किसकी पूजा करते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Cm yogi
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:26 AM
bookmark
UP News :  उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा प्रदेश है। भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं योगी आदित्यनाथ। उत्तर प्रदेश के CM की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। ऐसे में दुनिया भर के लोग उत्तर प्रदेश के CM योगी के विषय में सब कुछ जानना चाहते हैं। एक सवाल यह भी पूछा जाता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसकी पूजा करते हैं? इस सवाल का जवाब बताने के साथ ही हम आपको उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आराध्य की पूरी जीवनी भी आपको बता रहे हैं।

गुरू गोरखनाथ की पूजा करते हैं उत्तर प्रदेश के CM योगी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से सनातन परम्परा को मानते हैं। वें स्वयं नाथ सम्प्रदाय के महानतम गुरू के नाम से प्रसिद्ध गुरू गोरखनाथ के पुजारी हैं। गुरू गोरखनाथ का उत्तर प्रदेश में भव्य मंदिर है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित गुरू गोरखनाथ मंदिर के मुखिया हैं उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ। उत्तर प्रदेश के CM योगी सभी देवी-देवताओं को खूब मानते हैं। वास्तव में उत्तर प्रदेश के CM योगी के आराध्य नाथ परम्परा के महानतम गुरू गोरखनाथ जी हैं।

कौन हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आराध्य

उत्तर प्रदेश के CM योगी के आराध्य देव गुरू गोरखनाथ हैं। बात गोरखनाथ के परिचय की करें तो गुरू गोरखनाथ जी का भारत के धार्मिक इतिहास में बड़ा महत्त्व है। विभिन्न विद्वानों ने गोरखनाथ जी का समय ईसा की नवीं शताब्दी से लेकर तेरहवीं शताब्दी तक माना है। गुरु गोरखनाथ जी मत्स्येंद्र नाथ जी के शिष्य एवं नाथ साहित्य एवं संप्रदाय के आरंभकर्ता माने जाते हैं। उन्होंने अपने विचारों एवं आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए लगभग चालीस ग्रंथों की रचना की। गोरखनाथ जी ने अपनी रचनाओं में जीवन की अनुभूतियों का सघन चित्रण करते हुए गुरु-महिमा, इंद्रिय-निग्रह, प्राण साधना, वैराग्य, कुंडलिनी जागरण, शून्य समाधि आदि का वर्णन किया है। गुरु गोरखनाथ जी ने सांप्रदायिक मान्यताओं को खारिज करते हुए जगत् में मानव सहित सभी जीवों, वनस्पतियों आदि से प्रेम और मैत्री का भाव धारण करने का उपदेश दिया। गुरु गोरखनाथ जी की रचनाओं में प्रखर सामाजिक चेतना एवं सामाजिक हित दिखलाई पड़ता है। गुरु गोरखनाथ जी समाज को बाँटने वाली शक्तियों से सावधान करते हैं और समाज में व्याप्त कुरीतियों और वाह्य आडंबरों पर आक्रमण करते हैं। गोरखनाथ जी के आविर्भाव स्थान के संबंध में विद्वानों में मतैक्य नहीं है। अधिकांश विद्वान इनका जन्म क्षेत्र जालंधर, पंजाब को मानते हैं। गुरु गोरखनाथ जी परिव्राजक संत थे और प्रगतिशील विचारों का पक्ष पोषण करते थे। गुरु गोरखनाथ जी ने लोकमंगल की भावना से बौद्ध, शैव, शाक्त आदि पूर्ववर्ती संप्रदायों को एकीकृत करके उनकी जटिलताओं को दूर करते हुए सरल एवं सादगीपूर्ण व्यवस्था का निर्माण कर धर्म को सर्वसुलभ बनाया। संतोष, अहिंसा एवं जीवों पर दया गोरखनाथ का मूल मंत्र था। गोरखनाथ जी का अभिमत था कि धीर वही है जो चित्त विकार के साधन सुलभ होने पर भी चित्त को विकृत नहीं होने देता।

UP News

गोरखनाथ जी की एक पुरातन मूर्ति ओदाद्र, पोरबंदर, गुजरात के गोरखनाथ मठ में स्थापित है। इसी प्रकार गोरखनाथ जी का एक भव्य एवं विशाल मंदिर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नगर में स्थापित है। कहा जाता है कि इन्हीं के नाम पर उत्तर प्रदेश के इस जिले का नाम गोरखपुर पड़ा। नेपाल में एक जिला है गोरखा, इस जिले का नाम गोरखा भी इन्हीं के नाम पर पड़ा है। ऐसा माना जाता है कि गुरु गोरखनाथ यहाँ कुछ समय तक रहे थे। गोरखा जिले में एक गुफा है जहाँ गोरखनाथ जी के पग चिह्न और उनकी एक मूर्ति है। यहाँ प्रति वर्ष वैशाख पूर्णिमा को एक उत्सव मनाया जाता है जिसे ‘रोट महोत्सव’ कहते हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर में भी प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। कहा जाता है कि इन परंपराओं को गुरु गोरखनाथ जी ने ही आरंभ किया था। अब इस परंपरा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे बढ़ा रहे हैं। गुरु गोरखनाथ जी ने जीवन की शुद्धता बनाए रखने पर बल दिया। जीवन की शुद्धता के लिए धन संचय से दूर रहने की प्रेरणा गोरखनाथ के काव्य में स्पष्ट दिखाई देती है। गुरु गोरखनाथ जी एक महान रचनाकार भी थे। डॉ0 पीतांबर दत्त वड़थ्वाल की खोज में इनके द्वारा रचित चालीस पुस्तकों का पता चला था। इनमें से कुछ प्रमुख पुस्तकें हैं- सबदी, पंद्रहतिथि, मछिंद्र गोरखबोध, ग्यान चौतिसा, शिष्ट पुराण, नवग्रह, गोरख वचन, अष्टचक्र। गुरु गोरखनाथ ने अपने जीवन काल में, त्याग में सुख है’ के सिद्धांत पर चलते हुए भारत के गाँव-गाँव जाकर ऐश्वर्य और सुख भोग को मुक्ति मार्ग का बाधक और संतोष एवं सदाचार को मानव जीवन का मूल बताया। गाँव-गाँव में जाकर उपदेश देने के कारण इस महान तपस्वी की अमर वाणी लाखों भारतीयों हेतु प्रेरणा बन गई। गुरु गोरखनाथ जी त्याग, साहस, शौर्य के साक्षात प्रतीक थे। नि:संदेह इस महान गुरु के महान संदेश अनंत काल तक मानव को मर्यादित एवं आदर्श जीवनयापन की प्रेरणा देते रहेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन्हीं गुरू गोरखनाथ को अपना आदर्श तथा अपना आराध्य देव मानते हैं।

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा फैसला, तैयार होगा लैंड बैंक

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

दिल्ली के गांव बनेंगे चकाचक, केजरीवाल सरकार ने दी 900 करोड़ की सौगात

Ganv
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:27 PM
bookmark
Delhi News : दिल्ली के गांवों की किस्मत चमकने वाली है। दिल्ली सरकार ने बजट 2024 -2025 में दिल्ली के गांवों के विकास के लिए 900 करोड रुपए आवंटित करने का फैसला किया है । अरविंद केजरीवाल की सरकार के मंत्री गोपाल राय ने विभागों के साथ बैठक कर दिल्ली के गांवों के विकास के लिए 900 करोड रुपए आवंटित करने की जानकारी दी । दिल्ली के ग्रामीण इलाकों को लेकर मंत्री गोपाल राय का यह बड़ा बयान सामने आया है । गोपाल राय ने बताया की बोर्ड और एजेंसियों को 15 जून तक एक्शन प्लान तैैैैयारर करने के निर्देश दिए गए हैं। गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में बड़ी संख्या में ग्रामीण आबादी रहती है और दिल्ली के कई गांव है जिनका विकास किया जाना बहुत जरूरी है । ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार ने इस बार के बजट में 900 करोड रुपए का प्रावधान किया है ।    

दिल्ली के गांवों के लिए 900 करोड़ का प्रावधान

Delhi News

अरविंद केजरीवाल की सरकार के मंत्री गोपाल राय ने यह भी बताया कि इन ग्रामीण इलाकों के विकास में अब कोई कोताही नही बरती जाएगी और जल्द से जल्द इलाकों का विकास किया जाएगा। सबसे पहले सड़कों को बनाने के काम को प्राथमिकता दी जा रही है। गोपाल राय ने यह भी बताया कि अक्टूबर तक सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे और इतने कम समय में काम पूरे करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा ।

सबसे पहले सड़कों को बनाने के काम को प्राथमिकता

Delhi News

दिल्ली में 19 जून को गोपाल राय ने सभी विधायकों की बैठक भी बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के गांवों की जमीनी समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की जाएगी। सभी क्षेत्रों में चल रहे काम की समीक्षा होगी और जहां दिक्कत होगी उसे ठीक किया जाएगा। मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पहली बार दिल्ली के गांवों के लिए 900 करोड़ का बजट रखा है। दिल्ली के 2024 -2025 के बजट में दिल्ली के गांवों के लिए 900 करोड़ का बजट रखा गया है और ऐसा पहली बार हुआ है । उन्होंने बताया कि हमने गांव विकास बोर्ड(Village Devlopment Board), एमसीडी(MCD) और Irrigation Flood Department जो इसकी एग्जीक्यूटिव एजेंसी है, (इस बोर्ड के तहत यह दो एजेंसियां  विकास का काम करती है) समेत सभी विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं।

जेवर एयरपोर्ट को लेकर योगी सरकार का मेगा प्लान, ज्यूरिख एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से होगा लैस

अगली खबर पढ़ें

बड़ी खबर : नीट पर सुप्रीम फैसला, ग्रेस मार्क्स हटाए या दोबारा दे परीक्षा

Neet 1
NEET Paper Leak
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:31 PM
bookmark
NEET Controversy : नीट परीक्षा को लेकर हो रही Controversy में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि सुप्रीम कोर्ट में नीट याचिकाकर्ता की सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि आपकी बात NTA ने मान ली है। वो ग्रेस मार्क को हटा रहे है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा की परीक्षा में केवल वो छात्र ही शामिल होंगे जिनको ग्रेस मार्किंग मिले थे।

23 जून को होगा Re-NEET

नीट की दोबारा परीक्षा को लेकर NTA ने 23 जून की डेट रखी है। इनमें 1563 छात्र एग्जाम देंगे, इसके बाद ही काउंसलिंग की जाएगी। NTA ने कहा 23 जून को दोबारा परीक्षा (1563) होगी उसके बाद ही काउंसलिंग की जाएगी। इस मामले में एनटीए ने कहा कि परीणाम 30 जून या उससे पहले भी आ सकते है।

इन छात्रों को दोबारा देनी होगी परीक्षा

आपको बता दें कि NTA ने कहा की तीसरी याचिका में पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष नही है। दरअसल NEET परीक्षा परिणाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थी, जिसमें से ग्रेस मार्क्स, री-एग्जाम और परीक्षा कैंसिल वाली याचिकाओं पर गुरुवार (13 जून) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की। वहीं एनटीए के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि दोबारा परीक्षा की अधिसूचना13 जून को ही जारी कर दी जाएगी। नीट यूजी फिर से 23 जून को आयोजित किया जा सकता है। परिणाम जून में ही घोषित कर दिए जाएंगे। ताकि जुलाई में शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रभावित न हो।

NEET Controversy

धर्मेंद्र प्रधान का बयान, पेपर लीक नहीं हुआ

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नीट विवाद में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और संंस्सथा NTA छात्रों को पारदर्शी परीक्षा दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है। शिक्षा मंत्री ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि कहीं भी कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार परिक्षा करवाई जाएगी। आपको बता दें कि  इस केस में 8 जुलाई को फिर इस मामसे में सुनवाई की जाएगी ।  NEET Controversy

गाजियाबाद के 3 मंजिला मकान में लगी भीषण आग, जिंदा जले 5 लोग

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें