Monday, 13 January 2025

दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर ने निपटाया छिड़ौली गांव का ‘बड़ा’ विवाद Noida News

Noida News / दादरी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छिड़ौली गांव में हुए पुराने विवाद को पंचायत के जरिए निपटा दिया…

दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर ने निपटाया छिड़ौली गांव का ‘बड़ा’ विवाद Noida News

Noida News / दादरी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छिड़ौली गांव में हुए पुराने विवाद को पंचायत के जरिए निपटा दिया गया हैं यह विवाद पूरे दादरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था। छोटी सी बात से शुरू हुआ विवाद धीरे धीरे बड़ा रुप लेता जा रहा था। विवाद में समझौता होने पर पूरे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

Noida News

विधायक ने कराया समझौता

आपको बता दें कि बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव छिड़ौली के विवाद को लेकर दादरी कस्बे के बिसाहाडा सदन में क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एच.के. शर्मा के आवास पर एक पंचायत का आयोजन किया गया। यह पंचायत दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर ने बुलाई थी। इस पंचायत में छिडौली के एक सार्वजनिक कुएं पर कांवड़ का जल चढ़ाने को लेकर हुए विवाद को समाप्त घोषित कर दिया गया है। पंचायत में शामिल हुए हिन्दू व मुस्लिम दोनों ही पक्ष के जिम्मेदार लोगों ने एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता पत्र में कुछ लिखित शर्तों के आधार पर सहमति व्यक्त की गई है।

क्या हुआ समझौता ?

समझौते में तय किया गया है कि छिडौली में किस कुए पर जलाभिषेक करने को लेकर विवाद हुआ वहां कोई विधिवत मंदिर नहीं बनाया जाएगा। उस कुए का प्रयोग हिन्दू समाज के लोग विवाह शादी एवं पुत्र उत्पन्न होने के वक्त कुआ पूजन की अपनी परंपरा का निर्वहन अवश्य करेंगे। कुए पर कोई बड़ा स्थायी निर्माण करके किसी भी देवी देवता की मूर्ति नहीं लगाई जाएगी बल्कि कुए के ऊपर एक लेंटर डालकर वहां कुए का प्रतिकात्मक स्वरुप स्थापित किया जाएगा जिस पर गांव के हिन्दू समाज के लोग अपनी परंपरा के अनुसार बच्चे पैदा होने व विवाह शादी के वक्त कुआ पूजन कर सकेंगे। इस बात पर हिन्दू व मुस्लिम दोनों ही पक्ष के लोग सहमत हो गए।

ये रहे मौजूद

पंचायत में दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर, क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा छिड़ौली व आसपास के गांवों के प्रमुख लोग मौजूद रहे। समझौता पत्र पर बालेश्वर, धर्मचंद, मनोज पाल, दयाचंद, वेदप्रकाश, महेंद्र सिंह पाल, रामचंद्र, रामबीर, मोहम्मद यासीन, पूर्व प्रधान इकबाल, अब्दुल वहाब समेत 15 लोगों ने दोनों पक्षों की तरफ से हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता होने के बाद दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर समेत क्षेत्र के तमाम लोगों ने मामला निपट जाने पर संतोष व्यक्त किया है। Noida News

गांजा तस्कर का मेडिकल कराने लाई पुलिस, हथकड़ी समेत हो गया फरार Noida News

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post