थन लेते हैं। इदम खरमा राष्ट्रनीकी कार्यक्रम के दौरान एक दल के लोगों ने दूसरे दल के सदस्यों को उकसाने की कोशिश की। पथराव भी हुआ। दूसरे दल ने जवाबी कदम उठाया। किसी भी पहलू से ये झड़पें राजनीतिक मतभेदों से जुड़ी नहीं थीं, बल्कि इनके पीछे गुटबाजी थी।’’

उन्होंने बताया, “शहर में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है और धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। स्थिति नियंत्रण में है। सभी दोषियों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे और जांच चल रही है।”

इस बीच, तेदेपा सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कथित हमलों की निंदा की।

उन्होंने शुक्रवार रात ट्वीट किया, ‘‘मैं माचेर्ला में तेदेपा कार्यकर्ताओं पर वाईएसआरसीपी के गुंडों के हमले, पार्टी नेताओं के मकानों में आग लगाने और पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करता हूं। इससे भी बुरी बात यह है कि पुलिस सत्तारूढ़ पार्टी की गुंडागर्दी का साथ दे रही है।’’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सवाल किया कि जब वाईएसआरसीपी के ‘‘गुंडे अराजकता’’ फैला रहे थे, तब पुलिस क्या कर रही थी?

Delhi News: दिल्ली के अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

अगली खबर पढ़ें

corona virus: भारत में कोविड-19 के 167 नए मामले आए

Corona virus
Corona Virus
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 12:39 AM
bookmark
corona virus: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 167 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,75,776 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,608 रह गई है।

corona virus

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से चार और मरीजों की मौत से देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,667 हो गई है। मौत के नए मामलों में केरल द्वारा संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करते हुए सूची में जोड़े गए तीन मामले शामिल हैं, जबकि एक मरीज की मौत पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में हुई है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 98.8 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 83 की कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,41,501 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.99 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Delhi News: दिल्ली के अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

अगली खबर पढ़ें

Delhi News: दिल्ली के अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

05 17
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:05 PM
bookmark
Delhi News: नयी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के जीके-1 स्थित एक अस्पताल में शनिवार सुबह आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Delhi News

उन्होंने बताया कि हालांकि, इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह नौ बजकर सात मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आग अस्पताल के कार्यालय और भूमिगत तल में लगी और इस पर सुबह 9.50 बजे तक काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Noida News : एमिटी विवि में ‘आधुनिक कैरेक्टराइजेशन तकनीक’ पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Politics: विदेश मंत्री की ‘अभद्र’ टिप्‍पणी के खिलाफ भाजपा का जिला मुख्यालयों पर धरना

Noida: पुलिस कमिश्नर को अचानक थाने में देख पुलिसकर्मियों में हड़बड़ाहट

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।