Greater Noida Crime News : ग्रेटर नोएडा। लुक्सर गांव से 11 वर्षीय बच्चे के अपहरण की साजिश रचने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस ने बदमाश के पास से वसूली गई फिरौती के 29 लाख रुपये व एक पिस्टल बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान थाना बीटा-2 कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि बदमाशों की गोली से इंस्पेक्टर वरुण पवार घायल हो गए हैं।
Greater Noida Crime News :
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि आज सुबह लुक्सर कारागार के पास हुई मुठभेड़ के बाद विशाल मौर्य व ऋषभ को गिरफ्तार किया गया था। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गोली लगी थी। इनके दो साथी शिवम व विशाल पाल मौके से फरार हो गए थे। पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। डीसीपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना बीटा-2 प्रभारी अनिल राजपूत की टीम ने शिवम को चूहड़पुर अंडरपास के पास घेर लिया। खुद को घिरा देखकर शिवम ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शिवम को गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवम के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, बाइक व किराना व्यापारी से वसूली गई 29 लाख रुपये की फिरौती की रकम बरामद हुई है। मुठभेड़ में मारे गए शिवम पर बलात्कार, पास्को व एससीएसटी एक्स के मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं। पुलिस शिवम के अपराधिक इतिहास के बारे में छानबीन कर रही है।