दिल्ली की हवा हुई जहरीली, आनंद विहार में AQI 400 पार

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, आनंद विहार में AQI 400 पार
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:05 AM
bookmark
दिल्ली में एक बार फिर हवा जहरीली हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 412 दर्ज किया गया है जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इस स्तर पर हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं बल्कि सांस और हृदय से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए खतरे का कारण बन सकते हैं। Delhi News 

कई इलाकों में एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल

प्रदूषण के बढ़ते स्तर को काबू में लाने के लिए दिल्ली सरकार और नगर निकायों ने सक्रियता दिखाते हुए राजधानी के कई इलाकों जिनमें इंडिया गेट भी शामिल है में एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। ये मशीनें पानी की महीन बौछारें छोड़कर हवा में मौजूद धूल और अन्य प्रदूषक कणों को नीचे बैठाने का काम करती हैं। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक पाया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस इलाके में भारी ट्रैफिक और औद्योगिक गतिविधियों के चलते वायु गुणवत्ता अक्सर बेहद खराब रहती है।

प्रदूषण में लगातार हो रहा है इजाफा

हर साल की तरह इस बार भी सर्दियों के आगमन के साथ दिल्ली की हवा दमघोंटू हो गई है। पराली जलाने, वाहनों के धुएं, निर्माण कार्यों और औद्योगिक उत्सर्जन जैसे कारणों से प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच, प्रदूषण बढ़ने के साथ ही एयर प्यूरीफायर और मास्क की मांग में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। व्यापारियों के मुताबिक, बीते कुछ दिनों में इनकी बिक्री में 60 से 70 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है। कनॉट प्लेस स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के विक्रेता ने बताया, “हर दिन दो से तीन ग्राहक एयर प्यूरीफायर खरीदने आते हैं, और हमें रोज़ाना 20 से ज़्यादा पूछताछ कॉल मिलती हैं।”

यह भी पढ़ें: Delhi Vehicle Ban: दिल्ली और आसपास के जिलों में समान रूप से प्रतिबंध होगे लागू

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) श्रेणियां

  • 0–50: अच्छा
  • 51–100: संतोषजनक
  • 101–200: मध्यम
  • 201–300: खराब
  • 301–400: बहुत खराब
  • 401–500: गंभीर
फिलहाल दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में है और अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो आने वाले दिनों में यह और खतरनाक हो सकती है। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और मास्क का इस्तेमाल करें। Delhi News 
अगली खबर पढ़ें

सिर्फ 21 मिनट में दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट! हाई-स्पीड रेल से दौड़ेगी विकास की रफ्तार

सिर्फ 21 मिनट में दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट! हाई-स्पीड रेल से दौड़ेगी विकास की रफ्तार
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Oct 2025 03:44 PM
bookmark
दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए इस दीपावली पर बड़ी खुशखबरी तय है। जल्द ही दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) तक का सफर सिर्फ 21 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इस हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के बन जाने से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि जेवर और आसपास के इलाकों में विकास की रफ्तार भी तेज हो जाएगी। Delhi News :

एयरपोर्ट तक हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बनने वाले इस हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर में एयरपोर्ट के ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर पर एक अत्याधुनिक अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य यात्रियों को निर्बाध, तेज और सुविधाजनक कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

रियल एस्टेट सेक्टर में हलचल

इस परियोजना की घोषणा के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर क्षेत्र के रियल एस्टेट मार्केट में जबरदस्त हलचल देखी जा रही है। प्रॉपर्टी एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाई-स्पीड रेल रूट के आसपास जमीन और मकानों की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। बेहतर कनेक्टिविटी के कारण यहां रिहायशी, कमर्शियल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में नई जान आने वाली है।

दिल्ली-एनसीआर के विकास का नया नक्शा

विशेषज्ञों के अनुसार, यह हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि रीजनल डेवलपमेंट का इंजन साबित होगा। दिल्ली-एनसीआर का विकास नक्शा अब इस परियोजना के इर्द-गिर्द नया आकार लेगा। सेक्टर-150, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की संभावनाएं बढ़ी हैं।

निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

रियल एस्टेट विशेषज्ञों का कहना है कि रेल कॉरिडोर के साथ विकसित होने वाले क्षेत्रों में आॅफिस स्पेस, दुकानों और रिहायशी प्रॉपर्टीज की मांग में तेजी आएगी। निवेशकों के लिए यह गोल्डन अपॉर्च्युनिटी है। अभी किया गया निवेश आने वाले वर्षों में बेहतरीन रेंटल रिटर्न और रीसेल वैल्यू देगा। Delhi News : दिवाली के बाद आरबीआई दे सकता है तोहफा, होम-कार लोन में दिख सकता है असर
अगली खबर पढ़ें

दिवाली से पहले ही 'जहरीली' हुई हवा, आनंद विहार में AQI 400 के पार

दिवाली से पहले ही 'जहरीली' हुई हवा, आनंद विहार में AQI 400 के पार
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Oct 2025 10:30 AM
bookmark

आज यानी 20 अक्टूबर को जब पूरा देश दिवाली की खुशियों में डूबा है, तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली की फिजा में जश्न नहीं, बल्कि जहर घुल चुका है। राजधानी की हवा इतनी दूषित हो चुकी है कि रविवार शाम तक ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया — यानी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में। दिवाली से पहले ही दिल्ली-NCR का आसमान धुएं और धुंध के घने परदे में लिपटा दिख रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर पटाखों पर रोक का पालन नहीं हुआ, तो दिवाली के बाद हालात और भी भयावह हो सकते हैं।      Delhi Diwali Pollution 2025

इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप (GRAP) के स्टेज-II को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दे दिया है। राजधानी की हवा अब सरकार और जनता दोनों के लिए चिंता का कारण बन चुकी है। सोमवार सुबह 8 बजे तक आनंद विहार का AQI 414, यानी सबसे ज्यादा दर्ज किया गया, जबकि श्री अरबिंदो मार्ग पर यह सबसे कम रहा। कुल मिलाकर, दिल्ली का औसत AQI 337 पहुंच गया है—जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। स्थिति इतनी गंभीर है कि 35 से अधिक इलाकों में प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

दिवाली से पहले ही धुंधली हुई दिल्ली

जहां देशभर में दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं दिल्ली में रोशनी से पहले अंधकार की परत छा चुकी है। रविवार शाम से ही प्रदूषण का स्तर 300 के पार पहुंच गया था और अब हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर पटाखों पर सख्ती से रोक नहीं लगी, तो त्योहार के बाद हवा "बेहद खतरनाक" स्थिति में जा सकती है।

यह भी पढ़े: नॉर्थ ईस्ट रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 : 10वीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

35 से ज्यादा इलाकों में ‘रेड अलर्ट’

दिल्ली के 35 से अधिक इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक सीमा लांघ गया है। 32 क्षेत्रों में AQI 300 से 400 के बीच, जबकि दो इलाकों में 400 से ऊपर दर्ज किया गया है। यानी हवा सांस लेने लायक नहीं बची।

मुख्य इलाकों की स्थिति कुछ यूं रही —

  • आनंद विहार: 414

  • वजीरपुर: 407

  • आरके पुरम: 375

  • पंजाबी बाग: 383

  • नेहरू नगर: 388

  • अशोक विहार: 389

  • रोहिणी: 368

  • NSIT द्वारका: 367

  • विवेक विहार: 356

  • ITO: 351

वहीं कुछ क्षेत्रों जैसे श्री अरबिंदो मार्ग, नरेला और मुंडका में AQI अपेक्षाकृत कम यानी 300 के आसपास रहा, जो फिर भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में गिना जाता है। दिल्ली-NCR में सुबह के वक्त धुंध और धुएं की परत ने सूरज की रोशनी को भी मद्धम कर दिया। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि प्रदूषण के इस स्तर पर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से जूझ रहे लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।    Delhi Diwali Pollution 2025