Noida News : जनपद के 66 उद्यमियों को सांसद ने किया सम्मानित

Photo 3 11
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:09 AM
bookmark
Noida : नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आज लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का आयोजन किया गया जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सहित राज्य के मंत्रियों ने हिस्सा लिया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर नोएडा में भी कार्यक्रम हुआ जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने लगभग 66 उद्यमियों को सम्मानित किया। सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में जनपद स्तर पर विश्व में गौतमबुद्धनगर 3 करोड़ से कम निवेश वाली औद्योगिक इकाईयों को शुरू करने वाले 66 उद्यमियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री व गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि आज विश्व पटल पर गौतमबुद्धनगर किसी पहचान का मोहताज नहीं है।  जनपद में छोटी सी पूंजी से निवेश करने वाले उद्यमियों की मेहनत इस जनपद को लगातार ऊंचाईयों पर लेकर जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता। हमारी मेहनत ही उसे बड़ा बनाती है। हमें केवल ईश्वर से यह प्रार्थना करनी चाहिए कि हम दूसरों को देने वाले बनें। आज यहां छोटे से निवेश से उद्योग शुरू करने वालों ने कई लोगों को रोजगार दे रखा है। डा. महेश शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में देश व प्रदेश नई इबारतें लिख रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर किया है। 24 घंटे बिजली मिले इसके लिए खुर्जा में 12 हजार करोड़ की लागत से बन रहे बिजली के प्लांट का काम लगभग आधा पूरा हो चुका है। इस प्लांट से 60 प्रतिशत बिजली गौतमबुद्धनगर को मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज हम संकल्प लें कि इस कर्मभूमि ने हमें जो दिया है हम भी उसे कुछ देने का प्रयास करें। कार्यक्रम में उपस्थित दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि आज प्रदेश में उद्योगों के लिए अच्छा माहौल है। 80 हजार करोड़ के निवेश में से गौतमबुद्धनगर में बड़ा निवेश होगा जिससे यहां रोजगार बड़ी संख्या में मिलेगा। कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली सहित बड़ी संख्या में शहर के उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम से जिले के अधिकारी वर्चुअली जुड़े। गौतमबुद्धनगर को मिलेगा 26 हजार करोड़ से ज्यादा गौतमबुद्धनगर। लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 के दौरान 80 हजार करोड़ का निवेश होगा। इसमें से गौतमबुद्धनगर में 26.467.58 हजार करोड़ का निवेश होगा। इसके तहत नोएडा क्षेत्र में 39 यूनिट (8224.71) ग्रेटर नोएडा में 44 यूनिट (7669) यमुना प्राधिकरण में 12 यूनिट (10138) यूपीएसआईडीए 88 यूनिट (346.87) तथा अन्य में 5 यूनिट में लगभग 89 करोड़ का निवेश होगा। इस निवेश से लगभग 126427 रोजगार की संभावना बनेगी।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : साइबर क्राइम से बचने के लिए ऑनलाइन बिहेवियर बदलें

Additional Deputy Commissioner of Police Ranvijay Singh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 05:46 AM
bookmark
Noida : नोएडा । अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतकर ही साइबर ठगी व फर्जीवाड़े से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोग अपने ऑनलाइन बिहेवियर को कंट्रोल में रखकर इस तरह के फर्जीवाड़े से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के मामले पुलिस के लिए भी चैलेंज है। पुलिस इस तरह के मामलों को लेकर हमेशा गंभीर रहती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कुछ सावधानी बरतकर साइबर ठगों के फर्जीवाड़े से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी लिंक को बिना जांचे परखे क्लिक ना करें। इसके अलावा मोबाइल पर आए ओटीपी अपने बैंक अकाउंट की जानकारी किसी से भी शेयर ना करें। अमूमन लोग बिना सोचे समझे अपने अकाउंट की जानकारी अनजान लोगों से शेयर कर देते हैं और साइबर ठगों द्वारा भेजे गए लिंक पर भी क्लिक कर देते हैं जिससे साइबर ठगों का काम आसान हो जाता है और वह बड़ी आसानी से लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं। उन्होंने लोगों से अपना ऑनलाइन बिहेवियर सुधारने की अपील की जिससे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
अगली खबर पढ़ें

Noida Crime News : आउटसोर्सिंग कंपनियों से लीक हो रहा उपभोक्ताओं का डाटा

Photo 1 11
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:31 AM
bookmark
Noida : नोएडा । इंश्योरेंस व फाइनेंस कंपनियों द्वारा डाटा कलेक्शन का काम आउटसोर्सिंग कंपनियों को देना उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल बन रहा है। आउटसोर्सिंग कंपनियों के कुछ कर्मचारी चंद रुपयों के लालच में कॉल सेंटरों व साइबर ठगों को उपभोक्ताओं का डाटा मुहैया करा रहे हैं।  ऐसे ही डाटा की मदद से साइबर ठगों ने गत दिनों एनटीपीसी के रिटायर्ड एजीएम को पॉलिसी सेटलमेंट करने का झांसा देकर एक करोड़ 62 लाख रुपए ठग लिए। रिटायर्ड एजीएम साइबर ठगों के झांसे में आकर पॉलिसी के 26 लाख रुपए पाने के लालच में अपने एक करोड़ 62 लाख रुपए गंवा बैठे। हालांकि थाना सेक्टर 113 पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा रणविजय सिंह ने गुरुवार को सेक्टर-14ए स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि एनटीपीसी  से रिटायर्ड एजीएम सुदामा प्रसाद कुशवाहा ने 7 साल पूर्व एचडीएफसी में बीमा पॉलिसी कराई थी। उन्होंने पॉलिसी की केवल एक किस्त ही जमा की थी और बाकी की किस्त जमा नहीं हुई थी। साइबर ठगों ने डाटा लेकर सुदामा प्रसाद कुशवाहा से संपर्क साधा और उन्हें बताया कि 7 वर्ष में उनकी पॉलिसी की किस्त के रूप में जमा कराई गई धनराशि अब 26 लाखों हो चुकी है। साइबर ठगों ने सुदामा प्रसाद कुशवाहा को यह धनराशि वापस दिलाने की एवज में कुछ धनराशि दिए जाने की डिमांड की। साइबर ठगों के झांसे में आकर रिटायर्ड एजीएम पैसे देते रहे। धीरे धीरे साइबर ठगों ने उनसे एक करोड़ 62 लाख रुपए ठग लिए। इतनी बड़ी धनराशि गवांने के बाद एजीएम सुदामा प्रसाद कुशवाहा ने नोएडा के साइबर थाने में मामला दर्ज कराया और पुलिस को उन नंबरों की जानकारी दी जिनसे  साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया था। इसके अलावा उन्होंने उन खातों का भी विवरण पुलिस को उपलब्ध कराया जिनमें उन्होंने ट्रांजैक्शन की थी। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि साइबर सेल व थाना सेक्टर 113 पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि साइबर ठग ग़ाजिय़ाबाद के भोपुरा में कॉल सेंटर के जरिए अपना नेटवर्क चला कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने तमाम साक्ष्य एकत्र करने के पश्चात छापा मारकर गिरोह के सरगना सोनू सहित रोहित कटारिया, अश्वनी कुमार, राहुल, निलेश, अजय कुमार उर्फ सोनू, संध्या, चंचल, संजना, श्रुति, अंजलि, मोहिनी, केसर, चंचल गुप्ता, प्रियंका तथा बरखा को गाजियाबाद के भोपुरा स्थित कॉल सेंटर से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 16 मोबाइल, एक लैपटॉप तथा डेढ़ लाख रुपए की नगदी बरामद हुई। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड सोनू है और उसने रिटायर्ड एजीएम से पैसे वसूलने की जिम्मेदारी नीलेश को दी थी। नीलेश ने विभिन्न खातों में रिटायर्ड एजीएम से करोड़ों रुपए की धनराशि ट्रांसफर कराई थी। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि ठगी की इस रकम से आरोपियों ने कई स्थानों पर प्रॉपर्टी भी खरीदी है जिस की तहसील से जानकारी जुटाई जा रही है। गिरोह के मास्टरमाइंड सोनू के दो खाते भी फ्रीज किए गए हैं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह कॉल सेंटर खोल कर फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए ऐसे लोगों से संपर्क करते हैं जिनकी पॉलिसी की कई किस्तें जमा नहीं हुई है। गिरोह के सदस्य इन लोगों को पैसे वापस दिलाने का झांसा देकर उनसे विभिन्न तरीकों से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करा लेते हैं। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पकड़े गए आरोपी 2 वर्षों से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। पकड़े गए साइबर ठगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि इन्होंने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।