Friday, 20 June 2025

पंखे बंद, गुस्सा चालू! बिजली कटौती के खिलाफ नोएडावासियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Noida News : नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में रविवार को बिजली कटौती से परेशान लोगों का सब्र…

पंखे बंद, गुस्सा चालू! बिजली कटौती के खिलाफ नोएडावासियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Noida News : नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में रविवार को बिजली कटौती से परेशान लोगों का सब्र जवाब दे गया। भीषण गर्मी और बार-बार बिजली गुल होने से नाराज दर्जनों निवासी सड़क पर उतर आए और सोसाइटी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

बिजली संकट से बेहाल लोग

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बीते कई दिनों से सोसाइटी में लगातार बिजली की कटौती हो रही है, जिससे आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। खासतौर पर छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति गर्मी में बेहाल हैं। कूलर, पंखे और एसी के बिना लोगों का जीना दूभर हो गया है। निवासियों का आरोप है कि बिजली विभाग से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

सड़क पर धरना देकर की नारेबाज़ी

गुस्साए लोगों ने सोसाइटी गेट के बाहर जमा होकर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की। प्रदर्शन के चलते सड़क पर जाम लग गया जिससे अन्य राहगीरों को भी असुविधा हुई। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-113 की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से संवाद कर स्थिति को शांत किया और जाम को हटवाया। नोएडा पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि स्थिति अब पूरी तरह शांतिपूर्ण है और यातायात सामान्य हो चुका है। पुलिस लगातार हालात पर नजर रखे हुए है।

जल्द से जल्द निकाला जाएगा समस्या का हल

सोसाइटी के निवासियों ने मांग की है कि बिजली विभाग इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले, ताकि उन्हें बार-बार प्रदर्शन का रास्ता न अपनाना पड़े। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि समस्या को जल्द सुलझाने के लिए संबंधित विभाग को सूचित किया गया है। Noida News

नोएडा के व्यापारियों ने टर्की व अजरबैजान से व्यापार न करने की शपथ ली

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post