Tuesday, 26 November 2024

Bageshwar Dham : ग्रेटर नोएडा में कब लगेगा बाबा का दिव्य दरबार ? इस काम को करते ही दरबार में लगेगी अर्जी

Bageshwar Dham Divya Darbar : ग्रेटर नोएडा जैतपुर गोल चक्कर के पास बागेश्वर धाम के पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा…

Bageshwar Dham : ग्रेटर नोएडा में कब लगेगा बाबा का दिव्य दरबार ? इस काम को करते ही दरबार में लगेगी अर्जी

Bageshwar Dham Divya Darbar : ग्रेटर नोएडा जैतपुर गोल चक्कर के पास बागेश्वर धाम के पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भागवत कथा की जा रही है। अपनी पर्चियों के लिए जाने जाने वाले बाबा कल यानि 12 जुलाई को अपना दिव्य दरबार लगाएंगे। दिव्य दरबार में बाबा द्वारा भक्तों की पर्ची खोली जाएंगी। कुछ लोगों के संकट हरे जाएंगे तो कुछ की ठठरी लगा दी जाएगी। ग्रेटर नोएडा में लगने वाले दिव्य दरबार में अब तक का रिकॉर्ड टूटने वाला है। यह दरबार ऐतिहासिक दरबार होगा। जिसमें अब तक के सबसे अधिक भक्तजन शामिल होंगे।

Bageshwar Dham Divya Darbar

इस काम को करने से लग जाती है बाबा के दरबार में अर्जी

दरअसल, दिव्य दरबार में बाबा द्वारा अपने भक्तजनों की अर्जी स्वीकार की जाएगी। बाबा की अर्जी लगाने के लिए एक लाल कपड़े में नारियल और 5 लोंग रखकर बांध दे। जिसके बाद नारियल को दोनों हाथों में लेकर 3 बार अपनी मनोकामना बोलकर अपने घर के मंदिर या फिर किसी भी अन्य हनुमान जी के मंदिर में रख आए और राम नाम का जाप करें। अगर बालाजी महाराज को स्वीकार हुआ तो आपको रात्रि में सपने में लगातार बंदर दिखाई देंगे।

इन लोगों की बांधी जाती है ठठरी

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दिव्य दरबार के कारण ही देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। कुछ लोग इसे pre-planned कहते हैं तो कुछ लोग बाबा का चमत्कार। वहीं बाबा द्वारा ढोंग और दिखावा कहने वाले लोगों की ठठरी बांध दी जाती है। कल के दिव्य दरबार के दौरान अब तक भारत में हुई कथाओं में सबसे ज्यादा भक्तों के सम्मिलित होने की संभावना जताई जा रही हैं। Bageshwar Dham

Baba Bageshwar : बाबा बागेश्वर के बिगड़े बोल, अपने भक्तों के लिए बोल दी ये बड़ी बात

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post