Dadri News : दादरी । दादरी बाईपास पर आज सुबह तेज गति में जा रहे कैंटर के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही स्कूली बस पीछे उससे भिड़ गई। इस हादसे में बस चालक सहित दो बच्चों को चोटें आई हैं। हादसे के समय स्कूल बस में और भी बच्चे सवार थे।
Dadri News :
.
आज सुबह आर.वी.नॉर्थलैंड इंटरनेशनल स्कूल की बस का चालक छात्रों को लेकर स्कूल जा रहा था। दादरी बाईपास पर स्कूली बस एक कैंटर के पीछे चल रही थी। इस दौरान कैंटर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये जिससे पीछे आ रही स्कूली बस का चालक संतुलन खो बैठा और बस कैंटर से भिड़ गई। इस हादसे में बस चालक टीटू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र धर्मवीर निवासी सैंथली थाना जारचा व 9 वर्षीय छात्र आशुतोष, 8 वर्षीय छात्रा खुशी को मामूली चोट आई। कैंटर से टक्कर होने के बाद बस में बैठे छात्रों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने बच्चों को नीचे उतार कर उन्हें सांत्वना दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर थाना दादरी पुलिस भी पहुंच गई और घायल दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर छात्रों के परिजन घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। परिजनों के आने के बाद बच्चों को उनके साथ घर भेज दिया गया। इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए दादरी बाईपास पर यातायात बाधित हुआ। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे करा कर यातायात को सामान्य कराया।