Greater Noida News : काफी समय से ग्रेनो में ऐस सिटी से खैरपुर गोल चक्कर तक पहुुंचने के लिए लोगों को परेशानी हो रही थी जिसे अब दूर किया जा रहा है। ग्रेनो वेस्ट के ऐस सिटी गोल चक्कर से खैरपुर गोल चक्कर जल्द जुड़ जाएगा। दोनों गोल चक्कर को जोड़ने वाली सड़क का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड व नाला भी बनाया जा रहा है। छह माह में काम पूरा हो जाएगा। वहीं, सूरजपुर कस्बे के अंदर दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर जल भराव की समस्या भी मानसून से पहले दूर होगी। वहां सड़क को ऊंचा करने के साथ नाला बनाया जाएगा। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने दोनों जगह का निरीक्षण कर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं।
700 मीटर सड़क का काम था अधूरा
ग्रेनो वेस्ट के किसान चौक से पुलिस लाइन के बीच 60 मीटर चौड़ी रोड बनी है। इस पर ऐस सिटी गोल चक्कर बना हुआ है। वहीं, 130 मीटर रोड पर खैरपुर गोल चक्कर बना हुआ है। दोनों गोल चक्कर के बीच की दूरी करीब 2.2 किमी है। दोनों को 80 मीटर रोड के माध्यम से जोड़ने का काम वर्ष 2012 में शुरू हुआ था। लेकिन एक खसरा नंबर का अधिग्रहण नहीं होने से 700 मीटर सड़क का काम अधूरा रह गया।
प्राधिकरण ने किसानों से किया समझौता
अब प्राधिकरण और किसानों के बीच समझौता होने से लोगों को आवागमन में जो परेशानी आ रही थी वह समस्या हल हो जाएगी। अब प्राधिकरण ने किसानों से समझौता कर जमीन पर कब्जा लेकर निर्माण शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के अफसरों ने बताया, 700 मीटर में से 400 मीटर सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है। बाकी हिस्से में भी जल्द काम शुरू होगा। इसके साथ ही सर्विस रोड और नाले का निर्माण भी शुरू होगा।
अगले छह माह में निर्माण कार्य होगा पूरा
प्राधिकरण और किसानों मे समझौता होने के बाद अगले छह माह में निर्माण पूरा कर 80 मीटर चौड़ी सड़क को शुरू कर दिया जाएगा। मंगलवार को एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सड़क के निर्माण का जायजा लिया और वर्क-सर्किल के अफसरों को तेजी से काम को पूरा करने के निर्देश दिए। वहां सेंट्रल वर्ज का निर्माण कार्य चल रहा है। अब आसपास के लोगों की सड़क व जलजमाव से संबंधी शिकायत दूर हो जाएगी।
डीएससी रोड पर जलजमाव की समस्या होगी दूर
सूरजपुर कस्बे में डीएसी रोड पर हर समय पानी भरा रहता है। कई बार जल निकासी का प्रयास किया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अफसरों ने बताया नाला सड़क से ऊंचा है। इस कारण बारिश का पानी सड़क पर भर जाता है। अब डीएससी रोड को एक फीट से अधिक ऊंचा बनाया जा रहा, साथ ही नाले को नीचे किया जाएगा। ताकि पानी जमा नहीं हो सके। फिर भी पानी से निपटने के लिए तीन मोटर पंप लगाए जाएंगे। जिनको 3800 मीटर लंबी पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा। प्रेरणा सिंह, एसीईओ ग्रेनो प्राधिकरण के अनुसार इस पर करीब 17 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। ग्रेनो वेस्ट में 80 मीटर रोड का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। जिसके बाद 130 मीटर व 60 मीटर रोड के बीच एक और कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इससे दोनों सड़क को जोड़ने वाली अन्य रोड पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा। Greater Noida News
सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक, यमुना अथॉरिटी ने तैयार किया नया प्लान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।