Noida : क्यू एस ऑनलाइन एमबीए रैकिंग की सूची में एमिटी

Photo 5 1 scaled 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:08 PM
bookmark
Noida : नोएडा।  विश्व प्रसिद्ध क्यूएस ग्लोबल बिजनेस एजुकेशन एनालिस्ट(World Renowned QS Global Business Education Analyst)  द्वारा वर्ल्डस बेस्ट ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम 2022 (World's Best Online MBA Program 2022) की सूची में एमिटी ऑनलाइन एमबीए ने अपनी जगह बनाई है। भारत से एकमात्र एमिटी ऑनलाइन एमबीए को इस सूची मे स्थान मिला है। विदित हो कि लगातार पांचवे वर्ष एमिटी ऑनलाइन एमबीए इस प्रतिष्ठित रैकिंग का हिस्सा बनी है और मूल्यांकन के लिए क्यूएस के मानक मैट्रिक्स को पूरा करने वाला भारत का एकमात्र संस्थान बना हुआ है। एमिटी ने विश्व स्तर पर क्लासरूम एक्सपिरियेंस के लिए सातवां सर्वश्रेष्ठ स्कोर किया है और दुनिया भर में सबसे किफायती क्यूएस रैंक वाला ऑनलाइन एमबीए है। विश्व के यूके, यूएसए, आस्ट्रेलिया, बेल्जीयम, न्यूजीलैंड, स्विजऱलैंड, इटली, नीदरलैंड और स्पेन के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम 2022 बने जिसमें भारत से एकमात्र एमिटी ऑनलाइन एमबीए ने भारतीय विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के अध्यक्ष श्री अजीत चौहान ने कहा कि आज की यह क्यू एस रैकिंग, हमारी सफलता और एक डिजिटल शिक्षण परिवेश बनाने की दिशा में हमारे कार्य को दर्शाती है जो वैश्विक वातावरण में छात्रों को अपने व्यवसायिक लक्ष्यों से जोडऩे, प्रगति करने और जुडऩे के लिए प्रासंगिक है।
अगली खबर पढ़ें

Noida/Jaipur : नोएडा के लाल ने बढ़ाया क्षेत्र का सम्मान

Photo 5
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:05 AM
bookmark
Jaipur/Noida : जयपुर/नोएडा । नोएडा के झुंडपुरा गांव के मूल निवासी जोगिंदर अवाना ने राजस्थान में भी इस क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्होंने कल विधिवत रूप से देव नारायण बोर्ड के अध्यक्ष(Dev Narayan Board Chairman) (कैबिनेट मंत्री) का पदभार ग्रहण किया। राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र से विधायक जोगिंदर सिंह अवाना को देव नारायण बोर्ड का अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) बनाया गया है। कल बिड़ला सभागार में उन्होंने अपने पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, कैबिनेट मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, श्रीमती ममता भूपेश, सुखराम बिश्नोई, भंवर सिंह भाटी, राजेंद्र सिंह गुडा विधायक, हाकम अली विधायक, वाजिब अली, संदीप यादव, गिर्राज सिंह मलिंगा, ओम प्रकाश हुडला आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में गुर्जर समाज के संत महंत सुरेश दास महाराज आसींद, सवाई भोज महंत हेमराज पोसवाल, मालासेरी महंत दयालनाथ महाराज, पुष्कर अजमेर महंत मंगल नाथ महाराज, बीज वाला दूदू में हीरापुरी जी महाराज डूंगरी कला, महंत राम सेवक दास जी पापड़ वाले महाराज हनुमान जी, महंत परमानंद जी महाराज निवाई जिला टोंक, बनारसी दास जी महाराज त्रिवेणी धाम शाहपुरा, महंत संदीप पुरी जी महाराज मनसा मंदिर मंदिर ट्रस्ट, कर्मानंद जी महाराज आश्रम घाटा करियादेव निवाई आनंद जी महाराज चाणक्य बनास पुलिया सवाई माधोपुर, आदि उपस्थित हुए एवं श्री अवाना को आशीर्वचन के रूप में आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में लगभग 5000 स्त्री व पुरुष गुर्जर समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों आदि ने भाग लिया। सामूहिक विवाह आयोजन समिति गुर्जर समाज जयपुर के अध्यक्ष गोविंद नारायण हांखला कन्हैयालाल छाबड़ी जीवन राम मवरी राजेश लोमोड एडवोकेट मोहनलाल बागड़ी सीताराम कसाना नवरत्न बारवाल फूलचंद बैंसला छाजू राम चदीजा घनश्याम  गरटी नरेश पोसवाल राजेंद्र दोराता कानाराम बारवाल रमेश कुकसवाल देवकीनंदन घुरैया लोकेश खटाना रतन बारवाल आदि सदस्यों ने सामूहिक विवाह आयोजन समिति की ओर से भाग लिया। वहीं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा उपाध्यक्ष कन्हैया लाल छावड़ी महामंत्री राजेश लोमोड़ एडवोकेट जयपुर शहर अध्यक्ष रामप्रताप चेची देवाशीष डोई विभिन्न जिलों से एवं एवं संगठनों से आए पदाधिकारियों आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम के बाद देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंद्र सिंह आवाना के नेतृत्व में बिरला सभागार से हजारों की संख्या में सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं महिला शक्ति आदि लोगों के साथ जयपुर की सड़कों पर हुजूम चलकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत के निवास पर पहुंचा एवं उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। जयपुर की सड़कों पर कुछ ऐसा लगा कि जैसे अलग ही माहौल दिख रहा हो सभी कार्यक्रमों के समापन के पश्चात नवनियुक्त देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने विशेष तौर पर सामूहिक विवाह आयोजन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया और आदि संगठनों का भी धन्यवाद दिया अंत में जोगिंदर सिंह  अवाना ने समाज के सभी आने वाले आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित दिया एवं कार्यक्रम का समापन किया। यहां यह तथ्य विशेष रूप से उल्लेखित है कि मूल रूप से नोएडा के झुंडपुरा गांव के निवासी जोगिंदर अवाना ने नोएडा क्षेत्र में लंबी राजनीतिक पारी खेलने के बाद पिछले 5 वर्षों से राजस्थान की राजनीति में एक के बाद एक उपलब्धियां दर्ज कर रहे हैं। कल के कार्यक्रम में जिस प्रकार राजस्थान प्रदेश भर से लोगों का हुजूम उमड़ा उसे देखकर तमाम विश्लेषक दावा कर रहे हैं कि श्री अवाना राजनीति में तमाम ऊचाईयों को छूएंगे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : पुलिस ने दो दिनों तक घटना को दबाए रखा

20220309 093008 1 scaled 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:04 PM
bookmark
Noida : नोएडा। थाना फेस-1 खुलने बाद भी आसपास के क्षेत्र में अपराध कम होने की बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन छिनैती/ लूट की घटनाएं हो रही हैं। सोमवार को बदमाशों ने देर रात्रि में शर्मा मार्केट हरौला के मंदिर के पास बदमाशों ने ड्यूटी से लौट रहे एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने की बजाय सेक्टर-70 के श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई। जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार ( 28 वर्ष) पुत्र विमल कुमार सोमवार की रात्रि अपनी कंपनी से ड्यूटी कर अपने कमरे हरौला शर्मा मार्केट में जा रहा था। तभी मंदिर के सामने अज्ञात बदमाशों ने रात्रि 1 बजे के करीब उन पर हमला कर उनके सर पर पत्थर से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को दबाने के लिए घायल सुधीर कुमार को सरकारी अस्पताल या कैलाश अस्पताल में भर्ती कराने की बजाय सेक्टर-70 श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया। वहां घायल को आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों  का कहना है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में जब थाना फेस वन के थाना प्रभारी वीरेश गिरी से जानकारी ली तो उन्होंने कोई भी घटना होने से इनकार किया । इस संबंध में जब एसीपी रजनीश वर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि घटना हुई है । घटना को किसी नजदीकी ने अंजाम दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया है।