EMU Train Fire : गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ईएमयू ट्रेन में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Train fire
Fire in EMU train at Ghaziabad railway station, stir among people, watch video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:01 AM
bookmark
गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को EMU ट्रेन में अचानक आग लग गई। भारी धुंआ उठने से लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एफओबी पर पेंट करने के दौरान आग लग गई। सेफ्टी क्लेरेंस के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

EMU Train Fire

घटना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो की है। प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी ईएमयू ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों ने कोच से कूदकर जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Investors Clinic Fraud case : इन्वेस्टर क्लीनिक के मालिकों तक जल्द पहुंचेगा पुलिस का शिकंजा

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी ईएमयू ट्रेन नंबर 04947 में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। यह आग ईएमयू ट्रेन के छत पर लगी थी। ईएमयू ट्रेन पर पेंट का डिब्बा गिरने के चलते ये आग लगी थी। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बने एफओबी पर पेंटिंग का काम चल रहा था, जिसके दौरान नीचे खड़ी इएमयू ट्रेन पर पेंट का एक डब्बा गिर गया। डिब्बा गिरने के बाद ट्रेन के छत पर स्पार्किंग से आग लग गई।

Tusyana land Scam : कल हो जाएगा साफ, एमएलसी नरेंद्र भाटी के भाई कैलाश भाटी को बेल या लम्बी जेल

EMU Train Fire

ईएमयू ट्रेन के छत पर लगी आग को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना किसी जनहानि के इस आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद ट्रेन को दिल्ली की तरफ रवाना किया गया। [video width="352" height="640" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-04-at-17.36.10.mp4"][/video]
अगली खबर पढ़ें

Investors Clinic Fraud case : इन्वेस्टर क्लीनिक के मालिकों तक जल्द पहुंचेगा पुलिस का शिकंजा

Investors Clinic
Investors Clinic Fraud case: Police will soon reach the owners of Investor Clinic
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:30 AM
bookmark
Investors Clinic Fraud case : आशियाने का सब्जबाग दिखाकर करोड़ों की ठगी करने वाले इन्वेस्टर क्लीनिक के मालिक जल्द ही पुलिस के शिकंजे में आएंगे। पुलिस इस मामले में व्यापक जांच कर रही है। ग्रेटर नोएडा व नोएडा में आशियाने का सब्जबाग दिखाकर करोड़ों की ठगी करने वाले इन्वेस्टर क्लीनिक बिल्डर के कारनामे किसी से भी छुपे हुए नहीं हैं। इस बिल्डर के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज कराए जा चुके हैं।

Investors Clinic Fraud case :

  लखनऊ निवासी एक महिला ने थाना सेक्टर-126 में इन्वेस्टर क्लीनिक कंपनी के निदेशक सनी कात्याल, हनी कात्याल, साक्षी कात्याल, गीता कात्याल, राहुल रस्तोगी व अमर खन्ना के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने इन्वेस्टर क्लीनिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने वर्ष-2015 में सेक्टर-125 स्थित मैसर्स होम एंड साउल इंफ्राटेक प्रोजेक्ट की 17वीं मंजिल पर फ्लैट बुक कराया था। इन्वेस्टर क्लीनिक के निदेशकों ने उन्हें 2 साल में फ्लैट का पजेशन देने का आश्वासन देकर कई बार में 31 लाख रूपये लिए। करीब 7 वर्ष बाद भी जब उन्हें फ्लैट का पजेशन नहीं मिला तो उन्होंने इन्वेस्टर क्लीनिक के निदेशकों से संपर्क कर फ्लैट का पजेशन देने अथवा जमा किए गए पैसे वापस किए जाने की मांग की। पीडि़त महिला का आरोप है कि इन्वेस्टर क्लीनिक ने जमा धनराशि से 25 प्रतिशत काटने की शर्त रखी तो उन्होंने इसका विरोध किया। इस पर इन्वेस्टर क्लीनिक के निदेशकों ने उनसे बदसलूकी की और उनके साथ मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिये। थाना सेक्टर-126 में इन्वेस्टर क्लीनिक के निदेशकों के खिलाफ धारा-420, 323, 504 तथा 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि महिला द्वारा लगाये गये आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इन्वेस्टर क्लीनिक अब तक कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट, प्लाट व दुकान दिलाने का झांसा देकर इन्वेस्टर क्लीनिक के निदेशक करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी कर ऐश कर रहे हैं। जबकि फ्लैट दुकान या प्लॉट लेकर फंसने वाले उपभोक्ता पुलिस और कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं।

Noida News : जनपद में एकमात्र हैवी व्हीकल ड्राइविंग स्कूल में हो रहा है ‘मनमाना खेल’

अगली खबर पढ़ें

Noida News : जनपद में एकमात्र हैवी व्हीकल ड्राइविंग स्कूल में हो रहा है 'मनमाना खेल'

Society for driver training institute burari delhi ncr motor training schools xdwgyjxbv0
Heavy Vehicle training school (File Photo )
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:10 AM
bookmark
Noida News :  जनपद में हल्के वाहनों (एलएमवी) के लिए तो ड्राइविंग स्कूलों की भरमार है लेकिन भारी वाहन (हेवी व्हीकल) की ड्राइविंग सीखने के लिए एक मात्र स्कूल है। इसका लाभ उठाते हुए इस स्कूल का प्रबंधन मनमानी करने से भी पीछे नहीं है। सेक्टर-69 में मौजूद इकलौते ओम साईं मोटर ट्रेनिंग स्कूल के अलावा जनपद में कोई दूसरा भारी वाहनों का मोटर ट्रेनिंग स्कूल नहीं है।

Noida News :

सूत्र बताते हैं कि इस स्कूल में 35 दिनों की ट्रेनिंग देने के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। इसके लिए ड्राइविंग सीखने वालों को प्रतिदिन 300 रूपये का शुल्क भुगतान करना पड़ता है। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि कई लोग यहां पर विधिवत ट्रेनिंग ना लेकर एक मोटी रकम जमा करके सर्टिफिकेट हासिल कर लेते हैं। इकलौते मोटर ट्रेनिंग स्कूल की आड़ में स्कूल के संचालक अपनी मनमानी शर्तें भी लोगों पर थोप रहे हैं। यदि जिले में कोई दूसरा मोटर ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए आवेदन या प्रयास करता है तो स्कूल के संचालक एआरटीओ तथा अन्य सरकारी महकमों से दबाव डलवा कर आवेदक की राह में रोड़ा अटका देते हैं। जिसके कारण जनपद में कोई दूसरा हैवी वाहनों का मोटर ट्रेनिंग स्कूल नहीं खुल पा रहा है।

UP Nikay Chunav : जनवरी में नहीं होंगे यूपी में निकाय चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई