दिवाली से पहले ही 'जहरीली' हुई हवा, आनंद विहार में AQI 400 के पार

दिवाली से पहले ही 'जहरीली' हुई हवा, आनंद विहार में AQI 400 के पार
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Oct 2025 10:30 AM
bookmark

आज यानी 20 अक्टूबर को जब पूरा देश दिवाली की खुशियों में डूबा है, तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली की फिजा में जश्न नहीं, बल्कि जहर घुल चुका है। राजधानी की हवा इतनी दूषित हो चुकी है कि रविवार शाम तक ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया — यानी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में। दिवाली से पहले ही दिल्ली-NCR का आसमान धुएं और धुंध के घने परदे में लिपटा दिख रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर पटाखों पर रोक का पालन नहीं हुआ, तो दिवाली के बाद हालात और भी भयावह हो सकते हैं।      Delhi Diwali Pollution 2025

इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप (GRAP) के स्टेज-II को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दे दिया है। राजधानी की हवा अब सरकार और जनता दोनों के लिए चिंता का कारण बन चुकी है। सोमवार सुबह 8 बजे तक आनंद विहार का AQI 414, यानी सबसे ज्यादा दर्ज किया गया, जबकि श्री अरबिंदो मार्ग पर यह सबसे कम रहा। कुल मिलाकर, दिल्ली का औसत AQI 337 पहुंच गया है—जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। स्थिति इतनी गंभीर है कि 35 से अधिक इलाकों में प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

दिवाली से पहले ही धुंधली हुई दिल्ली

जहां देशभर में दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं दिल्ली में रोशनी से पहले अंधकार की परत छा चुकी है। रविवार शाम से ही प्रदूषण का स्तर 300 के पार पहुंच गया था और अब हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर पटाखों पर सख्ती से रोक नहीं लगी, तो त्योहार के बाद हवा "बेहद खतरनाक" स्थिति में जा सकती है।

यह भी पढ़े: नॉर्थ ईस्ट रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 : 10वीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

35 से ज्यादा इलाकों में ‘रेड अलर्ट’

दिल्ली के 35 से अधिक इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक सीमा लांघ गया है। 32 क्षेत्रों में AQI 300 से 400 के बीच, जबकि दो इलाकों में 400 से ऊपर दर्ज किया गया है। यानी हवा सांस लेने लायक नहीं बची।

मुख्य इलाकों की स्थिति कुछ यूं रही —

  • आनंद विहार: 414

  • वजीरपुर: 407

  • आरके पुरम: 375

  • पंजाबी बाग: 383

  • नेहरू नगर: 388

  • अशोक विहार: 389

  • रोहिणी: 368

  • NSIT द्वारका: 367

  • विवेक विहार: 356

  • ITO: 351

वहीं कुछ क्षेत्रों जैसे श्री अरबिंदो मार्ग, नरेला और मुंडका में AQI अपेक्षाकृत कम यानी 300 के आसपास रहा, जो फिर भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में गिना जाता है। दिल्ली-NCR में सुबह के वक्त धुंध और धुएं की परत ने सूरज की रोशनी को भी मद्धम कर दिया। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि प्रदूषण के इस स्तर पर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से जूझ रहे लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।    Delhi Diwali Pollution 2025

अगली खबर पढ़ें

आईआरसीटीसी घोटाला मामला : लालू परिवार को कोर्ट ने दिया झटका, कोर्ट से दोषी करार, कहा-करेंगे मुकदमे का सामना

आईआरसीटीसी घोटाला मामला : लालू परिवार को कोर्ट ने दिया झटका, कोर्ट से दोषी करार, कहा-करेंगे मुकदमे का सामना
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Oct 2025 03:29 PM
bookmark
दिल्ली की एक विशेष सीबीआई अदालत ने आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े बहुचर्चित मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव को दोषी करार दिया है। इस फैसले के साथ ही लालू परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। लालू परिवार ने कहा-करेंगे मुकदमे का सामना। अदालत ने कहा कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव के कार्यकाल (2004-2009) में आईआरसीटीसी के दो होटल रांची और पुरी के संचालन अधिकार एक निजी कंपनी को अनियमित तरीके से सौंपे गए थे। इसके बदले कथित तौर पर पटना में कीमती जमीन कंपनी के मालिकों से राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के नाम पर ट्रांसफर कराई गई थी। Delhi News :

क्या है मामला?

सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी के होटलों के रखरखाव के लिए निविदा जारी की थी। आरोप है कि नियमों की अनदेखी कर यह टेंडर सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को दे दिया गया। बदले में कंपनी के मालिकों ने लालू परिवार से जुड़ी कंपनी को सस्ते दामों में 3 एकड़ जमीन दी।

कोर्ट का फैसला

विशेष न्यायाधीश ने इस मामले में सभी आरोपियों को दोषी ठहराते हुए कहा कि आरोप प्राथमिक साक्ष्यों और दस्तावेजों से प्रमाणित हैं। अदालत अब सजा की अवधि पर अगली सुनवाई में फैसला सुनाएगी। राजद ने कोर्ट के फैसले को राजनीतिक साजिश बताया है, जबकि भाजपा नेताओं ने इसे भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार कहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कानून में विश्वास रखते हैं, सच्चाई जरूर सामने आएगी।

यह फैसला गठबंधन के समीकरणों पर डालेगा असर

2018 में दर्ज इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया था। 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच शुरू की थी। आईआरसीटीसी घोटाले का यह फैसला न केवल लालू परिवार की सियासी यात्रा में नया मोड़ ला सकता है, बल्कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विपक्षी गठबंधन के समीकरणों पर भी असर डाल सकता है। Delhi News
अगली खबर पढ़ें

बिना भारी खर्च के होम डेकोरेशन, दिवाली पर दिल्ली की इन थोक मार्केट्स में करें शॉपिंग

बिना भारी खर्च के होम डेकोरेशन, दिवाली पर दिल्ली की इन थोक मार्केट्स में करें शॉपिंग
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:54 AM
bookmark
दिवाली का त्योहार अपने साथ खुशियां और रोशनी लेकर आता है। घर को सजाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है लेकिन त्योहार के करीब आते ही होम डेकोरेशन आइटम्स की कीमतें आसमान छूने लगती हैं। अगर आप इस बार बजट को ध्यान में रखते हुए अपने घर को खूबसूरती से सजाना चाहती हैं तो दिल्ली की कुछ ऐसी मार्केट्स हैं जहां आप सस्ते और ट्रेंडी डेकोरेशन आइटम्स खरीद सकती हैं। यहां 100 रुपये में झोला भर सामान मिलना आम बात है बस आपको थोड़ी मोल-भाव की कला आनी चाहिए। Markets for Home Decor Items 

सदर बाजार (Sadar Bazaar)

एशिया के सबसे बड़े थोक बाजारों में शुमार सदर बाजार में आपको रंग-बिरंगी LED लाइट्स, झालर, मिट्टी के दीये, फ्लोटिंग कैंडल, तोरण, रंगोली के रंग और छोटे गिफ्ट आइटम्स जैसे कई सजावटी सामान बेहद किफायती दामों पर मिल जाएंगे। इस मार्केट की खासियत है यहां का थोक रेट। सुबह जल्दी जाएं ताकि भीड़-भाड़ से बचा जा सके और मोलभाव करना न भूलें।

भागीरथ पैलेस (Bhagirath Palace)

अगर आपको दीवाली की लाइटिंग के लिए कुछ खास चाहिए तो भागीरथ पैलेस आपका टारगेट हो सकता है। यह मार्केट मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल सामान और लाइटिंग के लिए जाना जाता है। यहां आपको LED स्ट्रिंग लाइट्स, झालर, फैंसी लैंप, झूमर और क्रिस्टल पर्दे बेहद कम दामों पर मिल जाएंगे। छोटी-छोटी लाइट्स की कीमत 80 रुपये से भी कम होती है जो आपके बजट में पूरी तरह फिट बैठती हैं।

चांदनी चौक मार्केट (Chandni Chowk Market)

चांदनी चौक की सामान्य मार्केट भी होम डेकोर की खरीदारी के लिए बेस्ट है। यहां आपको लाइट्स के अलावा कपड़े, पर्दे, घर सजाने वाले बर्तन, मूर्तियां और कई अन्य आइटम्स बहुत ही किफायती दामों पर मिल जाएंगे। दिवाली की खरीदारी के लिए यह जगह भी एक जरूरी डेस्टिनेशन है।

सरोजिनी नगर और करोल बाग (Sarojini Nagar and Karol Bagh)

अगर आप होम डेकोर के साथ-साथ त्योहार के लिए फैशनेबल कपड़े या एक्सेसरीज खरीदना चाहती हैं, तो सरोजिनी नगर और करोल बाग मार्केट आपके लिए परफेक्ट हैं। त्योहारों के दौरान यहां आपको ट्रेंडी वॉल हैंगिंग्स, दरवाजे की तोरण, लाइट्स और छोटे सजावटी आइटम्स बेहद सस्ते दामों पर मिलेंगे। ये मार्केट्स खासतौर पर युवा और बजट में खरीदारी करने वालों के बीच बहुत पॉपुलर हैं। Markets for Home Decor Items