Saturday, 16 November 2024

दिल्ली के मंत्री ने UP के मंत्री को लिखा पत्र, बॉर्डर पर रोकें प्रदूषण फैलाने वाले वाहन

Delhi Air Pollution : दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यूपी…

दिल्ली के मंत्री ने UP के मंत्री को लिखा पत्र, बॉर्डर पर रोकें प्रदूषण फैलाने वाले वाहन

Delhi Air Pollution : दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यूपी के परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को बॉर्डर पर रोकने तथा उन्हें ईस्टर्न व वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे  (Western Peripheral Expressway) से भेजने के लिए कहा है।

Delhi Air Pollution

पत्र में गोपाल राय ने क्या लिखा

दिल्ली के पर्यावरण वन एवं जीव विकास, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री गोपाल राय ने यूपी के परिवहन मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली से लगे यूपी के बॉर्डर के निरीक्षण के दौरान ये देखा गया है कि दिल्ली में प्रतिबंधित वाहन यूपी बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं। जबकि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। प्रदूषण रोकने के लिए इन वाहनों को ईस्टर्न व वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते भेजा जाना चाहिए।

उन्होंने यूपी के परिवहन मंत्री से अपील की है कि प्रतिबंधित वाहनों को दिल्ली से सटे यूपी बॉर्डर पर रोक कर पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से भेजा जाए तथा इसके लिए अतिरिक्त इनफोसमेंट टीम को तैनात कर प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहयोग किया जाए।

मोदी से टक्कर लेनी है तो प्रियंका गांधी को बनाया जाए PM उम्मीदवार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post