Noida News : नि:शुल्क शिक्षा केन्द्र का उद्घाटन

Pic 7 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jun 2022 05:26 PM
bookmark
Noida: नोएडा ।  निशुल्क शिक्षा अभियान के तहत बच्चों के लिए नि:शुल्क सेंटर का उद्घाटन ग्राम गेझा, सेक्टर-82 में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति शबनम गुप्ता ने की। सुनील चौधरी की मौजूदगी में सचिन त्यागी, राजीव श्रीवास्तव, देवाशीष बॉस, मनोज भाटी, कुलदीप यादव, अंकुश यादव, खेमचंद तंवर, राजेश महाले, मास्टर देव और गुनगुन श्रीवास्तव ने अपना योगदान दिया। श्रीमति शबनम गुप्ता ने निशुल्क चालीस 40 बच्चो का एडमिशन फॉर्म भरा। साथ ही सभी बच्चों को कॉपी पेंसिल रबर शार्पनर और पेन का मुफ्त वितरण किया।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : एडवांस में अटेंडेंस लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को नोटिस

Pic 5
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:14 AM
bookmark
Noida: नोएडा । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दो डाक्टरों, दो नर्स और एक वार्ड ब्वॉय को नोटिस देकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश सीएमएस को दिए हैं। सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने औचक निरीक्षण किया। उनके अस्पताल में पहुंचने की सूचना फैलते ही अस्पताल में भी हड़कंप मच गया। सीएमएस और डॉक्टर फौरन वहां पहुंच गए, लेकिन उपमुख्यमंत्री लोगों से उनका हाल जानते रहे और होने वाली परेशानियों को भी सुना। उन्होंने कई प्रकार की खामियां मिलने पर सीएमएस वीणा अग्रवाल से जवाब तलब भी किया अस्पताल में लोगों की भीड़ को देख उन्होंने ने अस्पताल की व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री ने औचक निरिक्षण के दौरान पाया कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के अटेंडेंस रजिस्टर में एडवांस में अटेंडेंस लगा रखी है उन्होंने 2 डॉक्टर,  दो नर्स और एक वार्ड बॉय को नोटिस देकर सीएमएस से जवाब मांगा है। उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की लंबी कतारें और उनको इलाज में हो रही देरी पर सीएमएस को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को यहां बहुत देर तक इंतजार ना करें करना पड़े इस की व्यवस्था की जाए।
अगली खबर पढ़ें

Noida Breaking News: कुख्यात माफ़िया राजकुमार शर्मा को 34 साल बाद मिली बड़ी सजा

IMG 20220613 WA0018
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jun 2022 12:59 AM
bookmark
Noida : औद्योगिक नगरी नोएडा में लंबे समय से चर्चित रहे कुख्यात माफिया को पूरे 34 साल बाद अदालत ने सजा सुनाई है ।गाजियाबाद की जिला कचहरी ( सिविल कोर्ट )में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल कुमार त्यागी ने चेतना मंच को यह जानकारी दी है । श्री त्यागी ने बताया कि 21 जनवरी 1988 को राजकुमार शर्मा पुत्र चंद्रभान शर्मा निवासी चौड़ा रघुनाथपुर थाना सेक्टर 24 नोएडा ने अपने साथियों के साथ मिलकर ओमपाल पुत्र श्रीचंद नामक युवक की हत्या कर दी थी । हत्या के इस मामले में राजकुमार को अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी । उस मामले में यह माफिया जमानत पर बाहर था ।राजकुमार शर्मा द्वारा उक्त घटना के चश्मदीद गवाह राजेश्वर प्रसाद के ऊपर 27 मार्च 1988 को सिर में चाकू मारकर जानलेवा हमला कर दिया गया था । इस मामले में गाजियाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई चल रही थी ।इसी घटना में 34 साल 2 महीने 13 दिन बाद न्यायालय फास्टट्रैक (प्रथम )गाजियाबाद की कोर्ट के जज माननीय श्री जयवीर सिंह नागर द्वारा फैसला सुनाया गया है । राजकुमार शर्मा को इस अपराध में धारा 307 भारतीय दंड संहिता के तहत दोषी मानते हुए जिला कारागार भेज दिया गया है । राजकुमार शर्मा की सजा की अवधि के प्रश्न पर अदालत ने बताया कि धारा 307 आईपीसी में 8 साल की सजा तथा धारा 452 आईपीसी में 5 साल की सजा का फैसला किया गया है । इस मुकदमे में सरकारी अधिवक्ता व वादी के भी अधिवक्ता मुकुल कुमार त्यागी द्वारा शानदार पैरवी की गई । राजकुमार शर्मा पुत्र चंद्रभान शर्मा पहले भी अन्य मुकदमों में दिल्ली नोएडा एवं गाजियाबाद की जेलों में बंद रह चुका है । यहां यह तथ्य विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि यह राजकुमार शर्मा नामक व्यक्ति एक शातिर अपराधी व माफिया किस्म का अपराधी बताया जाता है । इसके कारनामों के अनेक किस्से चेतना मंच समाचार पत्र में पहले भी प्रकाशित हो चुके हैं ।