Sunday, 24 November 2024

दिल्ली में सजेगा बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार

Baba Bageshwar Dham Sarkar : दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पिछले…

दिल्ली में सजेगा बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार

Baba Bageshwar Dham Sarkar : दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पिछले दिनों भव्य कथा हुई और दिव्य दरबार सजा था। अब बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार दिल्ली में सजने जा रहा है। बाबा बागेश्वर का यह दरबार पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में सजाया जाएगा। दरबार के दिव्य और भव्य होने की उम्मीद है। बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आगामी 16, 17 और 18 दिसंबर को तीन दिवसीय श्री हनुमंत राम कथा का आयोजन किया जाएगा।

Baba Bageshwar Dham Sarkar

तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा का आयोजन

आपको बता दें कि आगामी 16 दिसंबर से इंटरनेशल सिद्धाश्रम शक्ति सेंटर के तत्वावधान में पूर्वी दिल्ली के सीबीसी ग्राउंड में तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 16 दिसंबर से शुरू होने वाली कथा 18 दिसंबर तक चलेगी। श्री हनुमंत कथा का शुभारंभ योग गुरू बाबा रामदेव करेंगे। कथा के शुभारंभ से पहले मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। कथा के शुभारंभ से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा की शुरुआत ए ब्लॉक सूरजमल राम मंदिर से शुरू होगी। कलश यात्रा में हजारों महिलाएं शामिल होंगी।

कलश यात्रा कथा स्थल से शुरू होकर सूरजमल विहार, आनंद विहार, विज्ञान विहार, योजना बिहार, विवेक विहार आदि इलाकों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर दो बजे से हनुमंत राम कथा का वाचन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा किया जाएगा। इसके बाद 17 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दिव्य-दरबार लगाया जाएगा और फिर दोपहर से हनुमंत कथा जारी रहेगी। आयोजन के अंतिम दिन देशभर के संतों का समागम होगा, जो हनुमंत कथा में आये हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देंगे।

एक लाख श्रद्धालु पहुंचे प्रतिदिन

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के लिए लगभग 20 हजार स्क्वायर मीटर में जर्मन हैंगर की सहायता से भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। इस पंडाल में करीब एक लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, पानी और भंडारे की भी व्यवस्था रहेगी। वहीं किसी चिकित्सीय आपात स्थिति के लिए कार्यक्रम स्थल ओर एम्बुलेंस की भी तैनाती की जाएगी।

कथा स्थल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

कथा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं, विशेषकर महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आयोजन समिति की ओर से 90 बाउंसरों की तैनाती की जाएगी। 50 बाउंसर चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे, जबकि 40 बाउंसर 12 घंटों की शिफ्ट में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा दिल्ली पुलिस और अन्य वॉलेंटियर भी लोगों की सहायता के लिए मौजूद रहेंगे। पूरा कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह एलईडी स्क्रीन पर लगाई जाएगी। आयोजन स्थल पर आठ प्रवेश द्वारा बनाये जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालु आयोजन स्थल में प्रवेश पा सकेंगे।

कैसे पहुंचे कथा स्थल तक

दिल्ली में आयोजित बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का श्रवण करने के लिए कैसे पहुंचा जा सकता है, तो हम आपको बताते है कि कथा स्थल तक पहुुंचने के लिए आप मेट्रो, बस, ऑटो कैब या फिर निजी वाहनों से भी आसानी से पहुंच सकते हैं। कथा स्थल का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन कड़कड़डूमा और कड़कड़डूमा कोर्ट है। बस से आने वाले श्रद्धालु मानसरोवर गार्डन या दिलशाद गार्डन बस स्टॉप पर उतर कर आयोजन स्थल तक पहुंच सकते हैं। वहीं निजी वाहनों से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

आज का समाचार 12 दिसंबर 2023 : नोएडा में हर माह होते है 9 दुष्कर्म, किसानों का हल्ला बोल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post