नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट ने ड्राई डेज की लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, 26 जनवरी से 31 मार्च के बीच 6 ड्राई डेज होंगे। यानी, इन दिनों दुकानों पर शराब की बिक्री नहीं होगी। हालांकि, इन 6 में से 5 दिन होटल-रेस्टोरेंट और बार-क्लब में शराब परोसी जा सकेगी।
WOMENS CRICKET NEWS: मंधाना, हरमनप्रीत, रेणुका महिला आईसीसी वर्ष की वनडे टीम में
Delhi Excise Department
दिल्ली सरकार के मुताबिक, गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), गुरु रविदास जयंती (5 फरवरी), स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती (15 फरवरी), महाशिवरात्रि (18 फरवरी), होली (8 मार्च) और राम नवमी (30 मार्च) के दिन शराब की बिक्री नहीं होगी। इन छह दिनों में से पांच दिन तो शराब की बिक्री होटल-रेस्टोरेंट और बार में हो सकती है, लेकिन 26 जनवरी के दिन कहीं भी शराब नहीं परोसी जाएगी।
Delhi Excise Department
Shraddha Murder Case : दिल्ली पुलिस ने 6,629 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया
दिल्ली में सरकार हर तीन महीने में ड्राई डेज की लिस्ट जारी करती है। दिल्ली में पिछले साल एक सितंबर से पुरानी एक्साइज पॉलिसी (2020-21) लागू हो गई थी। पुरानी एक्साइज पॉलिसी के हिसाब से दिल्ली में सालभर में 21 दिन ड्राई डेज रहते हैं। जबकि, एक्साइज पॉलिसी (2021-22) में सिर्फ तीन ही ड्राई डेज रखे गए थे।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida #ChetnaManch #चेतनामंच