दिल्ली विधानसभा में सियासी घमासान, शिक्षा मंत्री ने आप पार्टी को घेरा
दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आप पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है।

बता दें कि शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विपक्ष पर जनता के बीच भ्रम और झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उपराज्यपाल के भाषण से साफ है कि वर्तमान सरकार अपने लक्ष्यों की ओर मजबूती से आगे बढ़ रही है। मंत्री सूद ने विधानसभा में आप पार्टी नेता गोपाल राय की ओर इशारा करते हुए कहा कि विपक्ष अपनी पुरानी आदतों से बाज नहीं आ रहा और बेवजह जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है।
‘मेनिफेस्टो सिर्फ कागजों तक सीमित रहा’
बता दें कि आशीष सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में विधायक और ब्यूरोक्रेसी मिलकर ईमानदारी से दिल्ली में बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने आप पार्टी के 70 सूत्रीय एजेंडे पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज गिनाने के लिए सिर्फ 10 बिंदु बचे हैं, जिनमें भी यमुना की सफाई और प्रदूषण जैसे मुद्दे केवल कागजों तक सीमित रह गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार को अपने “शीशमहल” से बाहर निकलने की फुर्सत ही नहीं मिली, जिस कारण जनता से किए गए वादे जमीन पर नहीं उतर सके।
‘झूठ बोलने वालों को जनता ने सत्ता से किया बेदखल’
मंत्री सूद ने कहा कि आप पार्टी और अरविंद केजरीवाल झूठ बोलकर राजनीति करने में विश्वास रखते हैं। दिल्ली की जनता ने परेशान होकर ही उन्हें सत्ता से बाहर किया है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार द्वारा जनता से किए गए वादे धीरे-धीरे पूरे किए जा रहे हैं और सरकार पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 महीनों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर ठोस कदम उठाए गए हैं, लाइसेंसिंग की समय-सीमा घटाई गई है और प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है।
‘आप पार्टी ने झुग्गी-झोपड़ी वालों को ठगा’
बता दें कि झुग्गी-झोपड़ी और बजट को लेकर भी मंत्री ने विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि आप पार्टी सरकार रात में बजट लाई और 12 बजे वह लैप्स हो गया, जिसमें एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ। इसे उन्होंने अपने आप में रिकॉर्ड बताया। अटल कैंटीन का जिक्र करते हुए सूद ने कहा कि 25 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक 3.76 लाख से ज्यादा लोगों ने अटल कैंटीन में भोजन किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अटल कैंटीन का पौष्टिक भोजन “शीशमहल में खाने वालों” को शायद पच न पाए।
शिक्षा और सफाई व्यवस्था पर जोर
मंत्री आशीष सूद ने मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय में हुए बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले अपने ही विधायक मुख्यमंत्री कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन अब व्यवस्था बदली है। शिक्षा और सफाई व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चे सरकार के लिए समान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार के दौरान शिक्षक और सफाई कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर रहते थे। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच टकराव नहीं है और सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है। मंत्री ने आरोप लगाया कि पिछली 11 साल की सरकार ने कॉलेजों की मरम्मत तक पर ध्यान नहीं दिया।
‘हम सेवा के भाव से काम कर रहे हैं’
अपने बयान के अंत में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि मौजूदा सरकार दिल्ली के रखवाले के रूप में सेवा भाव से काम कर रही है और राजधानी में वास्तविक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विपक्ष पर जनता के बीच भ्रम और झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उपराज्यपाल के भाषण से साफ है कि वर्तमान सरकार अपने लक्ष्यों की ओर मजबूती से आगे बढ़ रही है। मंत्री सूद ने विधानसभा में आप पार्टी नेता गोपाल राय की ओर इशारा करते हुए कहा कि विपक्ष अपनी पुरानी आदतों से बाज नहीं आ रहा और बेवजह जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है।
‘मेनिफेस्टो सिर्फ कागजों तक सीमित रहा’
बता दें कि आशीष सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में विधायक और ब्यूरोक्रेसी मिलकर ईमानदारी से दिल्ली में बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने आप पार्टी के 70 सूत्रीय एजेंडे पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज गिनाने के लिए सिर्फ 10 बिंदु बचे हैं, जिनमें भी यमुना की सफाई और प्रदूषण जैसे मुद्दे केवल कागजों तक सीमित रह गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार को अपने “शीशमहल” से बाहर निकलने की फुर्सत ही नहीं मिली, जिस कारण जनता से किए गए वादे जमीन पर नहीं उतर सके।
‘झूठ बोलने वालों को जनता ने सत्ता से किया बेदखल’
मंत्री सूद ने कहा कि आप पार्टी और अरविंद केजरीवाल झूठ बोलकर राजनीति करने में विश्वास रखते हैं। दिल्ली की जनता ने परेशान होकर ही उन्हें सत्ता से बाहर किया है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार द्वारा जनता से किए गए वादे धीरे-धीरे पूरे किए जा रहे हैं और सरकार पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 महीनों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर ठोस कदम उठाए गए हैं, लाइसेंसिंग की समय-सीमा घटाई गई है और प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है।
‘आप पार्टी ने झुग्गी-झोपड़ी वालों को ठगा’
बता दें कि झुग्गी-झोपड़ी और बजट को लेकर भी मंत्री ने विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि आप पार्टी सरकार रात में बजट लाई और 12 बजे वह लैप्स हो गया, जिसमें एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ। इसे उन्होंने अपने आप में रिकॉर्ड बताया। अटल कैंटीन का जिक्र करते हुए सूद ने कहा कि 25 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक 3.76 लाख से ज्यादा लोगों ने अटल कैंटीन में भोजन किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अटल कैंटीन का पौष्टिक भोजन “शीशमहल में खाने वालों” को शायद पच न पाए।
शिक्षा और सफाई व्यवस्था पर जोर
मंत्री आशीष सूद ने मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय में हुए बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले अपने ही विधायक मुख्यमंत्री कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन अब व्यवस्था बदली है। शिक्षा और सफाई व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चे सरकार के लिए समान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार के दौरान शिक्षक और सफाई कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर रहते थे। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच टकराव नहीं है और सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है। मंत्री ने आरोप लगाया कि पिछली 11 साल की सरकार ने कॉलेजों की मरम्मत तक पर ध्यान नहीं दिया।
‘हम सेवा के भाव से काम कर रहे हैं’
अपने बयान के अंत में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि मौजूदा सरकार दिल्ली के रखवाले के रूप में सेवा भाव से काम कर रही है और राजधानी में वास्तविक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।












