Tuesday, 26 November 2024

Greater Noida News : सांसद शिवदासन ने किया किसानों का समर्थन,कहा- अमीरों के लिए काम करती है यह सरकार

  Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ सैकड़ों पीड़ित किसानों ने प्राधिकरण के गेट पर महापड़ाव डाला…

Greater Noida News : सांसद शिवदासन ने किया किसानों का समर्थन,कहा- अमीरों के लिए काम करती है यह सरकार

 

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ सैकड़ों पीड़ित किसानों ने प्राधिकरण के गेट पर महापड़ाव डाला हुआ है। पीड़ित किसानों का लगातार 22 दिन से धरना प्रदर्शन जारी है। आज राज्यसभा सांसद एवं संयुक्त सचिव ऑल इंडिया खेत मजदूर यूनियन डॉक्टर शिवदासन ने किसान सभा के धरना स्थल पर आकर किसानों को अपना समर्थन दिया। धरने की अध्यक्षता बाबा रतिराम घोड़ी ने की।  धरना प्रदर्शन का संचालन संदीप भाटी ने किया।

अमीरों के लिए काम करता है प्राधिकरण : डॉक्टर शिवदासन

Greater Noida News  राज्यसभा सांसद शिवदासन में धरना स्थल पर आकर किसानों की हौसला अफजाई की किसानों के मुद्दे को राज्यसभा में उठाने का वायदा किया एवं संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार अमीरों की सरकार है। प्राधिकरण अमीरों के लिए काम करता है। प्राधिकरण का काम किसानों की जमीनों को कौड़ियों के दाम लूटकर अमीरों को आवंटित करने का है। आप लोगों का प्रदर्शन किसानों मजदूरों का प्रदर्शन है। हम इस प्रदर्शन को अपना समर्थन जाहिर करते हैं और मांग करते हैं कि आपकी सभी मांगों को तुरंत पूरा किया जाए। हमारी खेत मजदूर यूनियन आपके साथ है।

इस बार दोगुनी संख्या में प्राधिकरण का करेंगे घेराव

Greater Noida News  किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपनी सभी मांगों को पूरा कराए बिना यहां से जाने वाले नहीं हैं। आगे के कार्यक्रम के बारे में कहा,  हमारी शाम को 5:00 बजे सभी कमेटियों की बैठक है। जिसमें आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा धरने की शुरुआत आर पार की लड़ाई के मूड से की गई है। किसान सभा के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने ऐलान किया कि हम सब एक हैं। 15 मई को जो हजारों की संख्या में लोग आए थे अबकी बार इससे कई गुना संख्या में प्राधिकरण को घेरा जाएगा और चेतावनी दी कि प्राधिकरण किसानों के 10% आबादी प्लॉट सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा आबादियों की लीज बैक साढे 17% आवासीय प्लाट कोटा भूमिहीनों का 40 वर्ग मीटर का प्लाट 120 वर्ग मीटर का न्यूनतम साइज प्लाट एवं रोजगार नीति को लागू करें ।पीड़ित किसानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को राजीव नगर, निशांत रावल, प्रधान तेजपाल सिंह, मनोज प्रधान, सुरेंद्र भाटी और पप्पी अमित भाटी, ज्ञान त्यागी, पवन त्यागी, प्रवीण त्यागी, अजय प्रधान, रमेश भाटी, बाबा रामचंद्र निरंकार, प्रधान सतीश यादव, हिरदेश शर्मा ने संबोधित किया। सैकड़ों की संख्या में किसान रात दिन के धरना प्रदर्शन पर जमे हुए हैं-

अमन भाटी

Special Story : राजस्थान में अपनी ‘दो कमजारियों’ से कैसे निपटेगी कांग्रेस

Related Post