Tuesday, 28 January 2025

ग्रेटर नोएडा में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, अवैध निर्माण किया ध्वस्त

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अतिक्रमण करके बनाए जा रहे अवैध निर्माण को बाबा…

ग्रेटर नोएडा में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, अवैध निर्माण किया ध्वस्त

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अतिक्रमण करके बनाए जा रहे अवैध निर्माण को बाबा के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया है। इस जमीन पर बड़े पैमाने पर भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण करके प्लाटिंग की गई थी, जिन पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा था। चेतना मंच ने ही सुनपुरा गांव में अधिसूचित जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा किए गए कब्जे के समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने करीब 8200 वर्ग मीटर जमीन मुक्त करा लिया। जमीन की कीमत करीब 16.40 करोड़ रुपये आंकी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि गांव सुनपुरा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है। कुछ कालोनाइजर गांव के खसरा नंबर 398, 399 व 444 की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे। यहां पर एक दर्जन विला का निर्माण चल रहा था।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम के नेतृत्व में प्रबंधक एसपी सिंह और रामकुमार और सहायक प्रबंधक राजेश कुमार निम की टीम थाना इकोटेक-3 की पुलिस के साथ बृहस्पतिवार की सुबह मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ढहा दिया।

टीम ने करीब 8200 वर्ग मीटर जमीन मुक्त करा लिया है। 6 जेसीबी और 3 डंफर का इस्तेमाल कर यह कार्रवाई की गई। ओएसडी ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होेंने हर वर्क सर्किल को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

200 साल पुराने पेड़ ने रोका ग्रामीणों का रोका, फिर भी ग्रामीण कर रहे देखभाल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post