Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट के सैनी गांव में पड़ोसी ने अपने बेटों के साथ मिलकर एक युवक के घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। परिवार के लोगों ने किसी तरह युवक को बचाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी पिता और उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Greater Noida
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सैनी गांव में रोहित कुमार परिवार के साथ रहता है। रोहित का आरोप है कि दो दिन पहले वह अपने घर पर मौजूद था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले अजीत ने अपने दो बेटे हृदेश और ओमकार के साथ मिलकर घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की।
आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। परिवार के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। इकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी पवन कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी अजीत और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Noida (NCR) दो रईसज़ादों के रेस के शौक ने ली गरीब युवती की जान, घटना स्थल पर मौजूद रेंज रोवर कार बनी पहेली
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।