जेल में भावुक हुए मनीष सिसोदिया, जनता के नाम लिखी चिट्ठी

Capture 1 4
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:40 AM
bookmark
Delhi News : आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जेल से चिट्ठी लिखी है। उन्होंने तिहाड़ जेल से अपनी विधानसभा पटपड़गंज की जनता के नाम पत्र लिखा है, जिसमें कहा कि जल्द ही जेल से बाहर मिलेंगे। दिल्ली शराब नीति मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया था।

Delhi News

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए लिखी चिट्ठी में कहा है कि पिछले एक साल से उन्हे सबकी याद आ रही है। उन्होने कहा कि जेल में रहकर आप सभी लोगों के लिए मेरा प्यार और भी ज्यादा बढ़ गया है।

‘अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं हम’

तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा के लोगों को लिखी इमोशनल चिट्ठी में कहा है, "पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई है। सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया है। जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी, वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं। अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ था। वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी।"

‘गांधी और मंडेला मेरी प्रेरणा’

चिट्ठी में सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, "अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था। अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे। उन्होंने कई सालों तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जेल में कैद रखा था। उन्होंने नेल्सन मंडेला को भी जेल में डाला। ये लोग मेरी प्रेरणा हैं और आप सब मेरी ताकत है।" आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सिसोदिया को बदले की कार्रवाई के तहत जेल में रखा गया है।

‘मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा’

उन्होंने आगे कहा कि विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा और स्कूल का होना जरूरी है। मुझे खुशी है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई। अब पंजाब में शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा, "मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा है। सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती हैं। आप सब अपना ख्याल रखिए। जल्दी ही बाहर मिलेंगे। शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, Love You All।"

दिल्ली-NCR वालों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानें कैसे रहेगा आने वाले दिनों का मौसम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

दिल्ली-NCR वालों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानें कैसे रहेगा आने वाले दिनों का मौसम

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:03 AM
bookmark
Delhi Weather Update : अप्रैल महीने की शुरूआत से ही दिल्ली-एनसीआर वालों को मौसम के बदले मिजाज का सामना करना पड़ रहा है। मौसम में आए इस बदलाव ने दिल्ली-एनसीआर वालों के पसीने छुड़वा दिए हैं। लेकिन इस बीच अभी भी धूप और बादलों की आखंमिचोली चल रही है। हाल ही में मौसम विभाग की ओर से आए अपडेट के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार बताए गए हैं। भले ही दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह लोगों को सूरज की तेज किरणों का सामना करना पड़ा हो, लेकिव देश के कई शहरों के मुकाबले दिल्ली-एनसीआर में राहत भरी सुबह रही है। इसे क्लाइमेट चेंज का सीधा असर माना जा सकता है। पिछले दो दिनों में बेंगलुरू ने दिल्ली को गर्मी के मामले में मात दे दी है। बेंगलुरु को उसके खास मौसम के लिए जाना जाता है। वहां चलने वाली ठंडी हवाएं बेंगलुरु का तापमान बढ़ने नहीं देती। लेकिन इस बार कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। Delhi Weather Update

गर्मी के मामले में दिल्ली से आगे बेंगलुरु

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार के दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री पर रहा। वहीं बेंगलुरु सिटी की बात की जाए, तो वहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया था। दो अप्रैल से यही स्थिति बनी हुई है। दो अप्रैल को दिल्ली का तापमान 33.5 डिग्री था, जबकि बेंगलुरु का 37.2 डिग्री पहुंच गया। वहीं इसके अगले दिन यानि तीन अप्रैल को बेंगलुरु और दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री रहा। बेंगलुरु में पिछले एक हफ्ते से गर्मी परेशानी का बन कर लोगों की चिंता बढ़ा रही है। इसकी वजह जनवरी के पहले हफ्ते के बाद से बेंगलुरु का मौसम शुष्क बना हुआ है। इसी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री अधिक चल रहा है।

दिल्ली में होगी बारिश

बात करे दिल्ली-एनसीआर के मौसम की तो गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री बना रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं बात करें न्यूनतम तापमान की तो वहां 20.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। हवा में नमी का स्तर 25 से 63 प्रतिशत तक रहा। शुक्रवार के दिन दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे। एक-दो जगहों पर रात के समय बूंदाबांदी हो सकती है। हवाओं की स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है। 6 और 7 अप्रैल को भी तेज हवाएं चलेंगी। इनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री रह सकता है। वहीं 8 से 10 अप्रैल के बीच आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री के स्तर पर जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री बना रहेगा। यानी सुबह के समय गर्मी से राहत रहेगी। 8 अप्रैल से दिन में गर्मी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश की एक सीट जहां है 6 लाख मुस्लिम वोटर, मुस्लिम प्रत्याशी एक भी नहीं

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

अब AC के नाम पर मैकेनिक नहीं लगा सकेंगे चूना, गैस खत्म होने पर ऐसे करें चेक

Ac
AC Service News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:13 AM
bookmark
AC Service News : गर्मियां शुरू हो गई है, मार्च से ही लोगों का गर्मी में बूरा हाल है। ऐसे में सबने अपने AC निकालने शुरू कर दिए हैं। ताकि मैकेनिक को बुलाकर एसी को रिपेयर कराया जा सके। लेकिन कई बार ऐसा होता है मैकेनिक से रिपेयरिंग के चक्कर में वो आपके हाथ में मोटा खर्चा थामा देता है। तो ऐसे में आप थोड़ा सवधान रहे, क्योंकि आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है, जिससे आप काफी हद तक एसी रिपेयरिंग में पैसा बचा सकते है।

घर में ऐसे चेक कर सकते है एसी

दऱअसल कई बार नॉर्मली एसी में गैस चार्जिंग में ही हजारों रुपये का खर्च आ जाता है। इसके लिए आप खुद ही घर में एसी चेक कर सकते है कि गैस लीक है या नहीं। इसके लिए आपको सबसे पहले कूलिंग कंडेंसर को चेक करना पड़ेगा। इसके बाद AC चलाएं और उसके बाद कूलिंग कॉयल को भी चेक कर लें। अगर AC की कूलिंग कॉयल में बर्फ नहीं जमी तो हो सकता है, आपके एसी की गैस लीक नहीं हुई है।

AC Service News

AC में गैस का प्रेशर

आपको बता दें कि एसी में कितना गैस प्रेशर होना चाहिए? इसके लिए सबसे पहले जान ले एसी में गैस कितने तरह के होती है। असल में AC गैस दो तरह की होती है, R32 और R410 । आज के टाइम में ज्यादातर लोग AC में R32 गैस का ही इस्तेमाल करते है। ये गैस ओजोन लेयर के खतरनाक नहीं होती है। ऐसे में अगर ये लीक भी हो जाए तो पर्यावरण को इसका कोई नुकसान नहीं होता है। वहीं अगर ऐसे में आपसे मैकेनिक कहे कि आपकी गैस लीक है, तो आप गेज के द्वारा इसका पता लगा सकते है। इसके अलावा गेज को कंप्रेसर वॉल में लगाया जाता है और इससे गैस का प्रेशर चेक किया जाता है। वहीं Inverter AC की बात करें तो इसमें गैस का प्रेशर 150 नॉर्मल होता है। ऐसे में अगर आपके एसी में इतना प्रेशर है तो आपको गैस रिफिल की आवश्यकता नहीं। नॉर्मल AC में गैस का प्रेशर 60 से 80 के बीच में होता है, तो उसे सही माना जाता है।

इन तरीकों से पता चलेगा AC में गैस नहीं है?

  • दऱअसल एसी में कम गैस पता करने का सबसे आसान तरीका कूलिंग कोचेक करना है। अगर आपके एसी में कूलिंग नहीं हो रही है, तो हो सकता है कि गैस कम है या फिर खत्म हो गई है।
  • इसके अलावा अगर एसी में बबलिंग की आवाज आ रही है तो आपके एसी में गैस कम है या खत्म हो चुकी है।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसी रूम की ह्यूमिडिटी को कम करता है, लेकिन जब एसी सही से कूलिंग नहीं देता है तो रूम में ह्यूमिडिटी कम नहीं होती। तो पता चल जाता है आपके एसी में गैस कम है।
  • इसी के साथ आप एसी में लगे कंप्रेसर से गैस कम या गैस खत्म होने का पता लगा सकते हैं, असल में कंप्रेसर रूम टेंपरेचर के हिसाब से ऑन-ऑफ होता है। लेकिन अगर आपका कंप्रेसर पहले के मुकाबले काफी देर में ऑन-ऑफ हो रहा, तो ऐसी कम या खत्म होने की संभावना है। AC Service News

क्या है एनीमोमीटर, जो हाई स्पीड बुलेट ट्रेन को करेगा गाइड?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें