Thursday, 28 November 2024

G 20 Summit: G20 के अति विशिष्ट मेहमानों की सुरक्षा के लिए हिंडन एयरपोर्ट से लिंक रोड दिल्ली तक सुरक्षा का कड़ा पहरा

G 20 Summit: मीना कौशिक। जी-20 समिट के दौरान हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से दिल्ली के बीच विदेशी अति महत्वपूर्ण  मेहमानों…

G 20 Summit: G20 के अति विशिष्ट मेहमानों की सुरक्षा के लिए हिंडन एयरपोर्ट से लिंक रोड दिल्ली तक सुरक्षा का कड़ा पहरा

G 20 Summit: मीना कौशिक। जी-20 समिट के दौरान हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से दिल्ली के बीच विदेशी अति महत्वपूर्ण  मेहमानों की वीवीआईपी सुरक्षा के दृष्टिगत जमीन से आसमान तक कड़ा पहरा रहेगा… इसके लिए प्रशासन ने गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से लिंक रोड होते हुए दिल्ली तक के बीच में आने वाली तमाम अनधिकृत कोलिनियों को व बहु मंजिला इमारत को रोड साइड की खिड़कियां बंद रखने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है और अगर लिंक रोड से दिल्ली के बीच आप बहू मंजिला इमारतों में रह रहे हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि आपको खिड़की से बाहर खड़ा झांकना भारी पड़ सकता है …और आपको अपने घरों की छत पर जाने की इजाजत भी नहीं होगी। G20 के विशिष्ट अति महत्वपूर्ण मेहमानो के हिंडन एयरपोर्ट उतरने और लिंक रोड से दिल्ली पहुंचने की संभावना के मद्देनजर हिंडन एयरपोर्ट से दिल्ली तक सुरक्षा के साथ-साथ सड़कों के तमाम गड्ढे भरने , इलाके का सौंदर्य करण करने ,अगर रास्ते में हैंडपंप है तो उन्हें तुरंत ठीक करने से लेकर रोशनी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश प्रशासन ने संबंधित विभागों को दे दिए हैं।

विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर इमारतों की खिड़कियां बंद करने के आदेश अपनी छत ऊपर जाने पर भी होगी रोक

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने G 20 Summit के दौरान हिंडन एयरपोर्ट से दिल्ली तक की यात्रा के दौरान पड़ने वाली बहुमंजिला इमारत, घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी करके 9 से 11 सितंबर के बीच खिड़की बंद करने और छतों पर न जाने की हिदायतें दी हैं। G20 की मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश शासन ने संबंधित विभागों को गाइडलाइंस जारी की है

जीडीए ने दिए हैं भू स्वामियों को नोटिस…

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने हिंडन एयरपोर्ट के आसपास की तमाम अनाधिकृत कॉलोनीयों को सड़कों की तरफ खुलने वाली खिड़कियों को बंद करने के लिए कहा गया है और छत पर जाने से भी मना किया गया है। टूटी फूटी नालियों और सड़कों, हैंड पंप से लेकर सीवर तक दुरस्त करने के आदेश दिये गए हैं । हिंडन एयरपोर्ट लिंक रोड के गुजरने के रास्ते पर हरियाली और फूलों से भरपूर गमले सजाने  के निर्देश दिए गए हैं। सड़कों के किनारे कहीं कूड़ा भी नहीं दिखाई देगा। विदेशी मेहमानों के हिंडन एयरपोर्ट से उतर कर दिल्ली जाने के रास्ते पर चप्पे चप्पे पर सजावट होगी फूलों के गमले की नर्सरी सजाई जाएगी ।

1000 से अधिक कमांडो जमीन से आसमान तक रखेंगे पर पैनी नजर…
सुरक्षा एजेंसियां कर रही है इलाके का बारीकी से निरीक्षण
G 20 Summit: हिंडन से दिल्ली तक बदल देगा गाजियाबाद की सड़कों की तकदीर…

Gurugram Metro News: 26 मेट्रो स्टेशनों के साथ नई मेट्रो सेवा, हुड्डा चौक पर बनेगा सबवे स्टेशन

 

Related Post