Saturday, 3 May 2025

दिल्ली की हवा में एक बार फिर घुली जहर, ग्रेप के पहले चरण की पाबंदियां लागू

Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब हो गई है जिसके कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन…

दिल्ली की हवा में एक बार फिर घुली जहर, ग्रेप के पहले चरण की पाबंदियां लागू

Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब हो गई है जिसके कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के पहले चरण की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। 15 मार्च को हवा की गुणवत्ता में सुधार आने के बाद पाबंदियां हटा दी गई थीं लेकिन अब फिर से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इसमें मुख्य रूप से समयावधि पूरी कर चुके पेट्रोल और डीजल वाहनों पर रोक, कचरा जलाने पर पाबंदी और रेस्टोरेंट तथा होटलों में कोयला और लकड़ी जलाने पर रोक शामिल है।

दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर

सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 206 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की हवा संतोषजनक और मध्यम श्रेणी में थी लेकिन अब प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया है। एनसीआर के अन्य शहरों में भी प्रदूषण का स्तर मध्यम से खराब श्रेणी में रहा है। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां का एक्यूआई 297 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। लोनी में एक्यूआई 400 पार कर गया, जो कि खतरनाक स्थिति है। हालांकि, अधिकारियों को प्रदूषण के बढ़ने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

गुरुग्राम में गर्मी से हाल बेहाल

बता दें कि, गुरुग्राम में भी गर्मी में वृद्धि हो रही है। सोमवार को तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और दोपहर में तेज धूप से लोग परेशान हो गए। गर्मी के चलते घरों और दफ्तरों में एसी चलने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 28 मार्च तक मौसम साफ रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति पर नजर बनाए रखने के साथ आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। Delhi News

आखिर कौन है नोएडा जैसी चकाचौंध शहर का मालिक? एक क्लिक में मिलेगी सारी जानकारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post