Kanjhawala Case: कंझावला मामले में आरोपी आशुतोष भारद्वाज की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित

Kanjhawala death case delhi court grants 3 days police custody of accused ashutosh
Kanjhawala Case: Hearing on bail plea of accused Ashutosh Bhardwaj adjourned in Kanjhawala case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:17 AM
bookmark
Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला इलाके में एक युवती के वाहन को टक्कर मारने और उसे घसीटे जाने के मामले में अदालत ने मंगलवार को आरोपी आशुतोष भारद्वाज की जमानत याचिका पर सुनवाई बृहस्पतिवार तक स्थगित कर दी । भारद्वाज की याचिका पर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल के समक्ष सुनवाई होनी थी लेकिन जज के अवकाश पर होने की वजह से यह सुनवाई बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Kanjhawala Case:

  भारद्वाज के वकील ने सोमवार को यह कहते हुए याचिका दायर की थी कि अपराध की प्रकृति जमानती हैं और आरोपी ने घटना के बाद पुलिस से सहयोग किया। अतिरिक्त सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव ने याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि भारद्वाज ने दुर्घटना में शामिल कार, एक अन्य सह-आरोपी को सौंप दी थी, जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। अंजलि सिंह (20) की 31 दिसंबर व एक जनवरी की दरमियानी रात को उस वक्त मौत हो गई थी, जब एक कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। अंजलि कार के नीचे फंस गई थी और उसे सुल्तानपुरी से कंझावला तक करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था । पुलिस ने इस मामले में पिछले सोमवार को दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था। बाद में, उन्होंने शुक्रवार को आशुतोष को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी अंकुश खन्ना ने शुक्रवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और उसे शनिवार को जमानत मिल गई। आशुतोष और अंकुश पर आरोपियों को बचाने का आरोप है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : बंदियों को दिया प्रमाण पत्र

Photo 2 5
Greater Noida News : Certificate given to prisoners
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:56 PM
bookmark
Greater Noida News : जिला कारागार में स्वयं सेवी संस्था शिव नाडर फाउडेंशन के माध्यम से कारागार में निरूद्ध किशोर बंदियों हेतु चलाये जा रहे ,  शिक्षा प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2022 में पंजीकृत किये गये 75 बंदियों में से परीक्षा उत्र्तीण करने वाले बंदियों को प्रमाण पत्र(CERTIFICATE) वितरित किये गये।

Greater Noida News :

जेल अधीक्षक, अरूण प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कारागार में लगभग 63 किशोर बंदी निरूद्ध हैं, जो अपरिपक्व उम्र में अपराध कर बैठते हैं, उन्हें शिक्षित कर अपराध के रास्ते से दूर करने का प्रयास कारागार प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि शिव नाडर फाउडेंशन द्वारा शिक्षा प्लस कार्यक्रम विगत कई वर्षों से कारागार में संचालित किया जा रहा है, जिसके द्वारा अब तक कई सौ बंदी लाभान्वित हुये हैं। संस्था द्वारा कारागार के बाहर से शिक्षकों, शिक्षण सामग्री इत्यादि का प्रबंध किया जाता है तथा बंदियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास(SMART CLASS) भी संचालित की जा रही है। इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्था शिव नाडर फाउडेंशन से राम लखन, प्रोजेक्ट काऑर्डिनेटर, कारागार प्रशासन से जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह, जेलर अजय कुमार सिंह एवं जितेन्द्र प्रताप तिवारी तथा कारागार के अन्य लोग उपस्थिति रहे।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : भाजपा फिर बनायेगी केंद्र में सरकार : खारी

Photo 5 4
Greater Noida News : BJP will again form the government at the center: Khari
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2023 06:24 PM
bookmark
Greater Noida News : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से कल दिल्ली स्थित उनके आवास पर योगी सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन एवं भाजपा नेता सुनील खारी ने मुलाकात कर क्षेत्र की ताजा राजनीति पर चर्चा की बताते चलें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से कल भाजपा नेता सुनील खारी  दिल्ली पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि एक बार फिर पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व में होने वाले लोकसभा चुनाव लडऩे जा रहे हैं और सफलता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डïा सरल स्वभाव एवं बहुत ही मिलनसार है।