दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास गूंजी तेज धमाके की आवाज़

123
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2024 06:42 PM
bookmark
Delhi News : दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका हुआ है। पीवीआर के पास हुए एक तेज धमाके के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमाका किस प्रकार का था और इसके पीछे कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं है।

धमाके की जानकारी 

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को 11:48 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से बताया गया कि बंसी स्वीट्स के पास पार्क की बाउंड्री वॉल के पास एक संदिग्ध धमाका हुआ है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। धमाके के बाद सफेद पाउडर जैसी सामग्री मौके पर बिखरी हुई पाई गई है।

पुलिस की ओर से अपील (Delhi News)

दिल्ली पुलिस ने घटना के बारे में अधिक जानकारी देने का आश्वासन दिया है, लेकिन इस बीच लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की गलत सूचना फैलाने से बचने की अपील की है।

मस्जिद से हुआ ऐलान, अब खोलिए अपनी दुकान और बढ़ाइए भाईचारे का सम्मान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली में प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

1
Delhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:38 AM
bookmark
Delhi News : दिल्ली-एनसीआर में इस समय ठंड के बजाय लोग धुंध, कोहरे और प्रदूषण का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में मौसम बदल सकता है। फिलहाल, दिन के समय गर्मी का एहसास हो रहा है, जबकि सुबह, शाम और रात में ठंड का असर है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली में जल्द ही घने कोहरे का असर दिख सकता है, जिसके चलते मौसम विभाग ने 28 और 29 नवंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 30 नवंबर और 1 दिसंबर को हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है, और तापमान 10 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के दूसरे हफ्ते से उत्तर भारत में ठंड बढ़ सकती है। अब तक की सबसे ठंडी रात 21 नवंबर को दर्ज की गई थी, जब तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

प्रदूषण का हाल

प्रदूषण के मामले में बुधवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर हुई और 'खराब' श्रेणी के करीब पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों का औसत AQI 303 रहा, जो मंगलवार को 343 था। दिल्ली के 39 निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी 'गंभीर' श्रेणी में AQI दर्ज नहीं किया। हालांकि, 17 केंद्रों ने वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की। वसंत विहार, मयूर विहार, और गाजीपुर में प्रदूषण का स्तर सबसे कम पाया गया। Delhi News

वायरल होने का ये कैसा तरीका है? ब्रा पहनकर भरे बाजार में निकल पड़ा शख्स, लोगों ने चप्पल से पीटा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल खोलने को दिखाई हरी झंडी, ग्रैप-4 रहेगा लागू

School
New Delhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:12 PM
bookmark
New Delhi : दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति अब भी बहुत गंभीर बनी हुई है। हालांकि हाल के दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन यह अभी भी खतरनाक स्तर से ऊपर बना हुआ है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने सभी एनसीआर राज्यों को ग्रेप-4 के तहत जरूरी निगरानी कार्यों के लिए तात्कालिक टीमों का गठन करने का आदेश दिया था। साथ ही, कोर्ट ने 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल खोलने की दी छूट

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में स्कूलों को फिर से खोलने की छूट दे दी है, लेकिन ग्रैप 4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तहत कंस्ट्रक्शन कार्य पर प्रतिबंध जारी रहेगा। कोर्ट ने कहा कि बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल रहा है और ऑनलाइन शिक्षा का सभी के लिए समान रूप से पहुंच पाना मुश्किल है, इस कारण स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है।

निर्माण कार्य रहेगा बंद

दिल्ली एनसीआर में निर्माण कार्य फिलहाल बंद रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर स्पष्ट किया कि दिहाड़ी मजदूरों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए और राज्य सरकारों को इस मामले में जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस संदर्भ में सेंटर फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट को भी जरूरी कार्रवाइयां करने के निर्देश दिए हैं, ताकि वायु गुणवत्ता की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके। New Delhi

गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 लोगों की गई जान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।