Friday, 29 March 2024

26.58 करोड़ से ग्रेटर नोएडा में होगा विकास कार्य

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए तथा विभिन्न वर्क सर्किल में विकास कार्यों…

26.58 करोड़ से ग्रेटर नोएडा में होगा विकास कार्य

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए तथा विभिन्न वर्क सर्किल में विकास कार्यों को पूरा करने के लिए प्राधिकरण ने लगभग 26.58 करोड़ की निविदाएं जारी की हैं। इस काम को दो माह के अंदर प्रारंभ कर दिया जाएगा।

प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि वर्क सर्किल-1 में ग्राम चिपियाना बुजुर्ग में इंटरलॉकिंग टाईल्स एवं ड्रेन का कार्य, मिलक लच्छी में पोन्ड के साथ आरसीसी ड्रेन, ग्राम रोजा याकूबपुर में इंटर लॉकिंग टाईल्स तथा बारातघर की मरम्मत, ग्राम मिल्क लच्छी, रोजा जलालपुर, अच्छेजा एवं छपरौला व चिपियाना बुजुर्ग में पोन्ड इनलेट पर आरसीसी सेडीमेंटेशन चैंबरों का निर्माण, हैबतपुर के 10 फीसदी आबादी भूखंडों के अवशेष विकास कार्य, लुक्सर में 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों का विद्युतीकरण, ग्राम सादुल्लापुर में सीसी रोड (संदीप टेंट हाउस से देवीराम शर्मा मकान तक) को ऊंचा उठाना, धूम मानिकपुर में सीसी रोड की मरम्मत, अल्फा-1 में 18 मीटर चौड़ी सडक के साथ-साथ आरसीसी ड्रेन का निर्माण, ग्राम रिठौरी में 60 प्रतिशत आबादी भूखंडों का शेष विकास कार्य, स्मार्ट विलेज अमीनाबाद उर्फ नियाना का विकास कार्य, ग्राम लुक्सर में 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों के विद्युतीकरण का कार्य शामिल है।

Related Post