Tuesday, 19 November 2024

Atiq Ahmed Case : NCR में कहां जब्त होगी अतीक की बेनामी संपत्ति

Atiq Ahmed Case : ग्रेटर नोएडा। प्रयागराज पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद…

Atiq Ahmed Case : NCR में कहां जब्त होगी अतीक की बेनामी संपत्ति

Atiq Ahmed Case : ग्रेटर नोएडा। प्रयागराज पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद उसकी एनसीआर में बनामी संपत्ति जब्त हो सकती है। अतीक की एनसीआर के कई इलाकों मेंं बेनामी संपत्ति बताई जाती है। जिसकी जांच चल रही है।

Atiq Ahmed Case

ग्रेटर नोएडा में है मकान

राजू पाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में हत्या के बाद माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आया था। इसके बाद पुलिस द्वारा की गई जांच में अतीक अहमद का एक मकान गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में भी पता चला था। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर-36 में 90 मीटर के बने इस मकान का अलॉटमेंट वर्ष-1994 में हुआ था। उमेश पाल की हत्या में शामिल अतीत के बेटे असद की खोज में प्रयागराज पुलिस ने इस मकान में भी छापेमारी की थी।

अतीक के बेटे ने मकान में रहकर की थी पढ़ाई

पुलिस की जांच में पता चला था कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में बने इस मकान में अतीक के बेटे असद ने रहकर ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में पढ़ाई की थी। असद उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी था और उस पर 5 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था। असद को एसटीएफ ने झांसी में एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।

प्राधिकरण कर रहा है जांच

ग्रेटर नोएडा में माफिया अतीक की संपत्ति का पता लगने के बाद प्राधिकरण भी इसकी जांच कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक अब अतीक अहमद की मौत के बाद प्राधिकरण इस 90 मीटर के मकान को जब्त भी कर सकती है।

अतीक ने बनाई थी कई फर्जी कंपनियां

पुलिस की जांच में अतीक अहमद की कई सेल कंपनियों के फर्जी एड्रेस पर रजिस्र्ड होने का पता चला था। अतीक दिल्ली में रेलवे टेंडर से लेकर तमाम सरकारी टेंडर लेता था जो वह अपने गुर्गों के नाम पर चलाता था।

Atiq murder case माफिया भाइयों की मौत के बाद जेल में नहीं बंटा अखबार, जानें क्या है सबसे बड़ा सवाल?

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post