Kiren Rijiju : नई दिल्ली। बड़बोले मंत्री के रूप में मशहूर केन्द्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू से कानून मंत्रालय छीन लिया गया है। आनन-फानन में की गई इस कार्यवाही को किरण रिजिजू व देश की सबसे बड़ी अदालत यानि सुप्रीम कोर्ट के ‘‘सर्वेसर्वा’’ मुख्य न्यायधीश सीजेआई.(CJI( धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (डी.वाई. चंद्रचूड) व रिजिजू के बीच टकराव को माना जा रहा है। सब जानते हैं कि रिजिजू न्यायमूर्ति चन्द्रचूड के विरूद्ध आए दिन अनर्गल टीका-टिप्पणियां करते रहते हैं। पहले तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। जब हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के दो-तीन फैसले सीधे-सीधे केन्द्र सरकार के खिलाफ आए तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चिंता बढ़ गयी। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के पक्ष व केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि दिल्ली के एलजी(LG) के विरूद्ध आए फैसले ने आग में घी का काम किया। विश्लेषकों का मत है कि दिल्ली सरकार के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट से आ रहे फैसले ही रिजिजू के मंत्रालय को छीने जाने का कारण बना है।
Kiren Rijiju :
बड़बोले बोल पड़े भारी
अनेक विश्लेषकों का मत है कि न्यायपालिका और कानून मंत्री के बीच सार्वजनिक टकराव और क़ानून मंत्री के न्यायपालिका को लेकर दिये गए बयानों से सरकार में उच्च स्तर पर नाराजगी थी। सरकार नहीं चाहती थी कि न्यायपालिका के साथ टकराव सार्वजनिक रूप से दिखे।
विश्लेषक कह रहे हैं कि तकरीबन डेढ़ महीने पहले कानून मंत्री के न्याय पालिका को लेकर दिए गए एक सार्वजनिक बयान ने सरकार को नाराज कर दिया था। तब ही तय हो गया था कि किरण रिजिजू को कानून मंत्रालय से हटाया जाएगा, लेकिन कर्नाटक चुनाव की वजह से रिजिजू को कुछ दिनों का जीवन दान मिल गया था।
मेघवाल का मतलब ?
अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से लोकसभा सांसद हैं पूर्व नौकरशाह अर्जुन राम मेघवाल तीसरी बार सांसद चुने गए हैं राजस्थान में विधानसभा चुनावो के मद्देनजऱ उनकी पद्दोन्नति के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। बीकानेर के छोटे से गांव शमीदेसर में जन्मे मेघवाल अनुसूचित जाति से आते हैं और राजस्थान में अच्छा खासा असर रखते हैं।