Thursday, 23 January 2025

‘शराब नीति घोटाले के आरोपों पर बोलीं सुनीता केजरीवाल’, 28 को होगा खुलासा

Delhi News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार होकर जेल में बंद है। वहीं मुख्यमंत्री…

‘शराब नीति घोटाले के आरोपों पर बोलीं सुनीता केजरीवाल’, 28 को होगा खुलासा

Delhi News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार होकर जेल में बंद है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके चिंता जताई है। उन्होंने इस बीच एक बड़ा दावा किया है। सुनीता केजरीवाल ने बयान देते हुआ कहा है कि 28 मार्च को अरविंद केजरीवाल पूरे देश को बताएंगे कि इस कथित शराब घोटाले का पैसा कहां गया। साथ ही भाजपा पर कई आरोप लगाए है। आइए जानते है क्या-क्या कहा है सुनीता केजरीवाल ने…

सुनीता केजरीवाल का बयान

आपको बता दें कि सुनीता केजरीवाल ने कहा कि इस तथाकथित शराब घोटाले की जांच में ईडी ने पिछले दो साल में 250 से ज्यादा छापेमारी की है। अरविंद केजरीवाल इस शराब घोटाले का पैसा ढूंढ रहे हैं। अभी तक किसी भी छापेमारी में एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ है। ईडी ने मनीष सिसोदिया के यहां छापेमारी की, संजय सिंह के यहां छापेमारी की। लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला।

Delhi News

मेरा शरीर जेल में है लेकिन मेरी आत्मा आप लोगों के बीच है। आप लोग आंखे बंद कीजिए और महसूस कीजिए।  उन्होंने कहा कि ईडी ने हमारे यहां भी छापेमारी की, उन्हें मात्र 75,000 रुपये मिले। तो इस घोटाले का पैसा हैं कहां? अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वे इसका खुलासा 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे। वे सारे देश को सच बताएंगे कि इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां है? इसके बारें में सबूत भी दिया जाएगा।

हमारे घर से सिर्फ 73 हजार रुपये बरामद किए

वहीं बयान देते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल गुरुवार यानी 28 मार्च को जब दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष पेश होंगे तो वह इस तथाकथित शराब घोटाले का चिट्ठा खोलेंगे। वह इस मामले में सबूत भी पेश करेंगे। सुनीता केजरीवाल ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। लेकिन वे आपके साथ हैं। वह दिल्ली के लोगों के लिए चिंतित हैं। हम पूछना चाहते हैं कि शराब घोटाले का पैसा कहां है? छापे में एक पैसा नहीं मिला। हमें पैसे का सबूत दिया जाए। पैसे का सबूत क्यों नहीं दिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि  केजरीवाल सच्चे देशभक्त इंसान हैं।

पत्नी सुनीता बोलीं- जेल से आतिशी को भेजा था संदेश

आपको बता दें कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि कल शाम मैंने अरविंद जी से जेल में मुलाकात की। दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि पानी और सीवर की समस्याओं को सुधारने की कोशिश की जाए। इस बात पर केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री पर केस कर दिया, क्या वे दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं?  आगे कहा कि अरविंद जी ने मुझसे कहा कि इस शराब घोटाले की जांच में ईडी ने पिछले दो साल में 250 से ज्यादा छापेमारी की। अभी तक किसी भी छापेमारी में पैसा बरामद नहीं हुआ। आगे कहा कि इसका खुलासा वे 28 मार्च को अदालत में करेंगे। वे इसका सबूत भी देंगे। Delhi News

टिकट कटने के बाद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे वरुण गांधी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post