Sunday, 19 January 2025

दिवाली से पहले दिल्ली-NCR की हवाओं में घुलने लगा जहर, धुंध की चादर में समाई राजधानी

Delhi News : दिवाली से पहले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवाएं जहरीली होनी शुरू हो गई है।…

दिवाली से पहले दिल्ली-NCR की हवाओं में घुलने लगा जहर, धुंध की चादर में समाई राजधानी

Delhi News : दिवाली से पहले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवाएं जहरीली होनी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि बढ़ते प्रदूषण के बीच शुक्रवार को दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी पर जहरीला झाग तैरता हुआ देखा गया। जहां शुक्रवार को शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 290 दर्ज किया गया वहीं शनिवार की सुबह यह 216 रहा। सुबह-सवेरे का मौसम देखकर सम्भावना है कि दिन चढ़ने पर आज का मौसम भी कल की तरह रह सकता है। बता दें कि दिल्ली के 13 इलाके ऐसे हैं जिन्हें प्रदूषण का हॉटस्पॉट माना गया है।

सर्दी ने दी दस्तक, हवा में घुली जहर

बता दें कि दिल्ली में दशहरा के बाद से हल्की सर्दी से सुबह शाम लोगों को सुकून महसूस कराकर चादर ओढ़ने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर की बिगड़ती हवा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 290 तक पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक दिल्ली का आनंद विहार इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। यहां AQI 300 के पार चला गया। इसके साथ ही 13 इलाकों की हवा अति गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। इन इलाकों को हॉटस्पॉट मानते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने समन्वय समितियां बनाई हैं। उन्होंने एमसीडी के डीसी को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ वायु प्रदूषित के अति गंभीर इलाकों में दौरा करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता ओर भी ज्यादा बिगड़ सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दीपावली-छठ पर्व से पहले दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सर्दी का आगाज हो जाएगा।

दिवाली से पहले यूपी में ठंड की दस्तक

यूं तो उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई के साथ उमस भरी गर्मी का असर खत्म हो गया है और मौसम साफ है। मौसम में बदलाव आने के बाद से काफी लोगों ने बिस्तर पकड़ लिया है। अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की माने तो दीवाली के बाद से प्रदेश में सर्दी दस्तक दे देगी। आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, इस सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा और बारिश नहीं होगी। दोपहर में धूप खिली रहेगी और सुबह शाम हल्की सर्दी का एहसास रहेगा। Delhi News

लेडी कमांडर से पंगा नहीं, CISF की जवान ने ऐसा पटका कि बच्चों की तरह रोने लगा बदमाश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post