नोएडा की सारी खबर, 04 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Friday
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:48 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 04 अक्‍टूबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “व्यावसायिक संपत्ति का जारी कर दिया फर्जी कंप्लीशन सर्टिफिकेट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि आवासीय भूखंड योजना में आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए यमुना प्राधिकरण (यीडा) के अधिकारियों ने बड़ा खेल कर दिया। यमुना सिटी के अलग-अलग सेक्टर में आवंटित किए गए कियोस्क (व्यावसायिक श्रेणी) का पूर्णता प्रमाण पत्र (कंपलीशन) मई से लेकर जुलाई महीने की अलग-अलग तारीख में जारी कर दिया गया।

मौके पर बिना कोई काम हुए ही जारी पूर्णता प्रमाण पत्र के जरिये यह सभी 10 आवेदकों ने यमुना सिटी के आवासीय भूखंड में आरक्षण के लिए आवेदन कर दिया। सबसे अहम बात यह है कि नियमों के विरुद्ध विशेष कार्याधिकारी राजेश कुमार ने फाइल को मुख्य कार्यपालक अधिकारी तक नहीं भिजवाया। प्रबंधक से लेकर ओएसडी ने इन 10 कियोस्क का पूर्णता जारी किया था। मामला का खुलासा होने के बाद इन सभी 10 कियोस्क आवंटियों का पूर्णता प्रमाण पत्र अवैध करार कर दिया गया है।

इसके साथ ही इन्हें आवासीय भूखंड में आरक्षण के लिए अयोग्य भी कर दिया गया है। सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने इस पूरे मामले में प्रबंधक व्यावसायिक सिद्धार्थ चौधरी,  उपमहाप्रबंधक अशोक कुमार और ओएसडी राजेश कुमार सहित फाइल पर हस्ताक्षर करने रिपोर्ट वाले अधिकारियों की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं। अपर मुख्य की कार्यपालक अधिकारी श्रुति से एक सप्ताह में मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति जाएगी।

नोएडा के सभी समाचार,  03 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “खराब खानपान से ग्रेनो में पथरी हर्निया और मोटापे के मामले अधिक” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि आराम तलब जीवन शैली और खराब खानपान के चलते ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में पथरी, हर्निया और मोटापे के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। एक निजी चिकित्सा संस्थान में आने वाले मरीजों पर डॉक्टरों के किए गए अध्ययन और जांच में यह बात सामने आई।

ग्रेटर नोएडा में आम तौर पर पित्ताशय पथरी और हर्निया की समस्याएं देखी जा रकी हैं, जो पूरे उत्तरी भारत में एक आम समस्या है। लेकिन हाल ही में यहां किशोरों और युवाओं में मोटापे के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। जनरल सर्जन डॉ. जगदीश चंदर कहते हैं कि इसका कारण समृद्धि आने के साथ खान-पान की आदतों में बदलाव है। लोग अब पौष्टिक भोजन के साथ-साथ  अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थों का भी सेवन कर रहे हैं। इसके अलावा, चिकन और अन्य खाद्य पदार्थों में स्टेरॉयड के इस्तेमाल के कारण लड़कों और लड़कियों में बालों का अत्यधिक विकास हो रहा है। मोटापा और अधिक बालों का विकास मिलकर पाइलोनिडल साइनस नामक एक गंभीर समस्या का कारण बन सकते हैं। इस बीमारी का इलाज मुश्किल होता है और सर्जरी के बाद भी दोबारा हो सकता है। डॉ. अपूर्व पांडे कहते हैं कि वर्क-फ्रॉम-होम संस्कृति के कारण लोगों की जीवनशैली अधिक निष्क्रिय हो गई है, जो वयस्कों में मेटाबोलिक डिसफंक्शन एसोसिएटेड लिवर डिजीज की बढ़ती घटनाओं का प्रमुख कारण है।

डॉ. राजेश कुमार गुप्ता कहते हैं कि कोविड-19 महामारी के बाद से, रेस्पिरेटरी एलर्जी, न्यूरोलॉजिकल समस्याएं और हृदय संबंधी जटिलताओं में काफी बढ़ोतरी देखी है। एलर्जी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और दिल की बीमारियां अब 20 साल की उम्र के युवाओं में भी देखने को मिल रही हैं।

Hindi Today  News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 04 अक्‍टूबर 2044 के अंक में प्रमुख समाचार “तेज रफ्तार ट्रॉले ने सड़क किनारे जा रहे चचेरे भाइयों को कुचला”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा में तेज रफ्तार ट्रॉले ने सड़क किनारे पैदल जा रहे दो चचेरे भाइयों को कुचल दिया। फेज टू स्थित नगला चौराहे के पास बुधवार देर शाम हुए इस हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दोनों की शिनाख्त आगरबस्ती के मदीना बड़ी मस्जिद निवासी अरमान (19) और भतीजा, अनस (15) के रूप में हुई है। कोतवाली फेज टू पुलिस ने ट्रॉले को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने चालक के नशे में होने की आशंका जताई है। पुलिस को दि शिकायत में आगराबस्ती निवासी शौकीन ने कहा कि बेटा अरमान और भतीजा अनस गांव के पास ही किसी काम से गए थे।

बुधवार शाम दोनों ऑटो से उतरकर नगला चौराहे से पैदल घर आ रहे थे। नगला चौराहे के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रॉले ने दोनों को कुचल दिया। ट्राला की पहिया के नीचे आने से दोनों की मौके पर मौत हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रॉले की रफ्तार तेज थी और चालक लापरवाही बरत रहा था।

हादसे के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। तब तक चालक ट्रॉला छोड़कर फरार हो गया। ट्रॉला आसपास के कंस्ट्रक्शन साइट से अटैच है। पुलिस ने मौके से ट्रॉले को जब्त कर फरार चालक की तलाश कर रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि ट्रॉले से कंस्ट्रक्शन साइट पर मिट्टी, रेत लोडिंग अनलोडिंग का काम होता है। बुधवार शाम को काम खत्म होने के बाद चालक वापस लौट रहा था। इसी दौरान नगला चौराहे पर यह हादसा हुआ।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 04 अक्‍टूबर 2044 का प्रमुख समाचार “न हुक्मरान जागे न हम, साल भर घुट रहा है शहरवासियों का दम” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले में एक-दो माह नहीं बल्कि पूरे साल वायु प्रदूषण लोगों का दम घोंटता है, फिर भी खेतों में फसलों का अवशेष जलाए जा रहे हैं। जगह-जगह खोदी सड़कों व निर्माणाधीन साइट से धूल उड़ रही है। स्पष्ट है कि न तो अधिकारियों की नींद टूट रही है व न ही जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग चेत रहे हैं। इसी का दुष्परिणाम है कि इस साल प्रदूषण के हाट स्पाट कम होने के बजाय और बढ़ गए हैं। लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। खेत में ही जला दिया फसलों का अवशेषः नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण ने अपने क्षेत्रों में किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया है, फिर  भी तमाम जमीनों पर खेती होती है। खेतों में फसलों का अवशेष जलाना प्रतिबंधित है, फिर भी कई लोग मान नहीं रहे। रविवार को ही सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के पास खेतों में फसलों के अवशेष जलाए गए। इसकी तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई। लोगों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नोएडा   प्राधिकरण व प्रशासनिक अधिकारियों को कठघरे में खड़ा कर प्रतिक्रियाएं दी हैं। वीके गुप्ता वाट्सएप समूह पर इस तस्वीर संग लिखते हैं कि वायु प्रदूषण के लिए पंजाब जिम्मेदार है या नोएडा। उस समूह पर अमित गुप्ता अपनी प्रतिक्रिया देते हैं कि स्थानीय लोग, सरकार व प्रशासनिक अधिकारी प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं।

उड़ती धूल पर ध्यान नहींः सांवर लाइन पेयजल लाइन, मोवाइल सेवा प्रदात कंपनियों की लाइन व विद्युत लाइ बिछाने को जगह-जगह सड़‌कें बोड गई हैं। सेक्टर-74-117 सर्विस रोक कई दिनों से खोदकर छोड़ दिया गया है। वहां मिट्टी का ढेर लगा है। बुधवार को इसको तस्वीर एक्स पर पोस्ट हुई है। जिलाधिकारी, सीईओ नोएडा प्राधिकरण व केंद्रीय प्रदूषणा नियंत्रण को तंज कसते हुए थैंक्सा लिखा गया है। वहीं, निर्माणाधीना साइटों पर मानकों का पालन नहीं होने से धूल-रेत आदि उड़ रही है।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: दैनिक जागरण के 04 अक्‍टूबर 2044 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “नौ लाख की बोली लगाकर बुक कराया 0001 वीआईपी नंबर” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि शौक बड़ी चीज है। यह गौतमबुद्धनगर में वाहनों के वीआइपी नंबरों की नीलामी में देखा गया। 0001 नंबर नीलामी की निर्धारित कीमत से करीब 9.5 गुणा महंगा 9.06 लाख में बिका। ग्रेटर नोएडा निवासी अर्जुन सिंह ने यह बोली लगाकर आडी कार के लिए नंबर पंजीकृत कराया। दो और वीआइपी नंबर की बोली लगीं, जो काफी महंगे बिके। एसआरटीओ प्रशासन डा. सियाराम वर्मा ने बताया कि वीआइपी नंबर 0001 की नीलामी कीमत एक लाख रुपये निर्धारित की गई थी। यह नंबर निर्धारित कीमत से कई गुना महंगी कीमत पर बिका है। इसके अलावा वीआइपी नंबर 0005 नीलामी के दौरान 3.76 में नोएडा की एक कंपनी के मालिक और 0002 नंबर एक लाख रुपये में नोएडा निवासी विमल कांत ने खरीदा। एआरटीओ ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया आनलाइन हुई। इसी प्रक्रिया के तहत ये सारे नंबर बोली लगाकर नीलाम हुए हैं।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida Today News: दैनिक जागरण के 04 अक्‍टूबर के अंक में “नोएडा सेक्टर-123 में शुरू हुआ फाइबर तकनीक पर आधारित 80 एमएलडी का टीटीपी प्लांट” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्राधिकरण सीईओ डा. लोकेश एम ने महाप्रबंधक (जल) की उपस्थिति में बृहस्पतिवार शाम को सेक्टर-123 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट (टीटीपी) का शुभारंभ किया। इसकी क्षमता 80 मिलियन लीटर डेली (एमएलडी) है। सीईओ डा लोकेश एम ने बताया कि टीटीपी के निर्माण के बाद शोधित जल के गंदापन की प्रकृति को काफी कम किया जा सकेगा। इसके फलस्वरूप इसका टोटल सस्पेंड सालिड्स और फेकल कालिफार्म की मात्रा को मानक के अनुरूप नियंत्रण किया जाना संभव हो सकेगा। यह टीटीपी फाइबर तकनीक पर आधारित है।

इसके फलस्वरूप शोधित सीवेज जल की गुणवत्ता में मानक जैसे सीओडी, बीओडी और फेकल की मात्रा और अधिक नियंत्रित कर सकेगा। साथ ही इको सिस्टम के अनुरूप सभी प्रकार से एनजीटी के दिशा निर्देशों के क्रम में उपचारित किया जा सकेगा। वर्तमान में इस प्लांट से 10-12 एमएलडी शोधित जल का उपयोग सेक्टर-69, 70, 71, 121, 122 एवं 123 के पार्कों एवं ग्रीन बेल्ट में किया जा रहा है। आगामी एक साल में लगभग 18-20 एमएलडी जल का प्रयोग सेक्टर 74, 76, 77, 78, 79, 115, 116, 117 में किया जाएगा।

यहां इस पानी की सप्लाई के लिए लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इसी परिसर से भविष्य में एनटीपीसी दादरी को भी शोधित जल सप्लाई किया जाएगा। ये जल टावर में कूलिंग के लिए होगा। इससे पहले प्राधिकरण ने सेक्टर-54 एसटीपी में टीटीपी प्लांट का शुभारंभ किया था। वहां से शोधित जल का प्रयोग सेक्टर-54 वेटलैंड में किया जा रहा है

Noida News:

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत, 3 घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

नोएडा के सभी समाचार,  03 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Tharsday
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:04 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 03 अक्‍टूबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “हर माह केवल 23 लोगों ने मदद के लिए दबाया एसओएस बटन” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि शहर में इंटीग्रेटेड सुरक्षा एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईएसटीएमएस) से लोगों की तुरंत सहायता के लिए कुल 82 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ आपात मदद . (एसओएस) बॉक्स लगाया गया है। जागरूकता के अभाव में इस साल जनवरी से लेकर सितंबर तक महज 200 लोगों ने ही एसओएस बटन को दबाकर आईएसटीएमएस कंट्रोल रूम से मदद मांगी है, जबकि औसतन हर माह के हिसाब से यह आंकड़ा 23 लोगों के करीब आकर ठहर जाता है। ऐसे में व्यापक स्तर पर इसके बारे में जागरूकता अभियान चलाना बेहद जरूरी है।

दरअसल, शहर में सड़क पर सुगम ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी के लिए 82 स्थानों पर आईएसटीएमएस के तहत आधुनिक स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इन्हीं सीसीटीवी कैमरों के साथ आईएसटीएमएस कंट्रोल रुम से जुड़ा एक एसओएस बटन भी लगाया गया है। इस पर बने लाल रंग के हेल्प बटन को दबाकर शहर के लोग किसी आपराधिक वारदात के समय तुरंत पुलिस व ट्रैफिक की मदद मांग सकते हैं। आंकड़े बताते हैं कि इस महत्वपूर्ण तकनीक के बारे में शहर के अधिकांश लोग व चौराहों से गुजरने वाले वाहन चालकों को इसकी जानकारी नहीं हैं। जिस वजह से वह मदद के लिए आए दिन थानों व पुलिस चौकियों के पास चक्कर काटते नजर आते हैं।

Noida News:

नोएडा का प्रत्‍येक समाचार,  02 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “एविएशन व एमआरओ हब के लिए जल्द अधिगृहीत होगी जमीन” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन की तिथि तय होने के बाद अब दूसरे चरण के कामकाज की योजना को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एयरपोर्ट के एविएशन और रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) हब को विकसित करने के लिए 1365 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

जमीन अधिग्रहण से पहले प्राधिकरण ने सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (एसआईए) रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। अब प्रशासन के जरिये धारा-11 लागू कराई जाएगी। दूसरे चरण के सात गांवों के 1080 परिवारों को मॉडलपुर और फ्लैदा बांगर में विस्थापित किया जाएगा। दरअसल, नोएडा एयरपोर्ट के दूसरे चरण में एविएशन और रखरखाव  मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) हब को विकसित करने की योजना है। इसके लिए अधिसूचित जमीन के लिए प्रभावित किसानों की संख्या, परिवार समेत अन्य  बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की गई। रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण में सात गांव के 1089 किसान परिवारों को विस्थापित किया जाना है। इनके लिए  प्राधिकरण की ओर से मॉडलपुर और फलँदा बांगर में 212 हेक्टेयर जमीन पर आवास बनेंगे। दूसरे चरण में एयरपोर्ट के लिए 1365 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत होगी।

यह जमीन रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर, व मुढरह समेत एक अन्य गांव की है। दूसरे चरण की 1365 हेक्टेयर जमीन में एविएशन, लॉजिस्टिक पार्क और एमआरओ हब बनाया जाना है। यहां पर विमानों के पार्ट्स से जुड़ी मैन्युफेक्चरिंग यूनिट लगाई जाएगी। इसके अलावा 40 एकड़ भूमि में एयरपोर्ट के कामर्शियल विमानों की मरम्मत के लिए एमआरओ बनाया जाएगा। यह एमआरओ सिर्फ एयरपोर्ट के विमानों के रखरखाव के लिए ही होगा। यहां बता दें कि एयरपोर्ट के पहले चरण का काम अप्रैल 2025 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके साथ ही 17 अप्रैल 2025 से पहली व्यावसायिक विमान सेवा शुरू करने की तैयारी है।

Hindi Today  News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 03 अक्‍टूबर 2034 के अंक में प्रमुख समाचार “मंदिरों और पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नवरात्रि व दशहरा को लेकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। इसके लिए जनपद में मंदिरों व पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ऑनलाइन बैठक कर सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने नवरात्रि से पहले ही मंदिर प्रबंधन, पीस कमेटी और दुर्गा पूजा समितियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक की है। मंदिर और पांडाल प्रबंधन को वॉलंटियर तैनात करने के लिए कहा गया है। सभी जगहों पर प्रवेश और निकासी द्वार अलग-अलग होंगे। जहां अग्निशमन उपकरण संबंधी मानक पूरे कर लिए गए हैं वहीं पर आयोजन करने की अनुमति पुलिस विभाग द्वारा दी गई है। इस दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की कई टीमें गश्त करेंगीं।

मिठाई की दुकान, रेस्तरां, ठेले, और ढाबों की होगी निगरानी ग्रेटर नोएडा। नवरात्र में मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम करने के लिए और श्रद्धालुओं को सही खाद्य पदार्थ सुनिश्चित कराने के लिए खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग ने जिले को तीन भागों में बांटकर टीमें गठित की हैं। यह टीमें क्षेत्र में रेस्तरां, ढाबों, होटलों, तेलों पर बिकने वाली खाद्य सामग्री पर निगरानी करेंगे। साथ ही नमूने भरकर उनकी गुणवत्ता की परख करेगी।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Hindi Today  News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 03 अक्‍टूबर 2034 के अंक में प्रमुख समाचार “झोलाछापों के चार क्लीनिक सील” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा- ग्रेटर नोएडा में बिना पंजीकरण और अनुमति के बिसरख में चार क्लीनिक पर झोलाछाप इलाज करते हुए मिले। मौके पर एक क्लीनिक में 10वीं पास झोलाछाप डेंगू और मलेरिया का इलाज करता मिला। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा के आदेश पर चारों क्लीनिक को सील कर दिया गया है। इसके अलावा मानक पूरा नहीं करने पर दो निजी नार्सिंग होम को भी नोटिस जारी किया गया है।

सीएमओ के आदेश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. जैस लाल ने टीम के साथ बिसरख में जांच की। बिसरख के बिहारी मार्केट में बंगाली क्लीनिक, जलपुरा में संजीव शर्मा क्लीनिक व शिवम हेल्थ केयर और एमनाबाद में साईं क्लीनिक पर झोलाछाप मरीजों का इलाज करते हुए मिले। जांच के समय झोलाछाप अनुमति का दस्तावेज नहीं दिखा पाए। आरोपियों ने मेडिकल की पढ़ाई भी नहीं की थी। बिसरख के झोलाछाप क्लीनिक पर 10वीं पास व्यक्ति मरीजों का इलाज करने के लिए बैठा मिला। डॉ. जैस लाल ने बताया कि चारों क्लीनिक सील कर दिए गए हैं। इन सभी क्लीनिक को पुलिस की अभिरक्षा में भी दे दिया गया है जिससे सील तोड़कर वहां दोबारा इलाज नहीं शुरू हो जाए। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मानक पूरे नहीं करने पर दो नर्सिंग होम संचालकों को नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा है। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारी शरद अस्थाना, जिला शिकायत अधिकारी राकेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 03 अक्‍टूबर 2034 के अंक में प्रमुख समाचार “पांच फीसदी स्टांप शुल्क लेकर घर दिलाएगा यमुना प्राधिकरण” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों की मनमानी पर अंकुश और खरीदारों के हित सुरक्षित रखने के लिए यमुना प्राधिकरण (यीडा) और जिला प्रशासन पांच फीसदी स्टांप शुल्क पर घर दिलाने की जिम्मेदारी निभाएंगे। फ्लैट की बुकिंग के. वक्त 10 फीसदी पंजीकरण राशि के साथ ही पांच फीसदी स्टांप पर एग्रीमेंट टू सेल तैयार कराया जाएगा। बिल्डर और खरीदार के बीच होने वाले इस करार में प्राधिकरण और प्रशासन के अधिकारी भी हस्ताक्षर करेंगे। इसमें प्रोजेक्ट को पूरा कराने से लेकर घर दिलाने तक की जिम्मेदारी प्राधिकरण की होगी। इस प्रस्ताव को बोर्ड में स्वीकृत करने के बाद अब शासन में अंतिम मुहर के लिए भेजा गया है। दरअसल, यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में नियमों में बदलाव करते हुए अब 100 रुपये के स्टांप के बजाय खरीदार का सीधे बिल्डर के साथ एग्रीमेंट टू सेल का नियम बनाया है। इसमें बुकिंग के वक्त खरीदार को 10 फीसदी पंजीकरण राशि के साथ फ्लैट की कुल कीमत का पांच फीसदी स्टांप शुल्क भी देगा होगा। इस एग्रीमेंट पर बिल्डर-बायर्स के साथ प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारी भी हस्ताक्षर करेंगे।

एग्रीमेंट में फ्लैट तैयार होने का समय, सुविधाएं, भुगतान इत्यादि सभी बिंदु होंगे और तय समय पर खरीदारों को फ्लैट नहीं मिलने पर कार्रवाई का प्रावधान होगा। यीडा की ओर से तैयार किए गए नए नियम में यदि कोई बिल्डर परियोजना को पूरा नहीं करता हैं तो खरीदार को घर दिलाने की जिम्मेदारी प्राधिकरण और प्रशासन की होगी। इसके लिए बिल्डर से आवंटित खाली जमीन को कुर्क की जाएगी। उसे बेचकर जो पैसे आएंगे उससे खरीदार का फ्लैट तैयार किया जाएगा। हालांकि, प्रशासन और प्राधिकरण उन्हीं खरीदारों के फ्लैट की जिम्मेदारी लेंगे जो पांच प्रतिशत स्टांप शुल्क 10 प्रतिशत पंजीकरण फीस के साथ जमा करेंगे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि बिल्डर को तय समय पर परियोजना को पूरा करना होगा और अगर ऐसा नहीं होता है कि उसकी खाली जमीन को कुर्क किया जाएगा और उसकी बिक्री कर आने वाली धनराशि से फ्लैट तैयार किया जाएगा।

Hindi News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 03 अक्‍टूबर 2034 का प्रमुख समाचार “प्राधिकरण और पुलिस के अधिकारी हैं बाजार की बदहाली के लिए जिम्मेदार” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा हजारों करोड़ रुपये का प्रतिदिन सरकार को राजस्व देने वाले बाजार में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। बाजार में कारोबार संचालित करने वाले व्यापारियों से लेकर खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बाजारों में कैंसर की तरह अतिक्रमण पसरा है। अव्यवस्थित पार्किंग से लोग परेशान हो रहे हैं। बाजार में फैली इन्हीं अव्यवस्थाओं से लोगों को निजात दिलाने को जन सरोकार के तहत दैनिक जागरण बदहाल बाजार कैसे हो व्यापार समाचारीय अभियान चला रहा है। इसके तहत बुधवार को सेक्टर-66 स्थित मामूरा बाजार में जन सरोकार संवाद हुआ। व्यापारियों और वहां के निवासियों ने बाजारों की दुर्दशा के लिए प्राधिकरण व पुलिस को सीधे जिम्मेदार ठहराया। स्थिति में सुधार के लिए तमाम सुझाव दिए।

सुबोध सिंह ने कहा कि कार बाजार में यदि कोई व्यक्ति खराब वाहन को बनवाने आता है तो पुलिस मैकेनिक को उठा ले जाती है। आरोप लगाया जाता है कि मैकेनिक सड़क पर यातायात को बाधित कर रहा है। मुकेश ने कहा कि अतिक्रमण ने बाजार का नाश कर रखा है। सात फीट की जगह पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को तीन-तीन फीट तक सड़क तक कब्जा कर रखा है। बाजार आने-जाने वाले ही नहीं, बल्कि गांव के लोगों को भी निकलने में दिक्कत आती है। मनीष ने कहा कि बाजार में साफ-सफाई नहीं होती है। नाली में

दिन भर कचरा भरा रहता है। नाली का फ्लो उल्टा है, गांव की ओर नालियों का ढलाव होने से गंदा पानी सड़क पर भर जाता है। अमरदीप चौहान ने कहा कि कचरा उठाने वाली गाड़ी केवल मेन रोड तक आती है, जो उन्हें पैसा देता है उसका कचरा उठाते हैं। बाजार का 25 प्रतिशत कचरा भी नहीं उठाया जा रहा है। ओमपाल चौहान ने कहा कि बाजार में सबसे अधिक दिक्कत वाहनों के चालान की है। बाजार के लिए कोई पार्किंग प्राधिकरण ने चिह्नित नहीं की है। ग्राहक दस रुपये का सामान लेने के लिए बाजार आता है। पुलिस की ओर से दस हजार रुपये का चालान काट दिया जाता है। विपिन चौहान ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से सफाई नहीं हो पा रही है। बिजली घंटों के लिए कट जाती है, इससे दिक्कत होती है।

मनोज भाटी ने बताया कि बाजार में नेटवर्क की बहुत दिक्कत है। मोबाइल व इंटरनेट की सेवा प्रभावित रहती है। सार्वजनिक शौचालय नहीं है। नरेश चौहान ने कहा कि सेक्टर के चारों ओर ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण है। प्राधिकरण को दिखाई नहीं देता है। आज तक बाजार क्या, गांव तक में पानी की लाइन तक नहीं बिछाई गई। राहुल चौहान ने बताया कि किरायेदार व मकान मालिक के बीच विवाद होने पर यदि 112 पर काल कर दी जाए, पुलिस आकर मकान मालिक को लेकर जाती है। बिना 50 हजार रुपये लिए छोड़ा नहीं जाता है। दिनेश चौहान ने कहा कि किरायेदार का पुलिस वैरिफिकेशन की प्रक्रिया बहुत कठिन है। बहुत दौड़ भाग करनी पड़ती है। 500 रुपये फिर भी वैरिफिकेश पर खर्च होता है, यदि थाना या चौकी स्तर पर वैरिफिकेशन सेल बनाकर व्यवस्था कर दी जाए तो लोगों की सूरजपुर तक दौड़ बच सकती है। सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि जिस भी पुलिस कर्मी के खिलाफ शिकायत मिलेगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव का पुराना बाजार है, इसलिए पार्किंग की समस्या है। नो पार्किंग जोन में यातायात पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया जाता है। वाहनों के चालान काटे जाते हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। कई मोबाइल चोर गैंग पकड़े गए हैं। बाजार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी।

Noida News:

नन्हक फाउंडेशन में गांधी-शास्त्री जयंती पर बच्चों ने संगीत और नृत्य से महापुरुषों को दी श्रद्धांजलि

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

नोएडा का प्रत्‍येक समाचार,  02 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Wed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:13 PM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 02 अक्‍टूबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News:

समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “17 अप्रैल से शुरू होगी पहली व्यावसायिक फ्लाइट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा एयरपोर्ट से पहली व्यावसायिक फ्लाइट 17 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। पहले ही दिन से घरेलू के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू हो जाएगी। विमानों की उड़ान शुरू करने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) सभी जरूरी प्रक्रिया को पूरी करने में जुट गई है। टिकटों की बुकिंग फरवरी में शुरू हो जाएगी। यह निर्णय मंगलवार को नायल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यांपल) की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

एयरपोर्ट के संचालन से जुड़ी प्रमुख एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें शुरू करने की तिथि 17 अप्रैल तय की है। इंटरनेशनल यात्रा के लिए टिकट बुकिंग सेवा उड़ान शुरू होने से 90 दिन व घरेलू के लिए छह हफ्ते पहले शुरू हो जाएगी। एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए दिसंबर में आवेदन का निर्णय लिया गया और बताया गया कि 90 दिनों में नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) से अनुमति मिलने का नियम है। इसके साथ ही मार्च तक रनवे पर विमान उतारने के लिए लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। बैठक, में पहले विमान के डेस्टिनेशन को लेकर चर्चा हुई। हालांकि, एयरपोर्ट से पहले दिन सिंगापुर या दुबई के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने की संभावना हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। बताया गया कि लाइसेंस मिलने के बाद एजेंसी रूट पर निर्णय करेगी। बैठक में एएआई के जीएम राजेश सिंह, ईआईएल के सीजीएम योगेश गौतम, यापल की सीओओ किरण जैन, नायल के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Noida News:

नोएडा शहर के सारे समाचार,  01 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “गौतमबुद्धनगर में जल्द शुरू होंगे छह आवासीय प्रोजेक्ट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यूपी रेरा ने सितंबर में 37 नए प्रोजेक्टों का पंजीकरण किया है, जो एक माह में अब तक सबसे अधिक हैं। प्रदेश के इन 37 प्रोजेक्टों में 7,198 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इनमें करीब 11,281 आवासीय और कॉमर्शियल यूनिट का निर्माण होगा। इन प्रोजेक्टों में से गौतमबुद्धनगर के 6 प्रोजेक्ट शामिल हैं। इनमें करोड़ों के निवेश से 3000 से अधिक यूनिट का निर्माण होगा। इससे पहले सितंबर, 2022 में 36 प्रोजेक्टों का पंजीकरण हुआ था। यूपी रेरा के अफसरों ने बताया कि सितंबर में 27 आवासीय, 7 व्यावसायिक और 3 मिश्रित श्रेणी के प्रोजेक्टों का पंजीकरण किया गया है। बिल्डरों के साथ आवासीय विकास प्राधिकरण के भी प्रोजेक्ट हैं। सबसे अधिक गाजियाबाद और लखनऊ के 7-7 प्रोजेक्ट हैं, जबकि गौतमबुद्ध नगर के 6, मथुरा के 4, झांसी व प्रयागराज के 3-3, मेरठ व आगरा 2-2 और बिजनौर, गोरखपुर व मुरादाबाद के 1-1 प्रोजेक्ट शामिल हैं। अफसरों ने बताया कि सभी 37 प्रोजेक्ट कुल 5,93,041 वर्ग मीटर जमीन पर बनेंगे। यहां बिल्डर व प्राधिकरण मिलकर करीब 7,198 करोड़ का निवेश करेंगे। गौतमबुद्ध नगर में भी बिल्डरों ने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। लंबे समय बाद जिले बड़ी संख्या में नए प्रोजेक्ट शुरू होंगे।

Hindi Today  News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: अमर उजाला ने 02 अक्‍टूबर 2024 के अंक में प्रमुख समाचार “नोएडा में गांधी की मात्र एक ही प्रतिमा”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि शहर में महात्मा गांधी की एकमात्र प्रतिमा है। वह भी हाल के दिनों में बनी है। शहर में उनकी मात्र एक ही प्रतिमा का होना उनके विचारों और मूल्यों को युवाओं और समाज में प्रतीकात्मक रूप से प्रसारित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम छूटना है। खास बात यह कि महात्मा गांधी की सैकड़ों प्रतिमा बनाकर दूसरे देशों में लगवा चुके प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार भी इसी शहर में रहते हैं। देश के कई हिस्सों में महात्मा गांधी की प्रतिमाएं हैं, जो राष्ट्रीय एकता, अखंडता और शांति का प्रतीक मानी जाती हैं। नोएडा जैसे प्रमुख शहर में इसका अभाव राष्ट्रीय धरोहर के महत्व को समझने और उसे संजोने में कमी जैसा लगता है। नोएडा में गांधी की प्रतिमा प्रेरणा और सीख का प्रतीक : नोएडा में स्थित महात्मा गांधी की 20 फीट ऊंची प्रतिमा, जो प्लास्टिक के कचरे से बनी है, गांधी जी के आदर्शों और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। इसके अलावा कचरे से बना चरखा है। वहीं, एक पार्क में महात्मा गांधी की कचरे से बनी कलाकृति है, जो फोटो फ्रेम की शक्ल में है।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

समाचार दैनिक जागरण से

Noida News: दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 02 अक्‍टूबर 2024 का प्रमुख समाचार “बुकिंग के साथ ही खरीदारों को मिलेगा फ्लैट का मालिकाना हक” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में फ्लैट खरीदने वालों को अब रजिस्ट्री के लिए वर्षों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फ्लैट की बुकिंग के समय ही रजिस्ट्री हो जाएगी। शासन के निर्देश पर प्राधिकरण नए नियम का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। बोर्ड में पास होने पर यह नियम लागू हो जाएगा। इससे खरीदारों को बहुत लाभ मिलेगा। रजिस्ट्री न होने पर खरीदारों को हो रही समस्या को लेकर वर्षों से दैनिक जागरण समाचारीय अभियान चला रहा है। अब शासन स्तर पर नियमों में बदलाव होने जा रहा है। लोगों ने दैनिक जागरण का आभार प्रगट किया है।

परियोजनाओं में अधिक मुनाफा कमाने के लिए बिल्डर एक-एक फ्लैट को कई-कई बार बेचते हैं। इसका ट्रांसफर चार्ज न तो बिल्डर प्राधिकरण में जमा कराता है और न ही निबंधन विभाग में फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए स्टांप शुल्क ही चुकाया जा रहा है। नियमानुसार यदि बिल्डर फ्लैट को ट्रांसफर करेगा तो उसको त्रिपक्षीय समझौता का पालन करना होता है, लेकिन बिल्डर लंबे समय से नोएडा में मनमानी कर रहे हैं। इस कार्य से बिल्डरों ने शासन व प्राधिकरण को बहुत राजस्व क्षति पहुंचाई है। अब शासन के निर्देश पर इस गतिविधि पर स्थायी रूप से अंकुश लगाने की नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। इसका प्रस्ताव ग्रुप हाउसिंग विभाग में तैयार किया जा रहा है। इसमें बिल्डरों को फ्लैट बुकिंग के साथ ही खरीदारों की निबंधन विभाग से स्टांप पंप शुल्क खरीदकर रजिस्ट्री करानी होगी। इसकी कापी प्राधिकरण कार्यालय में जमा करानी होगी। इससे प्राधिकरण कार्यालय पर फ्लैट खरीदारों का सटीक डाटा उपलब्ध हो सकेगा। इससे सरकार को बिकने वाले फ्लैट पर मिलने वाला राजस्व हासिल होगा। प्राधिकरण को भी फ्लैट ट्रांसफर होने पर शुल्क मिल सकेगा।

नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने बताया कि नए नियम के तहत कोई भी फ्लैट खरीदार बिल्डर के यहां पर अपना आशियाना बुक कराता है। बुकिंग के समय 10 प्रतिशत राशि देने पर बिल्डर को उसके पक्ष में एग्रीमेंट टू सेल कराना होगा। इस प्रापर्टी की वैल्यू के अनुसार पांच से छह प्रतिशत स्टांप शुल्क देते ही रजिस्टर कराना होगा। निर्माण पूरा होने के बाद कब्ज देते समय 100 रुपये के स्टांप पेपर पर पजेशन डीड रजिस्टर कराया जा सकता है। चूंकि नोएडा में बिल्डर परियोजनाओं में त्रिपक्षीय रजिस्ट्री होती है। यहां जितनी बार भी फ्लैट बिकेगा, प्राधिकरण को ट्रांसफर चार्ज देना होगा। तकनीकी रूप से इसे ट्रांसफर आफ मेमोरेंडम (टीएम) कहते हैं। नया नियम लागू होने के बाद बिल्डर की चालाकी नहीं चलेगी।

नए नियम के तहत बिल्डर को एग्रीमेंट टू सेल करने के साथ ही खरीदार की रजिस्ट्री कराकर उनको मालिकाना हक देना होगा। इससे बिल्डर परियोजनाओं में समय से फ्लैट मिलने की संभावनाएं प्रबल हो जाएगी। इस प्रक्रिया के लिए प्राधिकरण में प्रस्ताव तैयार करने का काम शुरू हो गया है, चूंकि शासन की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें यह प्रस्ताव तैयार करने की बात कही गई है। इसे बोर्ड में लाकर अनुमोदित कराया जाएगा, उसके बाद प्राधिकरण में लागू कर दिया जाएगा।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida News: दैनिक जागरण के 02 अक्‍टूबर 2024 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “एमडीपी बना तालाब, विकास के डूब गए दावे” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि मेडिकल डिवाइस पार्क (एमडीपी) के हालत को देखकर शायद ही कोई विश्वास कर सके कि यमुना प्राधिकरण ने इसके विकास पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। सेक्टर 28 में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में जलभराव हो गया है। आवंटियों को भूखंड पर निर्माण शुरू कराने के लिए पानी की निकासी होने तक इंतजार करना होगा।

यमुना प्राधिकरण की सेक्टर 28 में कई अहम परियोजनाएं हैं। सेमीकंडक्टर पार्क से लेकर मेडिकल डिवाइस पार्क, साफ्टवेयर पार्क, डाटा सेंटर के लिए सेक्टर में भूखंड आवंटित हुए हैं। यमुना प्राधिकरण ने भूखंडों के आवंटन के बाद सेक्टर के विकास पर करोड़ खर्च कर दिए हैं, लेकिन प्राधिकरण का परियोजना विभाग का काम पूरी तरह से हवा हवाई है। जल निकासी के लिए बनी नालियों का लेबल तक का ध्यान नहीं रखा गया है। भूखंड में वर्षा के कारण जलभराव है, नालियों के जरिये जल निकासी नहीं हो रही है। सेक्टर तालाब में बदल चुके हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क केंद्र सरकार की परियोजना है। इसके लिए केंद्र सरकार ने यमुना प्राधिकरण को 100 करोड़ रुपये का अनुदान किया है। 350 एकड़ में विकसित हो रहे पार्क में आवंटियों ने भूखंड पर निर्माण भी शुरू कर दिया है। प्रशासनिक भवन व कामन टूलिंग रूम बनकर तैयार है।

यमुना प्राधिकरण पार्क में 74 भूखंडों का आवंटन कर चुका है। बड़ी इकाइयों को भूखंड आवंटन की तैयारी है, लेकिन ढांचागत विकास की स्थिति बेहद खराब है प्राधिकरण के ठेकेदारों ने सड़क का निर्माण कर दिया है। लेकिन सड़क और सेक्टर में नियोजित नियोजित भूखंडों के लेबल में काफी अंतर है। खनन माफिया सेक्टर से मिट्टी बेचकर करोड़ों रुपये बनाकर चलते बने, आवंटियों के हाथ आए हैं तो तालाब बने भूखंड। इसी सेक्टर में प्राधिकरण सेमीकंडक्टर इकाइयों के लिए भूखंड आवंटित करने को कंपनियों को सैद्धांतिक सहमति पत्र जारी कर चुका है। डाटा पार्क और साफ्टवेयर पार्क के लिए भी भूखंड नियोजित किए हैं।

Noida News:

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

Noida Today News: दैनिक जागरण के 02 अक्‍टूबर के अंक में “17 राज्यों से मिलीं 133 शिकायतें, एक हजार लोगों से छह करोड़ ठगे” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि वर्क वीजा पर कनाडा व सर्बिया में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले काल सेंटर के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में अब तक 17 राज्यों से 133 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। इस साल 1.52 करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आई है। पुलिस का अनुमान है मार्च 2022 से अब तक करीब एक हजार लोगों से लगभग छह करोड़ रुपये की ठगी हो चुकी है। पुलिस दो साल का बैंकिंग डाटा खंगालने में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक केरल, श्रीनगर, तमिलनाडु के पीड़ितों की शिकायत मिलने पर पुलिस को फर्जीवाड़े का पता चला था। सितंबर की शुरुआत में पुलिस ने ई ब्लाक में  वर्क वीजा पर कनाडा व सर्बिया में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले काल सेंटर के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में अब तक 17 राज्यों से 133 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। इस साल 1.52 करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आई है। पुलिस का अनुमान है मार्च 2022 से अब तक करीब एक हजार लोगों से लगभग छह करोड़ रुपये की ठगी हो चुकी है। पुलिस दो साल का बैंकिंग डाटा खंगालने में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक केरल, श्रीनगर, तमिलनाडु के पीड़ितों की शिकायत मिलने पर पुलिस को फर्जीवाड़े का पता चला था। सितंबर की शुरुआत में पुलिस ने ई ब्लाक में चल रही बियोंड स्पार्क ओवरसीज नाम की कंपनी का भंडाफोड़ किया था और डायरेक्टर दंपति समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान ठगी के शिकार पीड़ित लगातार संपर्क कर रहे हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं। इस मामले में अब तक 133 शिकायतें थाना पुलिस को मिली हैं। इनमें 71 शिकायतें आनलाइन व 62 शिकायतें तहरीर के माध्यम से मिली हैं। सभी शिकायतों को विवेचना में शामिल किया गया है। आईटी एक्ट, धोखाधड़ी, जबरन वसूली व विश्वासघात की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है। इस तरह करते हैं ठगीः ठग फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि से विदेश जाने के इच्छुक लोगों की डिटेल निकालते हैं। कंपनी की सेल्स टीम से काल कराकर कनाडा में अपने रिश्तेदार के रायल इंडियन सुपरमार्केट एंड किचन नाम के माल में स्टोर कोपर, स्टोर सुपरवाईजर, एडमिन आदि पदों पर नौकरी दिलवाने का झांसा देते थे। प्रतिमाह 1.5 से दो लाख रुपये सैलरी की बात कहकर आवेदन कराते थे।

Noida News:

नोएडा में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ों का दौर जारी, फिर दिखा खाकी वर्दी का कमाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।