Noida News : सीएम के दौरे के मद्देनजर प्राधिकरण कार्यालय आज व कल कामकाज

Download 8
Noida News: State's first structural audit policy implemented
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:13 PM
bookmark
Noida News :  नोएडा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 31 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा में दौरे के मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण में सार्वजनिक अवकाश के बावजूद भी शनिवार (आज) तथा रविवार को सभी कार्यालय खुले रहेंगे। यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण के विशेष ओएसडी कार्मिक अविनाश त्रिपाठी ने दी है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 मार्च को ग्रेटर नोएडा में नोएडा प्राधिकरण के 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसी के मद्देनजर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने शनिवार तथा रविवार को सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं। आज भी नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर खुले हुए हैं।

Noida News :

मालूम हो कि जिन पर योजनाओं का लोकार्पण किया जाना है उनमें कोंडली अंडरपास, बहलोलपुर अंडरपास, आईएसटीएमएस योजना सेक्टर-33ए में शिल्पा हॉट के करीब स्थापित चिल्ड्रन पार्क, सेक्टर-91 में दो एसटीपी प्लांट तथा सेक्टर-82 में बने बस टर्मिनल रोड का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री इन सभी परियोजनाओं का लोकार्पण ग्रेटर नोएडा से करेंगे।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida Crime News : अपहरण व लूट में वांछित बदमाश गिरफ्तार

Arrest
Greater Noida News: Caught stealing aluminum railing on the side of the expressway
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Oct 2022 06:50 PM
bookmark
Greater Noida Crime News :  ग्रेटर नोएडा । अपहरण व लूट के मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश को थाना कासना पुलिस ने सिरसा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। इसके चार साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर ऋषभ तेवतिया पुत्र परविन्दर तेवतिया निवासी ग्राम चिपयाना बुजुर्ग को सिरसा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पिछले 7 महीने से अपहरण व लूट की वारदात में वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया कि गत 25 मार्च को मेरठ निवासी अमित कुमार मुतरेजा अपने ड्राइवर कुंदन सिंह के साथ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जा रहे थे। इस दौरान सफारी गाड़ी में सवार 5 लोगों ने लड़पुरा गांव के पास ओवरटेक कर उनकी ब्रेज़ा कार को रुकवा लिया। गाड़ी में सवार परविंदर तेवतिया ने जान से मारने की नियत से अमित मुतरेजा पर पिस्टल से फायर कर दिया। विरोध करने पर परविंदर तेवतिया व उसके साथियों ने कुंदन सिंह व अमित कुमार के साथ मारपीट की और उन्हें अपनी गाड़ी में बंधक बना लिया और मेरठ ले गए। रास्ते में किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूटकर कुंदन चलती गाड़ी से कूद गया और उसने इस घटना की जानकारी कासना पुलिस को दी थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परविंदर तेवतिया को गिरफ्तार कर अमित कुमार मुतरेजा को सकुशल बरामद कर लिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व में पुलिस ने इस मामले में परविंदर तेवतिया, ऋषभ व अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में ऋषभ पुत्र परविन्दर तेवतिया पिछले 7 महीने से वांछित चल रहा था।

Greater Noida Crime News :

  पैसों के कारण दोस्ती में आई खटास पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद दोस्ती में इस कदर खटास पैदा हुई कि परविंदर तेवतिया ने अमित मुतरेजा का अपहरण कर लिया। पुलिस के मुताबिक मेरठ निवासी अमित कुमार मुतरेजा और रिटायर्ड फौजी परविंदर तेवतिया आपस में अच्छे दोस्त थे। अमित पैसे लेकर लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देता था। उसके झांसे में आकर परविंदर तेवतिया ने भी काफी लोगों के पैसे अमित को नौकरी लगवाने के लिए दिलवाए थे। अमित मुतरेजा ने पैसे लेने के बाद किसी की भी नौकरी नहीं लगवाई जिस कारण परविंदर पर लोगों ने अपने पैसों के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया था। परविंदर ने अमित से कई बार अपने पैसे वापस मांगे लेकिन उसने पैसे देने से इंकार कर दिया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यही कारण रहा कि परमिंदर तेवतिया ने अमित को अगवा कर लिया। उसकी सटीक लोकेशन की जानकारी के लिए परविंदर व उसके साथियों ने उसकी ब्रेजा कार में जीपीआरएस भी लगा दिया था। जीपीआरएस की लोकेशन के आधार पर ही उन्होंने 25 मार्च को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर अमित को घेर कर वारदात को अंजाम दिया था।
अगली खबर पढ़ें

Political  News : बसपा की बैठक में थी "गड़बड़ी" की आशंका , बदल दिया स्थान

21 05 2018 mayawati ka ghar 17982915
BSP Leader Mayawati Home in Badalpur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Oct 2022 06:40 PM
bookmark
  राजकुमार चौधरी / रमाकांत पांडे  Political  News : ग्रेटर नोएडा l बहुजन समाज पार्टी (BSP ) की बैठक में जूतम  पैजार की आशंका के चलते इस बैठक का स्थान बादल दिया गया है l यह बैठक पहले सार्वजनिक स्थल यानी सूरजपुर के अंबेडकर भवन में बुलाई गई थी l बैठक में आने वाले प्रतिनिधियों को सूरजपुर  का ही आमंत्रण दिया गया था l लेकिन दोपहर होते-होते एकाएक  बैठक स्थान सूरजपुर से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर बादलपुर कर दिया  गया l अब बहुजन समाज पार्टी की यह बैठक बसपा के बड़े नेता करतार सिंह नागर के घर पर  की जा रही है l इस बारे में चेतना मंच ने करतार सिंह नागर से बात की l उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि पार्टी की बैठक उनके आवास पर हो रही है ।   वही पार्टी के जिला अध्यक्ष इस मामले में गोलमोल जवाब देते दिखे l उन्होंने बैठक चलने का हवाला देकर बाद में बात करने की बात कही है l लेकिन एक बात साफ है कि बहुजन समाज पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नही  चल रहा है l पार्टी में गुटबाजी चरम पर है l बसपा(BSP )  के  अंतरण सूत्र बताते हैं कि हाल ही में मेरठ मंडल के कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन ने पार्टी के जिला अध्यक्ष लखमी सिंह को एकाएक बदल दिया हैl इसे लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैंl वही निकाय चुनाव में टिकट मांगने वालों ने भी  कई गंभीर आरोप लगाने शुरू कर रखे  हैं l ये आरोप प्रत्यारोप  पार्टी की बैठक में  जूतम पेजार का कारण न बन जाएँ इसी आशंका के चलते इस बैठक का  स्थान परिवर्तन किया गया है l

Political  News :

चार बार उत्तर प्रदेश की सत्ता पर आसीन रही बहुजन समाज पार्टी अपने खोए वजूद को तलाश रही है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती के गृह जनपद गौतमबुद्धनगर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठन की समीक्षा आज हो रही है। विदित हो कि बसपा इन दिनों अपनी राजनीति के संक्रमण दौर से गुजर रही है। सात महीने पहले हुए यूपी विधानसभा चुनाव में  403 विधानसभा सीटों में मात्र एक सीट पर पार्टी अपनी जीत दर्ज करा सकी है। अब प्रदेश भर में नगर पंचायत और नगर पालिका के चुनाव सम्पन्न होने हैं। इन चुनावों में  केसरिया झंडा बुलंद करने के लिए भाजपा कमर कस चुकी है। अन्य दलों की तरह बहुजन समाज पार्टी भी स्थानीय निकाय चुनाव में अपना अस्तित्व बचाना चाहती है। यह तभी संभव है जब रूट पर पार्टी का कार्यकर्ता नीले झंडे को वोट के साथ बुलंद करने का काम करे। इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने बड़े पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं के बीच जाने के निर्देश दिये हैं।

Political  News :

गौतमबुद्धनगर की बात करें तो यहां एक समय ऐसा था जब दादरी विधानसभा सीट से सत्यवीर गुर्जर, जेवर से वेदराम भाटी सरीखे नेता लगातार विधायक हुआ करते थे। गौतमबुद्धनगर संसदीय सीट से मौजूदा राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर हाथी पर सवार होकर संसद पहुंचे थे। स्थानीय निकाय चुनावों में  पार्टी कहां से किसे मैदान में उतारे यह तय करने से पहले समीक्षा बैठक बेहद जरूरी हो गयी है।

Political  News :

सूत्र बताते हैं कि विधानसभा चुनाव में  जो उम्मीदवार चुनाव लड़े हैं वे भी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि दादरी विधानसभा सीट पर 2022 में हुए चुनाव में बसपा उम्मीदवार मनवीर भाटी को मात्र 40 हजार 456 वोट मिले हैं। जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर सत्यबीर गुर्जर की लीड इसके आसपास हुआ करती थी। वहीं जेवर पर यह आंकड़ा नरेन्द्र डाढा के हिस्से में थोड़ा सा बढ़कर 45 हजार 256 वोट में तब्दील हो गया। यहां से वेदराम भाटी ठीकठाक वोट लेकर जीता करते थे। नोएडा में बसपा को 16 हजार 246 वोट मिले हैं। खास बात यह है कि यह समीक्षा बैठक क्या गुल खिलाती है। यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन एक बात साफ है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती का वह बयान जिसमें  उन्होने  समाजवादी पार्टी को हराने के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की थी। उस पर भी चर्चा होने की भरसक संभावना है।