Saturday, 27 April 2024

WOMENS CRICKET NEWS: मंधाना, हरमनप्रीत, रेणुका महिला आईसीसी वर्ष की वनडे टीम में

WOMENS CRICKET NEWS: दुबई। भारत की स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को महिला एक दिवसीय…

WOMENS CRICKET NEWS: मंधाना, हरमनप्रीत, रेणुका महिला आईसीसी वर्ष की वनडे टीम में

WOMENS CRICKET NEWS: दुबई। भारत की स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को महिला एक दिवसीय क्रिकेट टीम में चुना गया है ।

वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में नाबाद 74 रन बनाने वाली मंधाना ने 2022 में एक शतक और छह अर्धशतक बनाये। उन्होंने न्यूजीलैंड में विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 123 रन की पारी खेली। इसके बाद सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होव में 91 रन बनाये और फिर 40 तथा 50 रन की पारियां खेली। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने दो शतक और पांच अर्धशतक बनाये ।

WOMENS CRICKET NEWS

तेज गेंदबाज रेणुका ने 2022 में सात मैचों में 18 विकेट लिये । उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में 28 रन पर चार विकेट चटकाये। दक्षिण अफ्रीका की तीन क्रिकेटरों को भी आईसीसी वनडे टीम में जगह मिली है। इनमें बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट, तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका और शबनम इस्माइल शामिल हैं ।

आईसीसी वर्ष की महिला वनडे टीम :

एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी (आस्ट्रेलिया), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, रेणुका सिंह (भारत), लौरा वोल्वार्ट, अयाबोंगा खाका, शबनम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका), नेट स्किवेर , सोफी एक्सेलेटोन (इंग्लैंड), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड) ।

Ghaziabad GDA News: पनप रहा प्लाटिंग का खेल-जी​डीए मेहरबान, दिखावे को कार्रवाई

News uploaded from Noida

Related Post