CBI : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के महाप्रबंधक (GM) रामप्रीत पासवान को 15 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह पटना रीजनल ऑफिस में कार्यरत थे। इस छापेमारी में CBI ने 1.18 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए हैं। सीबीआई (CBI) लंबे समय से NHAI में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
सीबीआई (CBI) की छापेमारी में बड़ा खुलासा
बता दें कि सीबीआई (CBI) ने रामप्रीत पासवान के ठिकानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। यह छापेमारी NHAI में भ्रष्टाचार को उजागर करने की एक और कड़ी है। सीबीआई (CBI) पहले भी NHAI अधिकारियों की रिश्वतखोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाती रही है।
पिछले साल भी हुआ था NHAI अधिकारियों पर शिकंजा
पिछले साल जून में सीबीआई ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में तैनात NHAI के महाप्रबंधक पुरुषोत्तम लाल चौधरी को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इस मामले में कुल 6 अन्य आरोपी भी पकड़े गए थे, जिनमें NHAI के सलाहकार शरद वर्मा, रेजिडेंट इंजीनियर प्रेम कुमार सिन्हा और PNC इंफ्राटेक कंपनी के चार कर्मचारी शामिल थे।
MP के घूसकांड में भी फंसे थे अधिकारी
7 आरोपियों समेत 10 संदिग्धों के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने FIR दर्ज की थी। इन पर आरोप था कि PNC इंफ्राटेक लिमिटेड के डायरेक्टर योगेश जैन और टीआर राव, NHAI के अधिकारियों को रिश्वत देकर अपने प्रोजेक्ट्स में फायदा पहुंचा रहे थे।
मार्च 2023 में भी CBI ने मध्य प्रदेश में एक अन्य रिश्वतकांड में NHAI के 6 अधिकारियों समेत प्राइवेट कंपनियों के डायरेक्टर्स को गिरफ्तार किया था। इस छापेमारी में 1.1 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे।
गिरफ्तारी और जब्ती की पुष्टि
इस मामले में गिरफ्तार अधिकारियों की पहचान NHAI के महाप्रबंधक और परियोजना निदेशक अरविंद काले तथा मध्य प्रदेश के हरदा जिले में कार्यरत उप महाप्रबंधक (DGM) बृजेश साहू के रूप में हुई थी।
सीबीआई (CBI) लगातार NHAI में फैले भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है। पटना में हुई ताजा कार्रवाई ने एक बार फिर दिखाया है कि सरकारी महकमों में घूसखोरी अभी भी एक गंभीर समस्या बनी हुई है। सीबीआई की यह कार्रवाई भविष्य में अन्य भ्रष्ट अधिकारियों पर भी शिकंजा कसने का संकेत देती है।CBI :
रामजी लाल सुमन के बयान पर सियासी भूचाल, करणी सेना ने दी कड़ी चेतावनी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।