Gautam Budh Nagar School Lockdown : उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर जनपद के सभी स्कूलों में आगामी 14 जनवरी तक लॉकडाउन लगाया गया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। स्कूलों में यह लॉकडाउन सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगाया गया है, ताकि स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को सर्दी के सितम से बचाया जा सके।
Gautam Budh Nagar School Lockdown
आपको बता दें कि जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में जूनियर क्लास के बच्चों की 14 जनवरी तक की गई छुट्टी के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सीनियर क्लास के छात्रों के स्कूल के समय में भी परिवर्तन किया गया है।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जूनियर यानि कक्षा आठ तक के बच्चों के स्कूलों की छुट्टी 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति तक कर दी है। उन्होंने इंटरमीडिएट तक के बच्चों के स्कूलों के समय में भी परिवर्तन के निर्देश दिए हैं।
सीनियर छात्रों के समय में परिवर्तन
जिलाधिकारी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक सीनियर छात्रों के स्कूल का समय अब सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक होगा। यह पहले सुबह 8:50 से दोपहर 2:50 बजे तक का था। निर्देश में यह भी कहा गया है। जूनियर स्कूल के संचालक बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास कर सकेंगे। यह निर्देश अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।
Bharat Jodo Yatra भारत जोड़ो यात्रा से क्या गायब हो गई प्रियंका गांधी ?
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।