चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज

Arvind Kejriwal 2
Arvind Kejriwal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 DEC 2024 02:24 PM
bookmark
Arvind Kejriwal : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुजुर्गों के लिए एक नई योजना 'संजीवनी योजना' का ऐलान किया है। इस योजना के तहत 60 साल या उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह योजना दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद लागू की जाएगी, और इसमें कोई भी आयु सीमा या श्रेणी निर्धारित नहीं की जाएगी।

इतिहास में कभी नहीं उठाया गया ये कदम

केजरीवाल ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि, यह कदम इतिहास में कभी नहीं उठाया गया। उन्होंने बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने देश की प्रगति में अहम योगदान दिया है, और अब सरकार की बारी है कि वह उनकी देखभाल करे। उन्होंने उदाहरण के तौर पर दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का भी जिक्र किया, जिसके तहत अब तक लगभग 1 लाख बुजुर्गों ने इसका लाभ उठाया है। इस योजना के तहत बुजुर्गों को देशभर के तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए भेजा जाता है और इस यात्रा का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है।

मुफ्त इलाज की व्यवस्था

संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी, और इस योजना में किसी भी प्रकार की लिमिट या श्रेणी नहीं होगी, जिससे हर बुजुर्ग नागरिक इसका लाभ उठा सके। केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बीमारियां बढ़ती जाती हैं, और बुजुर्गों को इलाज की चिंता होती है, इस योजना के माध्यम से सरकार उनकी मदद करेगी।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का विधानसभा घेराव, कार्यकर्ताओं को भी बॉर्डर पर रोका

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

विधेयक पेश करते समय गडकरी, सिंधिया समेत कई सांसद रहे गायब

Ajun meghwal
New Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 DEC 2024 00:44 PM
bookmark
New Delhi News : लोकसभा में बीजेपी का चिरप्रतीक्षित वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक पेश किया गया, भले ही ये विधेयक पास हो गया हो लेकिन लेकिन वह दो तिहाई बहुमत नहीं जुटा पाया। वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक पेश करते वक्त भारतीय जनता पार्टी के 11 सांसद मौजूद नहीं थे। एनडीए सहयोगियों में जनसेना से बालासौरी गैरहाजिर थे। भाजपा के नितिन गडकरी और माधव राव सिंधिया सहित 11 सांसद इस बिल को पेश करते समय सदन में मौजूद नहीं थे। जल्द ही पार्टी इन सांसदों को नोटिस जारी करेगी। गैरमौजूदगी की रिपोर्ट आने के बाद पार्टी इनको लेकर आगे का फैसला करेगी। सरकार जरूरी साधारण बहुमत भी नहीं जुटा पा रही भाजपा के कई सांसदों के गायब रहने की वजह से जब वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पेश किया गया उस दौरान बिल के समर्थन में सिर्फ 269 वोट पड़े थे, जिसके बाद विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर का कहना है कि सरकार जरूरी साधारण बहुमत भी नहीं जुटा पा रही है तो फिर उसे दो तिहाई मत कैसे मिलेगा। यह केंद्र सरकार के बहुप्रतीक्षित और महत्वपूर्ण बिल के पेश होने पर उसके पार्टी के लोगों की बेरुखी का ही नतीजा था या अंदरखाने भाजपा में भी कुछ गड़बड़ चल रहा है यह देखना पड़ेगा। सबसे बड़ा सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है कि बिल पेश होने के एक दिन पहले ही सोमवार की शाम को पार्टी ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया था। इसमें पार्टी ने अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा था। ह्विप जारी होने के बाद भी गायब रहे ये सांसद थे लोकसभा में इस बिल के पेश होते समय नितिन गडकरी जैसे दिग्गज नेताओं सहित जो नेता गायब रहे वे हैं। शांतनु ठाकुर, जगदंबिका पाल, बी वाई राघवेंद्र, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विजय बघेल, उदयराज भोंसले, भागीरथ चौधरी, जगन्नाथ सरकार और जयंत कुमार रॉय मौजूद नहीं थे। सबसे बड़ी बात यही है कि जब एक दिन पहले ह्विप जारी कर दिया गया था और सभी की उपस्थिति अनिवार्य की गई थी उसके बावजूद इन सभी सांसदों का गायब रहना बड़ी बात है। आगे पार्टी इनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करके इन्हें कसने का कार्य भी करेगी।New Delhi News कानून मंत्री ने पेश किया था बिल देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और उससे जुड़े संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024 को लोकसभा के पटल पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रखा। जिनका विपक्षी दलों ने पुरजोर विरोध किया। भाजपा के भी कई सांसद गायब रहे और उनके सहयोगी दल से भी एक सदस्य मतदान के समय मौजूद नहीं थी। हालांकि बिल 269 मत पाकर पास तो हो गया लेकिन दो तिहाई मत पाने के आंकड़े से कोसों दूर रहा। जिसका मलाल बीजेपी को सालता रहेगा।

खतरे में है सरकारी कर्मचारियों का भविष्य! उत्तर प्रदेश के 42 जिलों की…

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

बवाना की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में फैला धुंए का घना गुबार

Bawana fire news
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 DEC 2024 10:44 AM
bookmark
Delhi News : राजधानी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह एन-63 सेक्टर-1 स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में धुएं का ऐसा घना गुबार फैल गया कि लोग घरों और दुकानों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। धुएं के कारण इलाके में लोग सांस लेने में कठिनाई महसूस करने लगे जिससे अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा। दमकल कर्मियों की तत्परता के कारण काफी समय के भीतर आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

मामले की जांच शुरू

हालांकि, इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार, आग अब पूरी तरह से बुझा दी गई है और इस मामले में जांच की जा रही है। आग की वजह से फैक्ट्री में हुए नुकसान का अभी तक पूरी तरह से आकलन नहीं किया गया है लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना में कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

सख्ती से सुरक्षा बरतने की आवश्यकता

यह घटना बवाना औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है क्योंकि इस क्षेत्र में कई फैक्टरियां स्थित हैं और अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। आग की घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि औद्योगिक इलाकों में सुरक्षा उपायों को और अधिक सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके। Delhi News

दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंचा, ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।